Tabu And Akshay kumar In Bhoot Bangla
Tabu And Akshay kumar In Bhoot Bangla

Overview: 25 साल बाद साथ दिखेगी तब्बू और अक्षय कुमार की जोड़ी

तब्बू ने 25 साल बाद अक्षय कुमार के साथ भूत बंगला में काम करने अनुभव को बेहद खास बताया है। उनका कहना है कि अक्षय का ह्यूमर और एनर्जी पहले जैसी ही है, जो सेट पर सबको जोड़े रखती है। रोमांच और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म दर्शकों के लिए एक ताज़ा, मजेदार और नॉस्टैल्जिक अनुभव लेकर आ सकती है।

Tabu and Akshay Kumar In Bhoot Bangla: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा तब्बू एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। फिल्म भूत बंगला को लेकर दोनों सितारे चर्चा में हैं, और लंबे इंतज़ार के बाद तब्बू ने इस कोलैबोरेशन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अक्षय के साथ सेट पर काम करते ही पुरानी यादें ताज़ा हो गईं—क्योंकि उनका ह्यूमर, टाइमिंग और एनर्जी आज भी बिल्कुल पहले जैसी ही है। 25 साल बाद दोनों का साथ आना फैंस के लिए बड़े सरप्राइज़ से कम नहीं माना जा रहा।

25 साल बाद फिर साथ आई सुपरहिट जोड़ी

तब्बू और अक्षय कुमार ने शुरुआत में कई फिल्मों में साथ काम किया था। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया। सालों बाद फिर से एक ही फ्रेम में नजर आने वाली यह जोड़ी पुरानी यादों के साथ नई उम्मीदें भी लेकर आ रही है। फैंस इस रीयूनियन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

तब्बू का दिल जीतने वाला बयान

एक इंटरव्यू में तब्बू ने कहा कि जैसे ही उन्होंने अक्षय के साथ पहला सीन शूट किया, उन्हें लगा कि कुछ बदला ही नहीं। उन्होंने खुलकर बताया कि अक्षय की पॉज़िटिव एनर्जी, मज़ेदार बातों और सेट पर उनका दोस्ताना व्यवहार अब भी वैसा ही है। तब्बू के अनुसार, “वह वही पुराने वाले अक्षय हैं—जिनके साथ काम करना हमेशा आसान और मज़ेदार होता है।”

‘भूत बंगला’ का दिलचस्प प्लॉट और माहौल

फिल्म का टाइटल भले ही हॉरर-कॉमेडी का आभास देता है, लेकिन इसमें रोमांच, मज़ाकिया हालात और रहस्य का अनोखा मिश्रण है। कहानी एक ऐसे परिवार के आसपास घूमती है जो एक पुराने हवेली जैसे बंगले में अजीबोगरीब घटनाओं का सामना करता है। अक्षय की कॉमेडी टाइमिंग और तब्बू की मजबूत स्क्रीन प्रेज़ेंस इस फिल्म को और भी खास बनाने वाली हैं।

सेट पर मस्ती और पुरानी दोस्ती का एहसास

फिल्म के सेट से जुड़ी चर्चाएं बता रही हैं कि दोनों सितारों ने शूटिंग के दौरान खूब मज़ाक-मस्ती की। टीम के सदस्यों के अनुसार अक्षय और तब्बू के बीच का पुराना कम्फर्ट और समझ आज भी उतनी ही गहरी है। उनकी बातचीत, मजाक और सहजता ने काम के माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया।

अक्षय कुमार की भरपूर ऊर्जा पर तब्बू की तारीफ

तब्बू ने यह भी कहा कि अक्षय की एनर्जी उन्हें हमेशा चकित करती रही है। उनका कहना है कि अक्षय अपनी फिटनेस, टाइम मैनेजमेंट और डेडिकेशन के कारण आज भी नए अभिनेताओं को टक्कर दे सकते हैं। वह मानती हैं कि अक्षय के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव है, क्योंकि वे हर दिन कुछ नया और पॉज़िटिव लेकर आते हैं।

फिल्म को लेकर दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता

जैसे ही 25 साल बाद अक्षय–तब्बू की जोड़ी वापस आने की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह बढ़ गया। दर्शक मानते हैं कि भूत बंगला मनोरंजन, थ्रिल और कॉमेडी का परफेक्ट मिश्रण साबित हो सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स भी इस फिल्म को साल की पोटेंशियल ब्लॉकबस्टर मान रहे हैं।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...