अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ में हुई इस एक्टर की एंट्री, जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया सरप्राइज
इन दिनों लगातार प्रियदर्शन की मच अवेटेड फिल्म 'भूत बंगला' लाइमलाइट में बनी हुई है। ये फिल्म अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ प्रियदर्शन की प्रतिष्ठित तिकड़ी की वापसी का गवाह बनेगी। इस फिल्म में एक्टर-डारेक्टर की ये जोड़ी फिर से साथ काम कर रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार निभाने वाले हैं। फिल्म को लेकर रोजाना नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं।
Jisshu in Bhoot Bangla: इन दिनों लगातार प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘भूत बंगला‘ लाइमलाइट में बनी हुई है। ये फिल्म अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ प्रियदर्शन की प्रतिष्ठित तिकड़ी की वापसी का गवाह बनेगी। इस फिल्म में एक्टर-डारेक्टर की ये जोड़ी फिर से साथ काम कर रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार निभाने वाले हैं। फिल्म को लेकर रोजाना नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इसी बीच पता चला है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में एक नए एक्टर की एंट्री हो गई है। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि जिशु सेनगुप्ता हैं। इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
जिशु सेनगुप्ता की फिल्म में हुई एंट्री
बता दें, अक्षय कुमार की इस फिल्म में जिशु सेनगुप्ता की ऑफिशियल एंट्री हो चुकी है। उनके जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने इस बात का ऐलान भी कर दिया। उन्होंने इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए उनके 48वें जन्मदिन पर यह जानकारी दी है। फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए सेनगुप्ता का ‘भूत बंगला’ वेलकम किया। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “भूत बांग्ला में उनका जादू देखने के लिए एक्साइटेड हूं। यह एक रोमांचक सफर होने वाला है.” इस खबर के तुरंत बाद फैन्स ने कमेंटके जरिए अपनी-अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करनी शुरू कर दी। सेनगुप्ता को हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम करता देखना सभी के लिए मजेदार होने वाला है। प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही भूत बंगला अक्षय कुमार और तब्बू की 25 साल बाद मोस्ट अवेटेड वापसी है।
कौन हैं जिशु सेनगुप्ता?
जिशु सेनगुप्ता बंगाली फिल्मों के एक्टर हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में वह ओटीटी की दुनिया में भी अपनी धाक जमा चुके हैं। हाल ही उन्हें वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में देखा गया था। इसमें उनकी दमदार भूमिका की खूब तारीफ हुई। जिशु सेनगुप्ता ने कई हिंदी और साउथ की फिल्में भी की हैं। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वह अपना दबदबा दिखा चुके हैं। जिशु सेनगुप्ता ने 2004 में फिल्म ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला था।
फिल्म को लेकर क्या बोले प्रियदर्शन?
इस फिल्म की खास बात यह है कि इसके निर्देशन की कमान उन्हीं की सुपरहिट फिल्में जैसे हेरा फेरी, भूल भुलैया और गरम मसाला के डायरेक्टर प्रियदर्शन संभाल रहे हैं। इस फिल्म से 15 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की हिट एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी, जिसका इंतजार दर्शकों को लंबे वक्त से है। फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रियदर्शन ने पिछले साल कहा था, ‘यह हॉरर-कॉमेडी स्पेस में एक नया चरण होगा। भूत बंगला पौराणिक कथाओं और काले जादू पर आधारित है। यह हमारे वेदों और यहां तक कि महाभारत से प्रेरित है, लेकिन काला जादू प्रमुख विषय है। यह एक मजेदार फिल्म है।’ साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया था कि उनकी फिल्म की कहानी महमूद की इसी नाम की फिल्म से कोई समानता नहीं है।
फिल्म में धमाल मचाएंगे ये स्टार्स

दरअसल, जिशु सेनगुप्ता भूत बंगला में एक आइकॉनिक स्टारकास्ट के साथ नजर आएंगे, जिसमें तब्बू, राजपाल यादव, मिथिला पालकर और वामिका गब्बी जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो इस फिल्म को और भी ग्रैंड बना रहे हैं। प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही ये फिल्म शोभा कपूर और एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस कैप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर फारा शेख और वेदांत बाली हैं। इसकी कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने तैयार किया है। डायलॉग रोहन शंकर ने लिखे हैं।
