एयरपोर्ट पर सनी देओल और पैपराजी के बीच हुई गरमागरमी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सनी देओल पैपराजी की भीड़ और लगातार कैमरा फ्लैशेज़ से परेशान होकर भड़क उठे और पर नाराज़गी जताते हुए कहा—“बस करो अब…”। फैन्स इस रिएक्शन पर तरह–तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। देखें वीडियो और बताएं आप क्या सोचते हैं सनी देओल के इस रिएक्शन के बारे में!
