Overview: टीवी की इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने की 14 साल छोटे एक्टर से दूसरी शादी
टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम सारा खान ने 'बिग बॉस' और 'बिदाई' जैसे लोकप्रिय शोज से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। अब एक्ट्रेस अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी हैं।
Sara Khan Married with Krish Pathak: टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम सारा खान ने ‘बिग बॉस‘ और ‘बिदाई’ जैसे लोकप्रिय शोज से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। अब एक्ट्रेस अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी हैं। सारा ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली है। 6 अक्टूबर को सारा खान और उनके जीवनसाथी ने कानूनी तौर पर शादी के बंधन को मजबूत किया, जिसकी खूबसूरत झलकियां 8 अक्टूबर को सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं। तस्वीरों में उनके मैरिज सर्टिफिकेट की झलक भी दिखाई दी, जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
डेटिंग ऐप पर हुई थी दोनों की मुलाकात
सारा खान के दूल्हे का नाम है कृष पाठक, जो खुद एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। उनकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। करीब एक साल तक एक-दूसरे को जानने और डेट करने के बाद, उन्होंने अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया। सारा ने अपनी पोस्ट में अपने इस खास मिलन को जाहिर करते हुए लिखा, “दो आस्थाएं हैं, लेकिन स्क्रिप्ट एक है और बहुत सारा प्यार है।”
उन्होंने प्यार और संस्कृति के इस अनूठे मिश्रण पर जोर दिया और कहा कि अब हमेशा के लिए दो दिल, दो कल्चर एक हो गए हैं। इस कोर्ट मैरिज के दौरान सारा इतनी भावुक हो गईं कि पेपर साइन करते वक्त उनके रोंगटे खड़े हो गए। उनका कहना था कि साथ रहते हुए वह खुद को कृष की पत्नी मानती थीं, लेकिन कोर्ट मैरिज का अनुभव बिलकुल अलग था।
दिसंबर में होगी ग्रैंड वेडिंग
हालांकि कोर्ट मैरिज हो चुकी है, लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत है। सारा और कृष एक ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी में हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि 5 दिसंबर को उनकी शानदार शादी होगी, जिसमें निकाह और सात फेरे दोनों ही रस्में निभाई जाएंगी। सारा ने बताया कि चूंकि कृष की मां नैनीताल से हैं, इसलिए उनकी शादी में पहाड़ी शादी का रंग भी देखने को मिलेगा।
सुनील लहरी की बहू बनीं सारा
इस शादी से जुड़ी एक और दिलचस्प बात है कृष पाठक का पारिवारिक परिचय। कृष कोई और नहीं, बल्कि सुनील लहरी के बेटे हैं। वही सुनील लहरी जिन्होंने रामानंद सागर की एतिहासिक ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। कृष ‘पीओडब्ल्यू: बंदी युद्ध के’ जैसे शोज में काम कर चुके हैं।
पहली शादी से क्यों टूटा था रिश्ता?
सारा खान की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी 2010 में ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर एक्टर अली मर्चेंट से हुई थी, जो 2011 में टूट गई। सारा ने अपनी पहली शादी को ‘लीगल नहीं’ बताया था और अली पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया था। वहीं, कृष के माता-पिता यानी सुनील लहरी और उनकी दूसरी पत्नी भारती पाठक का रिश्ता भी कृष के बचपन में ही टूट गया था। कृष की परवरिश उनकी मां ने अकेले की, हालांकि उनका अपने पिता के साथ एक अच्छा रिश्ता है।
