Amitabh Bachchan celebrates his birthday with Javed Akhtar and Farhan Akhtar on Kaun Banega Crorepati 17
Amitabh Bachchan celebrates his birthday with Javed Akhtar and Farhan Akhtar on Kaun Banega Crorepati 17

Summary: अमिताभ बच्चन के 83वें जन्मदिन पर 'जंजीर' का डायलॉग सुन दर्शक हुए रोमांचित

अमिताभ बच्चन ने केबीसी के मंच पर अपना 83वां जन्मदिन खास अंदाज़ में मनाया। इस मौके पर उनके साथ मौजूद थे जावेद अख्तर और फरहान अख्तर। शो के दौरान बिग बी ने अपनी आइकॉनिक फिल्म 'जंजीर' का प्रसिद्ध डायलॉग भी दोहराया।

Amitabh Zanjeer Dialogue: भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह “कौन बनेगा करोड़पति” में दो खास मेहमानों, फरहान अख्तर और जावेद अख्तर के साथ इस मौके को सेलिब्रेट करते नजर आने वाले हैं। यह मुलाकात सिर्फ एक जन्मदिन का जश्न नहीं, बल्कि एक युग को फिर से याद करने का समय है। इस एपिसोड में वह अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म जंजीर का एक डायलॉग दोहराते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग रोमांचित हो जाते हैं/ 

सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है, जो अब तक टेलीकास्ट नहीं हुआ है लेकिन इसमें अमिताभ बच्चन के जन्मदिन का सेलिब्रेशन दिखाया गया है। इस एपिसोड में जावेद अख्तर अपने बेटे फरहान अख्तर के साथ गेस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन जावेद अख्तर और फरहान अख्तर के साथ केक काट रहे हैं, लेकिन जो दृश्य सबसे ज्यादा दिल को छू जाता है, वह है जब अमिताभ अपने प्रसिद्ध फिल्म ‘जंजीर’ का डायलॉग फिर से बोलते हैं, “जब तक बैठने को ना कहा जाए, खड़े रहो। ये पुलिस थाना है, तुम्हारे बाप का घर नहीं।” 

इस डायलॉग को जिस अंदाज में उन्होंने दोहराया, उसने न केवल दर्शकों को रोमांचित कर दिया, बल्कि जावेद अख्तर भी बेहद प्रभावित नजर आए। फरहान अख्तर ने भी तालियों से इस पल को सेलिब्रेट किया।

Amitabh Bachchan celebrates his birthday with Javed Akhtar and Farhan Akhtar
Amitabh Bachchan celebrates his birthday with Javed Akhtar and Farhan Akhtar

फिल्म ‘जंजीर’ साल 1973 में रिलीज हुई थी और इसने अमिताभ बच्चन के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस फिल्म को लिखा था सलीम और जावेद की जोड़ी ने, जिन्होंने उस दौर के रोमांटिक हीरो की जगह पर एक क्रोधित, समाज से लड़ने वाला युवा सामने रखा और जिसे बाद में ‘एंग्री यंग मैन’ की पहचान मिली।

जावेद अख्तर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘त्रिशूल’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों से सिनेमा को नई परिभाषा दी। और अब जब उनके बेटे फरहान अख्तर और अभिषेक बच्चन भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, तो यह मुलाकात केवल एक एपिसोड नहीं, बल्कि पीढ़ियों का संगम है।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ केवल एक क्विज शो नहीं, बल्कि भारत के हर कोने से जुड़ाव का जरिया है। इसके 17वें सीजन में ‘सुपर संदूक’ जैसी नई लाइफलाइन जोड़ी गई है, लेकिन इस बार शो को एक नई ऊंचाई तब मिली जब खुद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का जन्मदिन इतने खास मेहमानों के साथ मना। केबीसी का यह एपिसोड 10 अक्टूबर 2025 को रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा।

1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘जंजीर’ प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित और सलीम-जावेद (सलीम खान और जावेद अख्तर) की मशहूर जोड़ी द्वारा लिखित एक फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन, प्राण, अजीत खान, इफ़्तिखार, ओम प्रकाश और बिंदु ने एक्टिंग की थी। बच्चन के ‘एंग्री यंग मैन’ संस्करण को प्रस्तुत करती यह फिल्म एक ऐसे पुलिसवाले के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसकी ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है और उसने अपने माता-पिता की हत्या करने वालों को ढूंढने का फैसला किया है। रिलीज के बाद मिली अपार सफलता के बाद, सलीम-जावेद ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘त्रिशूल’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में काम किया।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...