Summary: अमिताभ बच्चन देंगे ‘120 बहादुर’ को अपनी आवाज़, गूंजेगी वीरता की गाथा
120 बहादुर’ 1962 के रेजांग ला युद्ध में भारतीय वीरों की कहानी है। फरहान अख्तर की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अपनी आवाज़ से शौर्य गाथा को जीवंत करेंगे।
Amitabh Bachchan in 120 Bahadur: कौन बनेगा करोड़पति के एक ख़ास एपिसोड में इतिहास रच गया जब फरहान अख्तर और उनके पिता जावेद अख्तर एक साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन की हॉट सीट पर। यह मुलाकात सिर्फ़ एक टेलीविज़न एपिसोड नहीं रही, बल्कि भारतीय सिनेमा के तीन दिग्गजों के बीच यादों और भावनाओं का संगम बन गई। शो के दौरान पुराने किस्सों की हंसी और दोस्ती के बीच एक ऐसा पल आया जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया। जब फरहान अख्तर ने बच्चन साहब से अपनी नई फिल्म ‘120 बहादुर’ के लिए एक ख़ास गुज़ारिश की।
फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ – रेजांग ला के शूरवीरों की कहानी
फिल्म ‘120 बहादुर’ 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है। यह वो ऐतिहासिक युद्ध था जिसमें भारतीय सेना की चार्ली कंपनी के 120 जवानों ने लगभग 3,000 चीनी सैनिकों से वीरतापूर्वक मुकाबला किया था।
फरहान अख्तर ने बच्चन से बातचीत के दौरान बताया कि यह फिल्म उन गुमनाम नायकों की शौर्य गाथा है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि फिल्म का शुरुआती दृश्य युद्ध के उस माहौल को दिखाएगा जहां भारत के वीर जवानों ने अकल्पनीय साहस दिखाया था।
अमिताभ बच्चन बनेंगे फिल्म के ‘वॉइस ऑफ वेलर’
बातचीत के बीच फरहान अख्तर ने बच्चन साहब से भावनाओं से भरा अनुरोध किया। उन्होंने कहा, “हमारी फिल्म की शुरुआत एक वॉइसओवर की आवाज़ से होती है जो रेजांग ला की घटना को बयान करता है। अगर आप वह आवाज़ दें, तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी।”
इस पर अमिताभ बच्चन मुस्कुराए और तुरंत हामी भर दी। उन्होंने कहा कि ऐसे साहसी सिपाहियों की कहानी का हिस्सा बनना अपने आप में सम्मान है। इस क्षण पर पूरा स्टूडियो तालियों से गूंज उठा। दर्शकों ने इसे “स्पिरिचुअल और पैट्रियोटिक वेक-अप कॉल” कहा।
निर्देशक राज़नीश ‘राज़ी’ घई की मेहनत और विज़न
फिल्म के निर्देशक राज़नीश ‘राज़ी’ घई ने बताया कि उन्होंने ‘120 बहादुर’ को रियलिज़्म और इमोशन के मेल से तैयार किया है। इसके एक्शन सीक्वेंस हॉलीवुड की ऑस्कर-विजेता फिल्म ‘All Quiet on the Western Front (2022)’ की टीम के साथ मिलकर बनाए गए हैं।
राज़ी कहते हैं, “मैं एक आर्मी फैमिली से हूं, इसलिए सेना की अनुशासन और समर्पण को करीब से समझता हूं। हमने हर डिटेल में यह सुनिश्चित किया है कि फिल्म में भारतीय सेना की असली भावना झलके।” उन्होंने बताया कि फिल्म में ज़्यादातर कलाकार नए हैं, लेकिन उनकी मेहनत और समर्पण ने कहानी में सच्चाई भर दी है।
पुरानी यादें फिर हुई ताजा
शो के दौरान जावेद अख्तर और अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने दिनों को याद किया जब दोनों ने मिलकर ‘शोले’, ‘डॉन’ और ‘जंजीर’ जैसी यादगार फिल्में दी थीं। फरहान ने बताया कि उनके पिता और बच्चन साहब की जोड़ी से उन्होंने सिनेमा की ईमानदारी और जुनून सीखा है।
फिल्म रिलीज़ की तारीख और उम्मीदें
‘120 बहादुर’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) के साथ अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। दर्शक अब इस फिल्म के ट्रेलर और अमिताभ बच्चन की गूंजती आवाज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
