Who is Tanya Mittal of Bigg Boss 19
Who is Tanya Mittal of Bigg Boss 19

Summery- तान्या का चिकन विवाद

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल का 'चिकन रोटी' क्लिप वायरल होने के बाद शाकाहारी होने के उनके दावों पर नेटिज़न्स ने कड़े सवाल उठाए।

Tanya Mittal Trolling: बिग बॉस 19 में हर रोज़ नए ड्रामे और विवाद सुर्खियां बटोरते हैं। इस सीजन में शुरुआत से ही चर्चा में रहने वाली तान्या मित्तल एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। कभी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और संपत्ति को लेकर किए गए दावों के कारण ट्रोल होने वाली तान्या इस बार खाने की पसंद को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक क्लिप वायरल हुआ है, जिसे देखकर दर्शकों ने उनके शाकाहारी होने के दावे पर सवाल उठा दिए हैं।

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या मित्तल अपने दोस्त और को-कंटेस्टेंट अमाल मलिक से बातचीत करती नजर आईं। डिनर के समय वह उनसे कहती दिखीं, “खाले चिकन रोटी, भूख लगी है। मैंने सुबह से नहीं खाया।” हालांकि इस बातचीत को अलग-अलग अंदाज़ में समझा जा सकता है, लेकिन क्लिप सोशल मीडिया पर छाते ही नेटिज़न्स ने तान्या पर शाकाहारी होने के दावे में झूठ बोलने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। यह वही तान्या हैं, जिन्होंने शो की शुरुआत में कहा था कि वह अंडे और मांस खाने वालों के बर्तन तक नहीं छूतीं।

जैसे ही यह क्लिप वायरल हुआ, एक्स और इंस्टाग्राम पर तान्या के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूज़र ने लिखा, “ये सबकी प्लेट में झूठ खाती है, 24 घंटे देखो, चिकन-अंडा भी खाती है और झूठ बोलती है।” दूसरे ने कहा, “पूरा नकली इंसान है, जिम्मेदारियों से भाग रही है।” तीसरे ने व्यंग्य करते हुए लिखा, “इतना झूठ बोल चुकी है कि खुद को ही याद नहीं रहता।” चौथे यूज़र ने तो यहां तक कह दिया कि वह अपनी ही भ्रामक दुनिया में जी रही हैं।

यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस 19 के आहार को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। कुछ ही समय पहले नेटिज़न्स ने उनका एक पुराना इंस्टाग्राम पोस्ट खोज निकाला था जिसमें उन्होंने लखनवी बिरयानी खाने की इच्छा जताई थी। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वह सात्विक बिरयानी की तलाश कर रही थीं, लेकिन दर्शकों ने उनके इस स्पष्टीकरण को भी पाखंड माना। अब ‘चिकन रोटी’ क्लिप के साथ यह विवाद और गहरा हो गया है।

महाकुंभ उत्सव में अपनी मौजूदगी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर लोकप्रियता हासिल करने वाली तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में एंट्री के साथ ही खुद को एक आध्यात्मिक प्रभावक और लक्ज़री लाइफस्टाइल वाली शख्सियत के रूप में प्रस्तुत किया। शो में आने के बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी सलमान खान की तारीफें बटोरती हैं तो कभी दर्शकों के गुस्से का सामना करती हैं। उनके व्यक्तित्व का यही विरोधाभास उन्हें शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक बनाता है।

तान्या मित्तल का यह नया विवाद शो के गेमप्ले पर भी असर डाल रहा है। घर के कई सदस्य अब उनके दावों पर शक जताने लगे हैं और सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी सच्चाई पर चर्चा कर रहे हैं। शो के फैंस के लिए यह बहस और दिलचस्प हो गई है क्योंकि हर दिन कोई न कोई नया एंगल सामने आ रहा है। एक तरफ तान्या का मनोरंजक व्यक्तित्व दर्शकों को आकर्षित करता है तो दूसरी तरफ उनके विवाद उन्हें लगातार ट्रोलिंग का शिकार बना देते हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...