Abhishek Bachchan Trolls Shoaib Akhtar
Abhishek Bachchan Trolls Shoaib Akhtar

Overview:अभिषेक बच्चन का मजेदार तंज सोशल मीडिया पर छाया

अभिषेक बच्चन का शोएब अख्तर की टिप्पणी पर मजाकिया तंज न सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि आम दर्शकों को भी खूब पसंद आया। यह साबित करता है कि अभिषेक सिर्फ अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि स्पोर्ट्स को समझने वाले और हाज़िरजवाब इंसान भी हैं। उनका यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर फैंस को क्लीन बोल्ड कर गया।

Abhishek Bachchan Trolls Shoaib Akhtar: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा अपने हाज़िरजवाब अंदाज़ के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की एक टिप्पणी पर ऐसा मज़ाकिया जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। उनके इस कमेंट ने क्रिकेट फैन्स को खूब गुदगुदाया और फैंस ने तो उन्हें “क्लीन बोल्ड मास्टर” तक कह डाला।

शोएब अख्तर की वायरल टिप्पणी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में अपनी एक वीडियो में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की परफॉर्मेंस को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने कुछ बातों को लेकर टीम पर सवाल खड़े किए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी यह टिप्पणी वायरल हो गई।

अभिषेक बच्चन का हाज़िरजवाब कमेंट

अभिषेक बच्चन ने शोएब अख्तर की इसी टिप्पणी पर मज़ाकिया अंदाज़ में रिप्लाई किया। उनका जवाब इतना सटीक और हल्का-फुल्का था कि लोगों ने तुरंत इसे शेयर करना शुरू कर दिया। फैंस ने लिखा कि अभिषेक का यह जवाब ‘सिक्सर’ से कम नहीं था।

सोशल मीडिया पर मचा धमाल

जैसे ही अभिषेक का रिप्लाई सामने आया, ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया। कई यूज़र्स ने कहा कि “Ghoomer एक्टर” ने शोएब अख्तर को अपने शब्दों से ही क्लीन बोल्ड कर दिया।

फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएं

फैंस ने अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए कई मजेदार मीम्स और रिएक्शन पोस्ट किए। किसी ने लिखा – “यह शॉट विराट कोहली वाला था”, तो किसी ने कहा – “ये तो करारा जवाब है”।

अभिषेक बच्चन का स्पोर्ट्स कनेक्शन

गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन का खेलों से गहरा नाता है। वह कबड्डी टीम “जयपुर पिंक पैंथर्स” के मालिक हैं और अक्सर खेलों से जुड़ी चर्चाओं में हिस्सा लेते हैं। यही कारण है कि क्रिकेट के मुद्दे पर उनकी बातों को फैंस और भी दिलचस्पी से सुनते हैं।

बॉलीवुड से क्रिकेट तक चर्चा

अभिषेक का यह कमेंट सिर्फ क्रिकेट फैंस तक सीमित नहीं रहा। बॉलीवुड के कई सेलेब्स और उनके साथी कलाकारों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। इससे यह बातचीत एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स दोनों दुनिया में ट्रेंड करने लगी।

नेटिज़न्स ने दिया ‘क्लीन बोल्ड’ टैग

अंत में सोशल मीडिया यूज़र्स ने अभिषेक बच्चन के इस मज़ेदार कमेंट को “क्लीन बोल्ड” करार दिया। उनका कहना था कि ऐसे ह्यूमर और स्पोर्ट्समैनशिप से ही बातचीत रोचक बनती है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...