Thamma Trailer out
Thamma Trailer out

Summery- थामा ट्रेलर रिलीज

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज़, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी खतरनाक खलनायक, परेश रावल पिता के किरदार में नजर आएंगे।

Thamma Trailer: बॉलीवुड दर्शकों के लिए इस दिवाली एक खास तोहफा तैयार है। मैडॉक फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ का ट्रेलर बांद्रा फोर्ट में लॉन्च कर दिया है। इस मौके पर श्रद्धा कपूर ने न केवल फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया बल्कि ‘हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स’ का लोगो भी पेश किया, जिससे दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया। इस यूनिवर्स में पहले ही ‘स्त्री’, ‘मुंज्या’, ‘भेड़िया’ और ‘स्त्री 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का नाम शामिल है और अब  ‘थामा’  उसकी अगली कड़ी बनने जा रही है।

YouTube video

ट्रेलर में दिखाया गया है कि आलोक नाम का एक साधारण युवक, जिसे आयुष्मान खुराना निभा रहे हैं, अचानक अनजानी परिस्थितियों में एक पिशाच में बदल जाता है। यह बदलाव उसके लिए डर और रोमांच से भरा अनुभव है, लेकिन इसी दौरान उसकी मुलाक़ात होती है रश्मिका मंदाना से, जो उसकी मदद करती हैं, इस नई दुनिया में ढलने की। फिल्म में आयुष्मान का राजमा चावल प्रेम और उनका कॉमिक टच कहानी को हल्का-फुल्का और मज़ेदार बनाते हैं।

फिल्म का सबसे डरावना और दिलचस्प पहलू है नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का किरदार। वह ‘यक्षसन’ बने हैं, अंधेरे का बादशाह, जो एक बेताल है और हज़ार साल की सज़ा काटने के बाद फिर से इंसानों की दुनिया में लौट आया है। ट्रेलर में नवाज़ुद्दीन लंबे बालों, गहरी नज़रों और भयावह हंसी के साथ दिखाई देते हैं। उनका किरदार दर्शकों के लिए डर और रोमांच दोनों का अहसास कराता है।

इस फिल्म में पहली बार दर्शकों को आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। ट्रेलर से ही दोनों के बीच की केमिस्ट्री ताज़गी भरी लग रही है। रश्मिका का किरदार कहानी में न सिर्फ रोमांटिक एंगल जोड़ता है, बल्कि आयुष्मान के बदलते जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

फिल्म में आलोक के पिता का किरदार निभा रहे हैं परेश रावल। उनका रोल फिल्म को और भी रंगीन बना देता है। कॉमिक टाइमिंग और पारिवारिक संवाद दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। साथ ही, गीता अग्रवाल शर्मा उनकी मां के रूप में नज़र आएंगी, जिससे फिल्म का घरेलू माहौल और मज़ेदार बन जाता है।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ‘स्त्री’ की स्टार श्रद्धा कपूर की मौजूदगी ने माहौल को और खास बना दिया। उन्होंने दिनेश विजन के साथ ‘हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स’ का लोगो लॉन्च किया, जिससे साफ हो गया कि ‘थामा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक बड़े सिनेमाई विस्तार की तैयारी है।

‘थामा’ इस साल की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी मानी जा रही है। 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फैंस का मानना है कि यह फिल्म “स्त्री” से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। एक तरफ जहां आयुष्मान और रश्मिका की नई जोड़ी दर्शकों को लुभाएगी, वहीं नवाज़ुद्दीन का डार्क और मज़बूत किरदार कहानी को और रोमांचक बनाएगा।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...