Highest Grossing Telugu Film 2025
They Call Him OG Highest Grossing Telugu Film 2025

Overview:

साउथ पावर स्टार पवन कल्याण की फिल्म They Call Him OG ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमका कर दिया है। भारत में प्रीमियर डे पर 23 करोड रुपए और नॉर्थ अमेरिका में तीन मिलियन डॉलर कलेक्शन कर फिल्म 2025 की सबसे बड़ी तेलुगू हिट बन चुकी है।

They Call Him OG: साउथ पावर स्टार पवन कल्याण इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। वजह है उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘They Call Him OG’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार धमाका किया है। इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि जब पवन को सही किरदार और मजबूत टीम मिलती है तो उनका स्टारडम हर बार नया रिकॉर्ड बना देता है। भारत में रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने सिर्फ प्रीमियर शोज से 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, पहले दिन के केवल मॉर्निंग शोज से ही फिल्म ने 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया। आइए जानते हैं कैसे पवन कल्याण की यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी तेलुगु हिट बन चुकी है।

बॉक्स ऑफिस पर दिखा पावर स्टार का जादू

YouTube video

पवन कल्याण की फिल्म से पहले 2025 की सबसे बड़ी तेलुगु हिट वेटरन एक्टर वेंकटेश की ‘Sankranthi Vanthanam’ थी, जिसने अपने रन के दौरान 2.96 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कलेक्शन किया था। वहीं, कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुई तेजा सज्जा की फिल्म ‘Mirai’ ने 2.6 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करके टॉप स्पॉट हासिल करने की उम्मीद जगा दी थी। लेकिन पवन कल्याण की एंट्री ने पूरा खेल बदल दिया है। और हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘They Call Him OG’ ने सिर्फ प्रीमियर डे पर ही 3 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है।

पिछले रिकॉर्ड तोड़, फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में भी रचा इतिहास

बीते साल अमेरिका में तेलुगु भाषा 11वीं सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा बनी थी, जहां तेलुगु बोलने वालों की संख्या 10 लाख से ज्यादा है। ऐसे में पवन कल्याण की फिल्म ‘They Call Him OG’ की पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि नॉर्थ अमेरिका में भी इसने इतिहास रच दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रीमियर डे पर ही फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बन गई है।

बेहतरीन स्टारकास्ट और दमदार निर्देशन

‘They Call Him OG’ का निर्देशन सुजीत ने किया है। फिल्म की खासियत यह भी है कि इससे बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी ने तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया है। पवन और इमरान की यह नई जोड़ी बड़े पर्दे पर दर्शकों के लिए काफी फ्रेश और दमदार साबित हो रही है, जिसे लगातार फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...