RAJ Kapoor And Geeta Bali
RAJ Kapoor And Geeta Bali

Summary : राज कपूर को लगता था गीता बाली साथ काम करने लायक नहीं

किदार शर्मा ने गीता बाली को रेलवे ट्रैक के पास एक जर्जर घर में देखा और उन्हें अपनी फिल्म में 13,000 रुपए में साइन किया। बाद में गीता बाली सुपरहिट फिल्मों के लिए 50,000 से 60,000 रुपये तक लेने लगीं...

Raj Kapoor and Geeta Bali: मधुबाला, गीता बाली, माला सिन्हा और राज कपूर … इन सबको बड़ा मौका देने वाले निर्देशक थे किदार शर्मा। मुलाकात सीरीज के एक इंटरव्यू में किदार शर्मा ने याद किया कि कैसे उन्होंने फिल्म नीलकमल में राज कपूर को कास्ट किया। उन्होंने बताया कि उस समय जवान राज कपूर भटक गए थे और रेड लाइट एरिया की गलियों में चले गए थे। उनके पिता पृथ्वीराज कपूर परेशान हो चुके थे। ऐसे में किदार शर्मा ने राज को संभालने की जिम्मेदारी ली और उन्हें सही रास्ते पर लाकर स्टार बना दिया…वो भी एक जोरदार थप्पड़ मारकर।

इसके बाद राज कपूर का करियर उड़ान भर गया। उस दौर के कई अन्य सितारों की तरह, वो भी इतने महंगे हो गए कि किदार शर्मा उन्हें अपनी फिल्मों में ले ही नहीं सकते थे। इसी तरह का अनुभव उन्हें गीता बाली के साथ भी हुआ। किदार शर्मा ने गीता बाली को रेलवे ट्रैक के पास एक जर्जर घर में देखा और उन्हें अपनी फिल्म में 13,000 रुपए में साइन किया। बाद में गीता बाली सुपरहिट फिल्मों के लिए 50,000 से 60,000 रुपये तक लेने लगीं। लेकिन जब उनके करियर का ग्राफ नीचे गिरा और फिल्में चलनी बंद हो गईं, तो हालात ऐसे हो गए कि कोई उन्हें 6,000 रुपए में भी साइन करने को तैयार नहीं था।

तब गीता अपनी मां के साथ किदार शर्मा के पास आईं और काम मांगा। किदार शर्मा ने प्रसार भारती से बातचीत में बताया, “गीता जबरदस्त मेहनती स्टार थीं। मैंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया, लेकिन उसके जैसी कोई नहीं थी। जब वो स्टार बनीं, तो मुझे छोड़ दिया। मैं बहुत दुखी हुआ। लेकिन बाद में जब वो अपनी मां के साथ मेरे पास आईं और बोलीं कि हमने सब कुछ खो दिया है, हमें फिर से अपना लो… तो मेरा गुस्सा पिघल गया। पहले तो मैंने सोचा उन्हें भगा दूं, लेकिन बाद में लगा, मैंने भी उनके जैसी गलती की होती तो…। और सबसे बड़ी बात, उन्होंने अपनी गलती मान ली। इसलिए मैंने उन्हें बावरे नैन के लिए साइन कर लिया।”

लेकिन किदार शर्मा को पता था कि गीता अकेले फिल्म नहीं चला पाएंगी इसलिए वो राज कपूर के पास गए। उन्होंने राज से कहा कि मैं तुम्हें उतना नहीं दे सकता जितना बाकी लोग देते हैं। राज ने हामी भर दी। लेकिन जैसे ही उन्होंने सुना कि उनकी को-स्टार गीता बाली होंगी, वो चौंक गए और बोले, “सर, क्या बात कर रहे हो, कम से कम मेरे स्टैंडर्ड की लड़की लो।”

Shammi Kapoor And Geeta Bali
Shammi Kapoor And Geeta Bali

किदार शर्मा ने राज से कहा कि बस एक दिन गीता को मौका दो। राज ने शर्त रखी कि गीता कोई डायलॉग नहीं बोलेंगी। लेकिन जैसे ही शूटिंग शुरू हुई, गीता ने अपने अभिनय से राज कपूर को पूरी तरह चौंका दिया। किदार शर्मा ने हंसते हुए कहा –“राज की छुट्टी कर दी उस लड़की ने।”इसके बाद राज कपूर ने उनके साथ काम करने के लिए हामी भर दी।

आगे चलकर गीता बाली ने राज कपूर के छोटे भाई शम्मी कपूर से शादी कर ली और फिल्मों से दूरी बना ली। उन्होंने अपना जीवन परिवार को समर्पित कर दिया। लेकिन उनकी ज़िंदगी बहुत छोटी रही। 34 साल की उम्र में चेचक (स्मॉलपॉक्स) के कारण उनका निधन हो गया।

किदार शर्मा ने एक मुलाकात एपिसोड में यह भी बताया कि उन्होंने गीता बाली को पहली बार कैसे साइन किया। वे याद करते हैं, “मैं उनसे मिलने उनके छोटे से घर गया। वहां बैठने की भी जगह नहीं थी। लकड़ी का एक टुकड़ा रखकर उस पर कपड़ा डाल दिया और कहा – बैठ जाइए। जैसे ही मैं बैठा, मैंने उस लड़की को देखा, जिससे मिलने आया था। वो गीता थी। उसी वक्त मैंने तय कर लिया कि मैं उसे ही चुनूंगा।”

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...