Prahlad Kakkar revealed Salman Khan's obsessive behavior towards Aishwarya Rai
Prahlad Kakkar revealed Salman Khan's obsessive behavior towards Aishwarya Rai

Summary: प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते का सच

प्रहलाद कक्कड़ ने ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्ते पर खुलकर बात करते हुए बताया कि इस ब्रेकअप ने ऐश्वर्या को आहत किया, क्योंकि इंडस्ट्री ने सलमान का पक्ष लिया। हिंसा और जुनून से भरे इस रिश्ते के अंत ने ऐश्वर्या को राहत दी।

Prahlad Kakkar on Salman: बॉलीवुड की चमक-दमक जितनी बाहर से रंगीन नजर आती है, अंदर से उतनी ही रिश्तों और संघर्ष की उलझनों से भरी होती है। हाल ही में फेमस ऐड फिल्ममेकर प्रहलाद कक्कड़ ने एक पुराने और चर्चित रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्ते के बारे में बात की, जो कभी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक रहा है। उन्होंने बताया कि किस तरह सलमान खान ऐश्वर्या राय को प्रताड़ित किया करते थे। 

Aishwarya Rai and Salman Khan were rumored to be in a relationship
Aishwarya Rai and Salman Khan were rumored to be in a relationship

फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” की शूटिंग 1999 में हुई, उसी समय ऐश्वर्या और सलमान का रिश्ता शुरू हुआ था। उस समय दोनों ही स्टार्स के करियर का सुनहरा दौर था। जहां ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड का ताज पहनकर बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही थीं, वहीं सलमान खान इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन चुके थे। इनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। लेकिन 2002 आते-आते इस रिश्ते का अंत हो गया, और यह अंत जितना अचानक था, उतना ही दर्दनाक भी।

प्रहलाद कक्कड़ ने ऐश्वर्या राय को उनके शुरुआती दौर में पेप्सी के विज्ञापन में लॉन्च किया था। हाल ही में वह एक इंटरव्यू में इस रिश्ते की सच्चाई पर बात करते हुए नजर आए। उन्होंने बताया कि वह अक्सर ऐश्वर्या से मिलते थे, क्योंकि शादी से पहले वह उनकी ही बिल्डिंग में अपनी मां के साथ रहती थीं। प्रहलाद के अनुसार, ऐश्वर्या इस रिश्ते से बाहर आने के बाद बेहद दुखी थीं। उन्हें सबसे ज्यादा चोट इस बात से पहुंची कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने उस कठिन समय में सलमान का पक्ष लिया और उन्हें अकेला छोड़ दिया था। प्रहलाद के शब्दों में, “उसका सबसे बड़ा दुख ब्रेकअप नहीं, बल्कि इंडस्ट्री का रवैया था। उसे लगा कि सबने सलमान का साथ दिया और उसका नहीं। यही सबसे बड़ी चोट थी।”

प्रहलाद ने यह भी दावा किया कि इस रिश्ते में हिंसा और जुनून भी था। उन्होंने कहा कि कई बार उन्होंने खुद देखा कि सलमान ऐश्वर्या के साथ आक्रामक व्यवहार करते थे। वह दीवार पर अपना सिर दे मारते थे। यहां तक कि बिल्डिंग में झगड़ लेते थे, जिसका असर पूरे परिवार पर पड़ता था। उनके अनुसार, यह रिश्ता आधिकारिक रूप से खत्म होने से बहुत पहले ही टूट चुका था। “ब्रेकअप अपने आप में ऐश्वर्या और उनके परिवार के लिए एक राहत था,” उन्होंने कहा।

प्रहलाद कक्कड़ का सबसे बड़ा आरोप फिल्म इंडस्ट्री पर है। उनका मानना है कि ऐश्वर्या गलत नहीं थीं, फिर भी उन्हें अकेला छोड़ दिया गया। इंडस्ट्री ने न केवल चुप्पी साधी बल्कि एकतरफा सलमान को सपोर्ट किया। इसका असर यह हुआ कि ऐश्वर्या को लंबे समय तक इंडस्ट्री पर भरोसा नहीं रहा।

2002 में हुए ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने अपने करियर और जीवन को नए सिरे से संभाला। 2007 में उन्होंने अभिषेक बच्चन से शादी की और 2011 में बेटी आराध्या के जन्म के बाद उनकी जिंदगी का नया अध्याय शुरू हुआ। वहीं सलमान खान ने आज तक शादी नहीं की। उनका स्टारडम बरकरार है, लेकिन निजी जीवन हमेशा चर्चा का विषय बना रहा।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...