Salman Khan, Ayaan Lall and Kunickaa on Bigg Boss 19
Salman Khan, Ayaan Lall and Kunickaa on Bigg Boss 19

Summary: कुनिका सदानंद की ममता और अदम्य साहस की कहानी, बेटे की जुबानी

बिग बॉस 19 में अभिनेत्री कुनिका सदानंद का सफर दर्शकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। वीकेंड का वार एपिसोड में उनके बेटे आयान ने खुलासा किया कि किस तरह एक मां ने अपने अपहृत बेटे को पाने के लिए 12 साल तक केस लड़ा और उसी संघर्ष ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचाया।

Kunickaa and Aayan: रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस समय केवल अपने ड्रामा की वजह से ही चर्चा में नहीं है, बल्कि इसके प्रतिभागियों के जीवन से जुड़ी अनकही कहानियां भी दर्शकों के दिलों को छू रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां  बटोरी हैं 62 वर्षीय एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने। वह अपनी एक्टिंग सफर से कहीं ज्यादा, अपनी व्यक्तिगत जंग और संघर्षों की वजह से लोगों के बीच प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। उनके छोटे बेटे अयान ने उनके संघर्षों की कहानी सबको बताई। 

हाल ही के वीकेंड का वार एपिसोड में माहौल भावुक हो उठा, जब कुनिका का बेटा अयान लाल शो में शामिल हुआ। उसने मंच पर अपनी मां के संघर्षों की दास्तान सुनाई। यह सुनकर सलमान खान तक की आंखें नम हो गईं। सलमान ने न सिर्फ कुनिका की हिम्मत की सराहना की, बल्कि फरहाना भट को फटकार भी लगाई, जिन्होंने बहस के दौरान कुनिका को “फ्लॉप एक्ट्रेस” कह दिया था। सलमान ने साफ कहा कि “अगर तुमने वैसा सहा होता, जैसा इन्होंने सहा है, और इसके एक हिस्से जितनी भी कामयाबी पाई होती, तो मैं तुम्हें सलाम करता।”

अयान ने खुलासा किया कि उनकी मां का जीवन कभी आसान नहीं रहा। 17 साल की उम्र में शादी करने वाली कुनिका का वैवाहिक जीवन जल्दी ही टूट गया। उन्हें सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उनके बड़े बेटे को एक रेलवे स्टेशन से अगवा कर लिया गया। उस दर्दनाक घटना ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी। बेटे को वापस पाने की लड़ाई लड़ने के लिए कुनिका ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। वह कमाई का हर पैसा दिल्ली-मुंबई के बीच केस लड़ने में खर्च करती रहीं। यह संघर्ष 12 साल तक चला, जिसके बाद वह आखिरकार अपने बेटे से मिल पाईं। लेकिन जिंदगी ने उन्हें वहीं चैन से बैठने नहीं दिया। दूसरी शादी भी सफल नहीं रही और हालात ने उन्हें दोबारा अकेलेपन का सामना करने पर मजबूर किया।

शो में कैप्टन बनने तीन दिन के अंदर ही पोस्ट छोड़ देने पर सलमान ने कुनिका से सवाल किया कि “आपने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी, तो यहां क्यों हार मान ली?” इस पर कुनिका का जवाब था कि उन्होंने हमेशा सिद्धांतों पर चलकर जीवन जिया है। जब उनके निर्णयों पर सवाल उठाए गए, तो उन्हें गहरी चोट पहुंची।

अयान ने यह भी बताया कि उनकी मां सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि एक जुझारू इंसान और संवेदनशील वकील भी हैं। उन्होंने किन्नर समाज की मदद की, कई सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठाई और उन लोगों का सहारा बनीं जिन्हें समाज अक्सर नजरअंदाज कर देता है। यही कारण है कि आज भी लोग, चाहे वे दूधवाले हों या मोहल्ले के आम लोग, उनके लिए वोट डाल रहे हैं और उन्हें आशीर्वाद भेज रहे हैं।

कुनिका सदानंद का नाम टीवी और सिनेमा दोनों जगत में जाना-पहचाना है। स्वाभिमान, आशीर्वाद, संयोग से बनी संगिनी, डॉलर बहू जैसे धारावाहिकों ने उइन्हें घर-घर में पॉपुलर बनाया। वहीं फिल्मों में मेरी बीवी का जवाब नहीं, इंसाफ: द जस्टिस, फगली और ये दूरियां जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...