Nestlé CEO Laurent Freixes Loses Job Over Office Affair
Nestlé CEO Laurent Freixes Loses Job Over Office Affair

Summary: ऑफिस अफेयर के कारण नेस्ले CEO लॉरेंट फ्रेक्स ने खोई नौकरी, अब जिम्मेदारी संभालेंगे फिलिप नवरातिल

दुनिया की सबसे बड़ी फूड कंपनी नेस्ले इन दिनों चर्चा में है। कंपनी ने अपने सीईओ लॉरेंट फ्रेक्स को उनके पद से हटा दिया है। इस फैसले के पीछे वजह कंपनी की कोड ऑफ कंडक्ट नीतियों का उल्लंघन बताया जा रहा है।

Nestle New CEO: दुनिया की सबसे बड़ी फूड कंपनी नेस्ले इन दिनों सुर्खियों में है। वजह है कंपनी का बड़ा फैसला, जिसमें सीईओ लॉरेंट फ्रेक्स को उनके पद से हटा दिया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंट फ्रेक्स का अपनी ही कंपनी की एक महिला कर्मचारी के साथ अफेयर था, जो कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ है। इसी वजह से नेस्ले ने उन्हें पद से हटाने हटाया है और नए सीईओ की नियुक्ति की। अब सवाल है कि ये पूरा मामला क्या है और कंपनी के नए सीईओ कौन है।

Laurent Freixe had been associated with Nestlé for a long time. He worked with the company for nearly 40 years and took over as CEO in September 2024. During his career, he played key roles in major markets such as Europe and Latin America.
Laurent Freixe

लॉरेंट फ्रेक्स नेस्ले कंपनी के लंबे समय तक जुड़े हुए थे। उन्होंने लगभग 40 साल तक कंपनी में काम किया और सितंबर 2024 में सीईओ की जिम्मेदारी संभाली। अपने करियर में उन्होंने यूरोप और लैटिन अमेरिका जैसे बड़े बाजारों में अहम रोल निभाईं।

नेस्ले कंपनी ने 1 सितंबर को एक बयान जारी करते हुए कहा कि इंटरनल जांच में यह साफ हो गया कि फ्रेक्स का अपने से जूनियर कर्मचारी के साथ रिलेशनश था। यह पूरी तरह से कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है। नेस्ले के चेयरमैन पॉल बल्के ने कहा, “यह एक जरूरी फैसला था। हमारी कंपनी की नींव मूल्य और गवर्नेंस पर टिकी है।” उन्होंने फ्रेक्स को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन स्पष्ट कर दिया कि नियमों के मामले में कोई समझौता नहीं होगा।

यह मामला कंपनी के ‘स्पीक अप सिस्टम’ के जरिए सामने आया, जो एक अंदरूनी शिकायत व्यवस्था है और इसमें कर्मचारी किसी भी गलत काम की जानकारी दे सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद कंपनी ने जांच की और पाया कि आरोप सही थे, इसलिए लॉरेंट फ्रेक्स को तुरंत उनके पद से हटा दिया गया। खास बात यह है कि उन्हें कोई एग्जिट पैकेज या अतिरिक्त लाभ नहीं दिया गया, जबकि आमतौर पर ऐसी स्थिति में कंपनियां कुछ मुआवज़ा देती हैं। इस तरह नेस्ले ने साफ तौर पर दिखा दिया कि कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करने वालों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Following this action, Nestlé announced Philippe Navratil as the new CEO. Until now, Navratil had been managing the company’s coffee brand, Nespresso.
Philippe Navratil

नेस्ले ने इस एक्शन के बाद फिलिप नवरातिल को नया सीईओ बनाने का ऐलान किया है। नवरातिल अब तक कंपनी के कॉफी ब्रांड नेस्प्रेस्सो को संभाल रहे थे। वे 20 साल से ज्यादा समय से नेस्ले से जुड़े हुए हैं और कंपनी के अंदरूनी ढांचे को अच्छी तरह समझते हैं। अब उनकी जिम्मेदारी है कंपनी की छवि को संभालने और ग्रोथ को आगे बढ़ाने की।

अब सारी जिम्मेदारी फिलिप नवरातिल पर है। कंपनी उनसे उम्मीद कर रही है कि वे नेस्ले की ग्रोथ को पटरी पर लाएंगे और निवेशकों का भरोसा दोबारा जीतेंगे। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ। इन टैक्सों की वजह से नेस्ले के कॉफी ब्रांड नेस्प्रेस्सो पर दबाव बढ़ रहा है। नवरातिल ने अपनी पहले रिएक्शन में कहा कि वे कंपनी की रणनीति को अच्छी तरह समझते हैं और इसे आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...