baaghi 4 review
baaghi 4 review

Overview: टाइगर श्रॉफ की एक्शन-पैक्ड वापसी, ट्रेलर में भरपूर ड्रामा और इमोशन

‘बागी 4’ का ट्रेलर साफ़ कर देता है कि यह फिल्म महज़ एक्शन ड्रामा नहीं, बल्कि इमोशनल और साइकोलॉजिकल पहलुओं से भी भरपूर होगी। टाइगर श्रॉफ का डुअल पर्सनैलिटी अवतार, संजय दत्त का दमदार रोल और हरनाज़-सोनम की मौजूदगी मिलकर इस फिल्म को एक बड़ा सिनेमाई अनुभव बना सकते हैं।

Baaghi 4 Trailer : टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ फ्रेंचाइज़ हमेशा से ही अपने दमदार एक्शन और रोमांचक कहानी के लिए चर्चा में रही है। इस बार ‘बागी 4’ के ट्रेलर ने एक नया ट्विस्ट दिखाया है—टाइगर श्रॉफ को याददाश्त की समस्या यानी अम्नेसिया से जूझते हुए। उनकी इस स्थिति ने कहानी को कहीं न कहीं ‘गजनी’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों की याद दिला दी। लेकिन इस बार साथ है एक बड़ा कास्ट—संजय दत्त, हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा, जो फिल्म को और भी दिलचस्प बनाते हैं।

ट्रेलर की पहली झलक

ट्रेलर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के रहस्यमयी किरदार से होती है। तेज-तर्रार एक्शन सीन, मारधाड़ और धमाकेदार स्टंट्स पहले ही पल से दर्शकों को खींच लेते हैं।

टाइगर श्रॉफ का डुअल पर्सनैलिटी लुक

टाइगर श्रॉफ का किरदार एक पल में मासूम और खोया हुआ लगता है तो अगले ही पल हिंसक और खतरनाक। यह डुअल शेड्स फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण बनने वाले हैं।

गजनी जैसी याददाश्त की कहानी

टाइगर के किरदार को अम्नेसिया है, जिसके चलते वह अपने अतीत को याद नहीं रख पाता। इस पहलू ने कहानी को थ्रिलर टच दिया है, जो दर्शकों को लगातार सोचने पर मजबूर करेगा।

एनिमल-स्टाइल का हिंसक अवतार

ट्रेलर में टाइगर का एक रूप बेहद आक्रामक और हिंसक नजर आता है, जो सीधे-सीधे रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की याद दिलाता है। उनका यह गुस्सैल अवतार फिल्म का हाईलाइट बन सकता है।

संजय दत्त का करिश्माई अंदाज़

संजय दत्त फिल्म में एक मजबूत और रहस्यमयी किरदार निभाते दिख रहे हैं। उनकी मौजूदगी ट्रेलर को और भी भारी-भरकम बनाती है और टाइगर के साथ उनका टकराव देखने लायक होगा।

हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा का ग्लैमरस टच

फिल्म में मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू और पंजाबी स्टार सोनम बाजवा की एंट्री ने ट्रेलर को और आकर्षक बना दिया है। दोनों की स्क्रीन प्रेज़ेंस कहानी में अलग रंग भरती है।

बागी फ्रेंचाइज़ की लेगेसी और फैंस की उम्मीदें

‘बागी’ हमेशा से टाइगर श्रॉफ की पहचान रही है। इस बार कहानी और भी गहरी और रहस्यमयी दिखाई दे रही है। फैंस को ट्रेलर देखकर उम्मीद है कि ‘बागी 4’ एक्शन के साथ-साथ इमोशन और ड्रामा में भी पिछले हिस्सों को पीछे छोड़ देगी।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...