hot pot
hot pot

Summary: पैन से प्लेट तक: खाने को गरम रखने के आसान घरेलू टिप्स

खाने को ताज़ा और गरम बनाए रखना मुश्किल नहीं, बस सही तरीके अपनाने की ज़रूरत है। ढक्कन-फॉयल, कैसरोल, डबल बॉयलर, माइक्रोवेव और स्मार्ट परोसने की ट्रिक्स से हर डिश का स्वाद और गर्माहट लंबे समय तक बनी रहती है।

Keep Food Warm: खाना पकाना जितना प्यार और मेहनत से किया जाता है, उतनी ही उम्मीद होती है कि जब भी उसे परोसा जाए तो वह गरमागरम और स्वाद से भरपूर लगे। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि खाना तो समय पर बनकर तैयार हो जाता है, पर परिवार के सदस्य या मेहमान डाइनिंग टेबल पर देर से आते हैं। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि खाना ठंडा न हो जाए। बार-बार गरम करने से स्वाद बिगड़ जाता है, तेल-मसाले ज़्यादा निकल आते हैं और पोषक तत्व भी कम हो जाते हैं।

हम सभी चाहते हैं कि चाहे रोटियाँ हों, दाल हो या पुलाव हर डिश प्लेट तक गरम और ताज़ा ही पहुँचे। यही वजह है कि किचन में कुछ ऐसे छोटे-छोटे ट्रिक्स ज़रूरी हो जाते हैं जो न सिर्फ़ खाने की गर्माहट को बनाए रखें बल्कि उसके असली स्वाद और खुशबू को भी बरकरार रखें।

अगर आप भी सोचते हैं कि “पकाने और परोसने के बीच का इंतज़ार स्वाद का मज़ा खराब कर देता है” तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहाँ हम शेयर कर रहे हैं पैन से प्लेट तक खाने को गरम रखने के आसान और कारगर टिप्स, जो आपकी हर दावत और रोज़मर्रा के खाने को और भी यादगार बना देंगे।

खाना पकने के बाद सबसे पहला और आसान उपाय है कि उसे अच्छी तरह ढक दें। एयरटाइट ढक्कन या एल्युमिनियम फॉयल की परत लगाने से गर्मी लंबे समय तक बंद रहती है और खाना जल्दी ठंडा नहीं होता। खासकर रोटियाँ और पराठे फॉयल में लपेटकर रखने से देर तक मुलायम रहते हैं।

अगर आपके पास ओवन है तो इसे “Warm Mode” या “Keep Warm” पर सेट करके खाने को सुरक्षित रखा जा सकता है। माइक्रोवेव में भी लो पावर मोड पर खाना हल्का-सा गरम रखा जा सकता है। ध्यान रहे कि खाने को सूखने से बचाने के लिए उसके ऊपर माइक्रोवेव-सेफ ढक्कन ज़रूर लगाएँ।

Keep Food Warm-hot food
hot food

बाज़ार में मिलने वाले थर्मल कैसरोल और हॉट पॉट्स खाने को लंबे समय तक गरम रखने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। चाहे दाल हो, सब्ज़ी हो या पुलाव – इन्हें कैसरोल में डालकर रखने से उनका स्वाद और गर्माहट दोनों बरकरार रहते हैं।

रेस्टोरेंट्स में अक्सर इस्तेमाल होने वाला यह तरीका घर पर भी काम आ सकता है। इसके लिए एक बर्तन में गरम पानी भरें और उसके ऊपर दूसरा बर्तन रखें जिसमें खाना हो। पानी की भाप नीचे से लगातार गर्माहट देती रहती है और खाना ठंडा नहीं होता।

अगर खाना थोड़े समय के लिए गरम रखना है तो गैस पर धीमी आँच पर बर्तन रखकर बीच-बीच में हिलाते रहें। इससे खाना चिपकेगा भी नहीं और गरम भी बना रहेगा। ध्यान रखें कि ज्यादा देर तक तेज आँच पर रखने से स्वाद बदल सकता है।

रोटियाँ और पराठे जल्दी ठंडे हो जाते हैं। इन्हें गरम रखने के लिए कपड़े में लपेटकर ढक्कन वाले बर्तन में रखें। चाहें तो नीचे थोड़ी-सी एल्युमिनियम फॉयल या मोटा कपड़ा बिछाकर रखें, इससे रोटियाँ देर तक गरम और मुलायम बनी रहेंगी।

अगर खाना ज़्यादा देर से परोसा जा रहा है तो परोसने से ठीक पहले उसे हल्का-सा रीहीट कर लें। लेकिन ध्यान रखें कि बार-बार रीहीट न करें, इससे खाना बेस्वाद और बेजान हो सकता है।

खाना गरम और ताज़ा रखना मुश्किल नहीं है, बस थोड़ी-सी समझदारी की ज़रूरत है। चाहे कैसरोल का इस्तेमाल हो, ढक्कन और फॉयल का सहारा हो या डबल बॉयलर तकनीक सही ट्रिक अपनाकर आप अपने परिवार और मेहमानों को हमेशा गरमा-गरम स्वादिष्ट भोजन परोस सकते हैं।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...