Faisal Khan challenges his brother Aamir Khan to do DNA test
Faisal Khan challenges his brother Aamir Khan to do DNA test

Overview: फैसल खान ने किया भाई को सच साबित करने के लिए चैलेंज 

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनके भाई फैसल खान के बीच का तनाव अब खुलकर सामने आ गया है। फैसल ने हाल ही में यह चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उन्होंने अपने परिवार से सभी संबंध तोड़ लिए हैं।

Faisal Khan Challenges Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनके भाई फैसल खान के बीच का तनाव अब खुलकर सामने आ गया है। फैसल ने हाल ही में यह चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उन्होंने अपने परिवार से सभी संबंध तोड़ लिए हैं। उन्होंने आमिर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता से शादीशुदा रहते हुए भी यूके की एक पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ अफेयर और एक बच्चे का पिता बनना शामिल है। फैसल का कहना है कि आमिर इन दावों को झुठला नहीं सकते।

परिवार से रिश्ता तोड़ चुके हैं फैसल खान

Aamir Khan/Jessica Hines/Jaan
Faisal Khan has broken ties with his family

फैसल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन पर दूसरी शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था, तब उन्होंने अपने पूरे परिवार को एक अपमानजनक चिट्ठी लिखी थी। उस समय आमिर का रीना से तलाक हो चुका था और वे किरण राव के साथ रह रहे थे। फैसल ने कहा, “मेरी बहन निखत की तीन शादियां हुईं। आमिर का रीना से तलाक हुआ। फिर बिना शादी के जेसिका हाइन्स से एक बच्चा हुआ और फिर वो किरण राव के साथ रहने लगे। मैं उनसे कहना चाहता था कि पहले खुद को देखें।”

फैसल ने दिया डीएनए टेस्ट करने का चैलेंज

Faisal challenged to do DNA test
Faisal challenged to do DNA test

फैसल ने बताया कि उनकी यह बात और शादी के उनके विरोध ने आमिर को बहुत परेशान किया और उन्होंने फैसल को पागल घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, “कोई भी यह सच जानना नहीं चाहता कि उनकी शादियां और रिश्ते क्यों नहीं टिक रहे हैं। मैंने वह आईना उनके सामने रख दिया।” फैसल ने दावा किया है कि रीना दत्ता से शादीशुदा रहते हुए भी आमिर का यूके की पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ अफेयर था और उनका एक बच्चा भी है। फैसल ने कहा कि उन्होंने इस रिश्ते को करीब से देखा था और यही वजह थी कि उन्होंने अपने परिवार से दूरी बनाने का फैसला किया।

उन्होंने आगे कहा, “हर कोई जानता है कि उनका जेसिका के साथ रिश्ता था और उनका एक बच्चा भी है। वह इस बात से इनकार नहीं कर सकते। आप डीएनए टेस्ट करवा सकते हैं। मेरे पास जो कुछ भी मैं कह रहा हूं, उसके सबूत हैं।” फैसल ने जोर देकर कहा कि वह सिर्फ झूठ नहीं बोल रहे हैं।

आमिर और रीना का तलाक

आमिर खान और रीना दत्ता की शादी 1986 में हुई थी और 2002 में उनका तलाक हो गया। उनके दो बच्चे हैं, बेटी इरा खान और बेटा जुनैद खान। फैसल ने बताया कि रीना के साथ आमिर के रिश्ते में आई दरार को उन्होंने करीब से देखा था। उन्होंने कहा, “जब रीना के साथ उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था, तब मैं उनके साथ था। उनका तलाक हो गया और वो अपने काम में लग गए। मैं भी अपने काम में संघर्ष कर रहा था।”

उस समय, आमिर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी आमिर खान प्रोडक्शंस की शुरुआत की थी, जिसकी पहली फिल्म ‘लगान’ थी। फैसल ने बताया, “वह अपने काम में पूरी तरह से व्यस्त थे और रीना भी इसमें उनकी मदद कर रही थीं। मैं देख सकता था कि उनका रिश्ता बिगड़ रहा था, लेकिन मैं कुछ कर नहीं पाया। यह उनका फैसला था, उन्हें अपनी जिंदगी जीनी थी।”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...