Overview: श्रुति हासन ने सर्जरी को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब
जब भी श्रुति की खूबसूरती की बात होती है, तो उनकी प्लास्टिक सर्जरी की चर्चा भी अक्सर होती है। श्रुति उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिन्होंने खुले तौर पर यह स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी सुंदरता को निखारने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है।
Shruti Haasan Trolling: साउथ की फेमस एक्ट्रेस श्रुति हासन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कुली’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वो सुपरस्टार रजनीकांत के साथ प्रीति राजशेखर का किरदार निभा रही हैं। श्रुति अपनी नेचुरल ब्यूटी और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी और संगीत से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है, भले ही बॉलीवुड में उनका करियर उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाया।
जब भी श्रुति की खूबसूरती की बात होती है, तो उनकी प्लास्टिक सर्जरी की चर्चा भी अक्सर होती है। श्रुति उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिन्होंने खुले तौर पर यह स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी सुंदरता को निखारने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और बताया कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें “प्लास्टिक सर्जरी की दुकान” कहकर ट्रोल करते हैं।
प्लास्टिक सर्जरी की दुकान कहते हैं लोग
‘टीएचआर इंडिया’ के साथ हुई बातचीत में श्रुति ने इस पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “जब मैंने इस बारे में खुलकर बात की, तो मुझे बहुत तरह के ताने सुनने को मिले। लोगों ने कहा कि ‘ओह, ये तो प्लास्टिक सर्जरी की दुकान है’। लेकिन मुझे पता है कि मैंने क्या और कितना करवाया है और यह भी पता है कि दूसरे लोग कितना करवाते हैं। मुझे लगता है कि यह ईमानदारी की कीमत है जो चुकानी पड़ती है। ठीक है, मैं इसका कभी प्रचार नहीं करती, लेकिन यह मेरी निजी पसंद है।”
अपनी पसंद से करवाई थी प्लास्टिक सर्जरी
कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने जोर देकर कहा कि प्लास्टिक सर्जरी करवाने का उनका फैसला पूरी तरह से उनका अपना है, जिसका मकसद दूसरों को प्रभावित करना नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हूं और बाहरी लोगों के फैसले या बातें मुझे प्रभावित नहीं करतीं। चाहे प्यार हो, जिंदगी हो या काम, सच बोलने या सच्चाई बताने पर हमेशा आप पर उंगलियां उठेंगी।”
बॉलीवुड बनाम साउथ पर श्रुति का नया नजरिया
इसी इंटरव्यू में श्रुति ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कलाकारों की तुलना भी की। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि साउथ के कलाकार ज्यादा विनम्र होते हैं। कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी श्रुति ने कहा, “मेरे हिसाब से यह साउथ की संस्कृति का हिस्सा है। यहां के बड़े सितारे अपनी विनम्रता को लेकर बहुत सजग रहते हैं। उन्हें लगता है कि अगर वो ऐसा नहीं करेंगे, तो सरस्वती का आशीर्वाद उनसे दूर हो जाएगा। यही वजह है कि ये सितारे सेट पर और निजी जीवन में भी सादगी पसंद करते हैं और चकाचौंध से दूर रहते हैं।”
‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
इन सब के बीच, श्रुति हासन और रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। यह फिल्म तमिल सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। हालांकि, छह दिनों के बाद इसकी कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन इसने दुनियाभर में 415 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सत्यराज, सौबिन शाहिर और रचिता राम भी अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि उपेंद्र और आमिर खान का कैमियो भी है।
