Yuzvendra Chahal told reason for divorce from Dhanashree broke silence on the allegations of cheating
Yuzvendra Chahal told reason for divorce from Dhanashree broke silence on the allegations of cheating

Overview: युजवेंद्र चहल ने बताई धनश्री से तलाक की वजह

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की शादी टूटने पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है

Yuzvendra and Dhanashree Divorce Reason: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की शादी टूटने पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। इस साल की शुरुआत में तलाक की अफवाहों और उन पर लगे धोखे के आरोपों के बाद, चहल ने पहली बार अपने मानसिक संघर्षों को साझा किया है।

यूट्यूब चैनल ‘राज शमनी’ से बातचीत में चहल ने खुलासा किया कि उनके रिश्ते में तीसरे साल से ही दरार आने लगी थी, लेकिन उन्होंने इसे दुनिया से छिपाकर रखने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि “हम नहीं चाहते थे कि लोग हमारे बारे में कुछ भी जानें, क्योंकि क्या पता अगर चीजें ठीक हो जातीं तो?” चहल ने बताया कि जब तक उनके रिश्ते में वापसी की कोई गुंजाइश नहीं बची, तब तक उन्होंने और धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक सामान्य जोड़े की तरह व्यवहार किया, जबकि यह सिर्फ एक दिखावा था।

करियर और रिश्तों में संतुलन की कमी

यूजी चहल ने अपने और धनश्री के बीच बढ़ते फासले की मुख्य वजह दोनों की करियर को लेकर महत्वाकांक्षाओं को बताया। उन्होंने कहा कि दोनों अपने-अपने काम में इतने व्यस्त थे कि रिश्ते को पर्याप्त समय और प्राथमिकता नहीं दे पा रहे थे।

चहल ने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी रिश्ता आपसी समझ और तालमेल पर टिका होता है। उन्होंने कहा कि कई बार दो लोगों के स्वभाव और भविष्य के लक्ष्य आपस में मेल नहीं खाते, और उनके साथ भी ऐसा ही हुआ। वह अपनी क्रिकेट की दुनिया में व्यस्त थे, जबकि धनश्री अपने काम में लगी हुई थीं।

चहल के मुताबिक, “कोई भी शख्स 18-20 सालों से जिस सपने के पीछे भाग रहा है, उसे सिर्फ एक रिश्ते के लिए नहीं छोड़ सकता।” यह बात उनके दिल में गहरे तक बैठ चुकी थी, जिसने अंत में उन्हें अलग होने का फैसला लेने पर मजबूर कर दिया।

धोखे के आरोप और गहरा मानसिक तनाव

चहल ने उस मुश्किल समय का भी जिक्र किया, जब तलाक की कार्यवाही के दौरान उन्हें “धोखेबाज” कहा गया। इस आरोप से उन्हें बहुत दुख हुआ। “मुझे लगता है कि जब मेरा तलाक हुआ, तो लोगों ने मुझ पर धोखेबाज होने का आरोप लगाया। मैंने जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया। मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं। आपको मुझसे ज्यादा वफादार कोई नहीं मिलेगा।”

यह सार्वजनिक दबाव और निजी परेशानियों का ही नतीजा था कि युजवेंद्र चहल मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह गहरे डिप्रेशन में चले गए थे। नींद रातों से पूरी तरह गायब हो चुकी थी और वह मुश्किल से दो घंटे ही सो पाते थे। लगभग डेढ़ महीने तक उनका यह हाल रहा। इस दौरान उनके मन में बार-बार खुदकुशी के विचार आते थे, जिससे वह बहुत डर जाते थे। वह हर दिन घंटों रोते थे और अपनी जिंदगी से पूरी तरह निराश हो चुके थे। उनका मन क्रिकेट से भी हट गया था, क्योंकि वह खेल पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे थे। इस मुश्किल घड़ी में उन्होंने अपने दोस्तों से मदद मांगी और उनके साथ अपने इन विचारों को साझा किया।

महिलाओं का सम्मान करते हैं युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने महिलाओं के प्रति अपने सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि उनकी परवरिश दो बहनों के साथ हुई है, जिसने उन्हें महिलाओं का सम्मान करना सिखाया। उन्होंने अपनी परवरिश का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।

उन्होंने कहा कि जीवन के सबक उन्होंने अपने आसपास के लोगों से सीखे हैं, और उन्होंने लोगों से अपील की कि केवल व्यूज के लिए किसी का नाम किसी और के साथ न जोड़ें। उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए कि किसी का नाम किसी के साथ जोड़ा जा रहा है, इसका मतलब यह नहीं है कि लोग उसके बारे में कुछ भी लिखें।

चहल का यह बयान उनके तलाक और धोखे के आरोपों के बाद आया है, जब कुछ लोगों ने उनके और अन्य महिलाओं के रिश्तों को लेकर अफवाहें फैलाई थीं। इस बयान के जरिए उन्होंने अपनी और अपने आसपास की महिलाओं की गरिमा को बनाए रखने की कोशिश की है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...