kareena kapoor and saif ali khan
Kareena Kapoor finally breaks silence on Saif Ali Khan’s stabbing incident

Overview: करीना बोलीं – “बच्चे अब भी डरे हुए हैं, वो बस यही पूछते हैं – पापा ठीक हैं ना?”

करीना कपूर का यह बयान यह दिखाता है कि ग्लैमर की दुनिया से परे, वे एक संवेदनशील पत्नी और मां भी हैं। सैफ अली खान पर हुए हमले ने उन्हें अंदर तक हिला दिया है, लेकिन वे अपने परिवार को संभालते हुए मजबूती से खड़ी हैं।

Kareena Kapoor On Saif Ali Khan Attack Case : जनवरी में सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में हमला हुआ था, जिसमें उन्हें चाकू मारा गया। उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा सर्जरी के ज़रिए निकाला गया। अब महीनों की चुप्पी के बाद, हाल ही में पहली बार करीना कपूर खान ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। करीना ने कहा कि इस तरह की घटनाएं मुंबई में बहुत कम होती हैं, जबकि अमेरिका में ये आम हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह अब तक इस घटना को पूरी तरह से भुला नहीं पाई हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए न सिर्फ सैफ की हालत पर बात की, बल्कि अपने बच्चों तैमूर और जेह की भावनाओं को लेकर भी चिंता जाहिर की। करीना का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अचानक हमले से दहले सैफ और करीना

एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले ने सभी को चौंका दिया। करीना ने बताया कि यह उनके लिए एक बेहद डरावना अनुभव था। घटना के समय वह सैफ के पास नहीं थीं, लेकिन जैसे ही खबर मिली, उनका दिल बैठ गया।

“बच्चे बहुत घबरा गए थे” – करीना की मां वाली पीड़ा

करीना ने बताया कि तैमूर और जेह ने जब अपने पापा की तस्वीरें और खबरें देखीं, तो वे घबरा गए। करीना ने कहा, “मां होना आसान नहीं होता, लेकिन ऐसे समय में बच्चों को संभालना और भी मुश्किल हो जाता है।”

“अब हर आवाज़ डराती है”–करीना का डर सामने आया

करीना ने कहा कि इस घटना के बाद अब वो हर छोटी चीज़ से डर जाती हैं। “सड़क पर शोर हो या किसी अजनबी की नज़र – सब कुछ अब सतर्क कर देता है।” उन्होंने अपनी चिंता खुलकर जाहिर की।

सैफ की हालत अब स्थिर, लेकिन मानसिक असर गहरा

करीना ने जानकारी दी कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। हालांकि, इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से झकझोर कर रख दिया है। करीना ने यह भी कहा कि वे परिवार की सुरक्षा को लेकर अब और ज्यादा सतर्क हो गई हैं।

सोशल मीडिया पर झूठी खबरों से नाराज़गी

करीना ने कई फेक न्यूज़ और अफवाहों पर नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने कहा कि “कुछ लोग सनसनी फैलाने के लिए बिना पुष्टि के खबरें चला देते हैं, जो परिवार पर भावनात्मक असर डालती हैं।”

सुरक्षा को लेकर अब ज्यादा सतर्क हैं करीना

इस घटना के बाद करीना और सैफ ने अपने और बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़े कदम उठाए हैं। करीना ने कहा, “अब हर जगह जाने से पहले सोचना पड़ता है – क्या ये जगह सुरक्षित है?”

करीना की अपील – ‘हिंसा से कोई हल नहीं निकलता’

करीना ने यह भी कहा कि किसी भी विवाद या मतभेद का समाधान हिंसा नहीं हो सकता। उन्होंने सभी से संयम और समझदारी से काम लेने की अपील की। करीना ने कहा कि वो और सैफ इस घटना को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहते हैं। “हम टूटे नहीं हैं, हम और मजबूत हुए हैं। बच्चे हमारा केंद्र हैं और उनके लिए हमें मुस्कुराते रहना है।”

परिवार का साथ और फैंस का प्यार बना सहारा

करीना ने धन्यवाद दिया अपने फैन्स और दोस्तों को, जिन्होंने मुश्किल वक्त में दुआओं और समर्थन से उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, “हम एक परिवार हैं और मिलकर इस दर्द से बाहर निकलेंगे।”

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...