Overview: नीरू बाजवा ने हटाए 'सरदार जी 3' के सभी पोस्ट!
नीरू बाजवा ने हानिया आमिर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया और 'सरदार जी 3' से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए, जिससे फैंस के बीच विवाद की अटकलें तेज हो गईं।
Sardaar ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा स्टारर फिल्म “सरदार जी 3” में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया अमीर को कास्ट करने को लेकर कुछ समय से यह फिल्म विवादों में घिर गई है। अप्रैल में पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी सितारों पर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें भारतीय सिनेमा में काम करने के लिए पूरी तरह बैन लगा दिया है और उनके प्रोजेक्ट रिलीज पर भी रोक लगाया गया है। इस बीच सरदार जी 3 को रिलीज करने का निर्णय लोगों को पसंद नहीं आया। 27 जून शुक्रवार को विदेश में फिल्म के रिलीज होने के ठीक एक दिन पहले ही पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी और पोस्ट को रिमूव कर दिया। उनके अचानक ऐसे उठाए गए कदम ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।
फिल्म से जुड़ी सारी तस्वीरें और वीडियो हटाई
एक रेडिट यूजर का दावा है कि पंजाबी एक्ट्रेस ने फिल्म ‘सरदार जी 3’ से जुड़ी हर पोस्ट अपने प्रोफाइल से डीलिट कर दी है। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि नीरू बाजवा ने पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया अमीर को भी अनफॉलो कर दिया है। हालांकि अभी साफ तरीके से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन अगर आप नीरू बाजवा के इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट को देखेंगे तो आपको सरदार जी 3 से जुड़ा कोई भी पोस्ट नहीं नजर आने वाला है। उनके पेज के सबसे ऊपर ‘सन ऑफ सरदार 2’ के टीजर को देखा जा सकता है।
तो क्या पहले ही दे दिया था हिंट ?
हालांकि 2 दिन पहले एक्ट्रेस ने अपनी एक रेड ड्रेस में तस्वीर डालते हुए कैप्शन में लिखा ” कभी-कभी हार जाना और सही काम करना गलत रास्ता चुनने और जीतने से बेहतर होता है”। यह पोस्ट उन्होंने दो दिन पहले डाली थी, जिसे अगर पढ़ कर इसका मतलब निकाला जाए तो कहा जा सकता है कि कुछ समय से उनके मन में भी हलचल थी इस बात को लेकर कि आखिर क्या सही है और क्या गलत। इसके बाद हो सकता है उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया हो। लेकिन उनके इस कदम ने फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है। इसके बाद लोगों ने ऑनलाइन अपनी प्रक्रियाएं देनी शुरू कर दी है।
फिल्म के बारे में जानकारी
बता दें कि विवादों छाई ‘सरदार जी 3’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे अमर हुंदल द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ ही नीरू बाजवा, हानिया अमीर, जैस्मिन बाजवा, सपना पब्बी और गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। मूवी में भूत शिकारी एक भूतिया हवेली में जाते हैं और डरावनी घटनाओं का सामना करते हैं और फिर उनसे निपटते हैं। नीरू बाजवा इस फिल्म में मुख्य किरदार में है। दरअसल लोगों के बीच फिल्म को लेकर चल रही आलोचनाओं के कारण फिल्म सरदार जी 3 भारत में नहीं रिलीज हो रही है। यह फिल्म इंटरनेशनल सिनेमाघर में 27 जून को नजर आएगी। इस सिरीज की दो फिल्में सुपरहिट रह चुकी हैं, लेकिन अब आने वाला समय ही बता सकता है कि इसका क्या होता है।
