Golmaal 5 is Officially Set To Release in 2026
Rohit Shetty Announces Golmaal 5

Overview: फिर लौटेगा कॉमेडी का धमाका

रोहित शेट्टी और अजय देवगन की सुपरहिट जोड़ी 2026 में 'गोलमाल 5' लेकर आ रही है। जिसमें एक बार फिर दर्शकों को गोलमाल गैंग की मस्ती देखने को मिलेगी। ऐसे में फिल्म की ऑफिशल अनाउंसमेंट हो चुकी है। जिसमें स्क्रिप्ट तैयार है और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।

Golmaal 5 Announcement: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा और सक्सेसफुल कॉमेडी फ्रेंचाइजियों में से एक “गोलमाल” अब अपने 5वें पार्ट के साथ दर्शकों को गुदगुदाने के लिए एकदम तैयार है। जी हां, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की सुपरहिट जोड़ी। एक बार फिर से गोलमाल 5 में साथ नजर आने वाली है। गोलमाल 5 एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने वाली इस बेहतरीन जोड़ी की साथ में ये 14वीं फिल्म होगी। जिसे 2026 में रिलीज किया जा सकता है। गोलमाल 5 की ऑफीशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। जिससे फैंस काफी खुश और एक्साइटेड हैं।

फिर एक साथ दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं, रोहित शेट्टी और अजय देवगन

रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने इससे पहले गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3 और गोलमाल अगेन जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। और रोहित शेट्टी की फिल्म के हर पार्ट में कॉमेडी, एक्शन और मजेदार कैरेक्टर्स का कॉन्बिनेशन दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। ऐसे में गोलमाल 5 की अनाउंसमेंट से फैंस के बीच अलग ही खुशी और एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

जबरदस्त कॉमेडी के साथ 2026 में रिलीज होगा ‘गोलमाल’ का पांचवां पार्ट

आपको बता दें, गोलमाल 5 की अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम काफी समय से चल रहा था। और अब यह लगभग फाइनल हो चुका है। कि रोहित शेट्टी फिल्म को अपने ट्रेडमार्क स्टाइल फास्ट-पेस्ड कॉमेडी, ह्यूमर और सिचुएशनल गग्स के साथ ही पेश करने जा रहे हैं।

गोलमाल के इकॉनिक किरदारों को फिर से देखने के लिए बेसब्र हैं, फैंस

गोलमाल 5 में अजय देवगन के साथ ओरिजीनल गोलमाल की स्टार कास्ट – अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपडे और कुणाल खेमू के भी लौटने की उम्मीद है। हालांकि ऑफिशियल लिस्ट अभी सामने नहीं आई है। लेकिन मेकर्स का इरादा वही पुराने मजेदार ग्रुप को फिर से पेश करने का है। आपको बता दें, गोलमाल 5 की अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल है। जिसमें फैंस अजय देवगन की वापसी के साथ-साथ फिल्म के क्लासिक वन-लाइनर्स और आईकॉनिक किरदारों को फिर से देखने के लिए भी बेसब्र हैं।

रोहित शेट्टी का ड्रीम प्रोजेक्ट है ‘गोलमाल’ जल्द करने जा रहे हैं, पार्ट 5 रिलीज

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान यह कहते नजर आए थे। कि “गोलमाल मेरा सबसे प्यारा प्रोजेक्ट है”, और मैं तभी अगला पार्ट लेकर आऊंगा जब कहानी इसके लायक होगी। ऐसे में लगता है कि आखिर रोहित को बढ़िया कहानी मिल ही गई है। और 2026 में “गोलमाल 5” की रिलीज के साथ एक बार फिर हंसी का तूफान आने वाला है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि यह पार्ट पिछले पार्ट्स से कितना अलग होने वाला है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...