Overview: 17 साल की नितांशी गोयल की Cannes में एंट्री
Nitanshi Goel Cannes Debut: फिल्म लापता लेडीज से फेमस हुईं एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने गुरुवार को कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर शानदार शुरुआत की। 17 साल की एक्ट्रेस पहले आइवरी साड़ी और एक शानदार हेयरस्टाइल में नजर आईं, जो हिंदी सिनेमा की कुछ सबसे प्रतिष्ठित फीमेल एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट था। इसके बाद नितांशी गोयल ने फेमस रेड कार्पेट पर एक और प्रेजेंस के लिए काले रंग का गाउन पहना। एक्ट्रेस के इन आउटफिट्स ने सारी लाइमलाइट ही लूट ली।
Nitanshi Goel Cannes Debut: फिल्म लापता लेडीज से फेमस हुईं एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने गुरुवार को कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर शानदार शुरुआत की। 17 साल की एक्ट्रेस पहले आइवरी साड़ी और एक शानदार हेयरस्टाइल में नजर आईं, जो हिंदी सिनेमा की कुछ सबसे प्रतिष्ठित फीमेल एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट था। इसके बाद नितांशी गोयल ने फेमस रेड कार्पेट पर एक और प्रेजेंस के लिए काले रंग का गाउन पहना। एक्ट्रेस के इन आउटफिट्स ने सारी लाइमलाइट ही लूट ली।
नितांशी गोयल का बॉलीवुड हस्तियों को ट्रिब्यूट
फ्रेंच रिवेरा में नितांशी के पहले लुक में उन्हें आइवरी साड़ी में देखा गया। वह कान्स में इंडिया पैवेलियन में एक ऐसे लुक में दिखाई दीं, जिसने फैंस का ध्यान खींचा। उनके बालों को बॉलीवुड के इतिहास की कुछ सबसे प्रतिष्ठित और सफल महिला सितारों के चेहरों को दर्शाने वाले पिन से सजाया गया था। जिनमें मधुबाला, मीना कुमारी, रेखा , वहीदा रहमान, श्रीदेवी, नूतन, हेमा मालिनी और वैजंतीमाला शामिल हैं।
आउटफिट में दिखी डिटेलिंग
#Cannes2025 | @nitanshi_goel of #LapataLadies fame at the #CannesFilmFestival, representing India & giving tribute to the golden era of Hindi cinema@jaya_delhi @ficci_india @nfdcindia @FICCIFRAMES #BharatAtCannes #CannesFilmFestival2025 #Cannes pic.twitter.com/QGtMhJwfAY
— DD News (@DDNewslive) May 15, 2025
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें उस दिन के लिए क्रेडिट और एनर्जी ने स्टाइल किया था। उनके लुक में एक्सेसरीज को कम से कम रखा था। नितांशी के आउटफिट ने भारतीय शिल्प कौशल को भी ट्रिब्यूट दिया। ब्लाउज को मोती और मनके की डिटेलिंग के साथ कॉम्पलेक्स हैंडमेड वर्क किया गया था, जो पुराने भारतीय विरासत के काम की याद दिलाता है।
ब्लैक ड्रेस में रेड कार्पेट पर मचाई तबाही
उसी शाम फिर से नितांशी एक अलग लुक में रेड कार्पेट पर तहलका मचाती दिखीं। उन्होंने गोल्ड की कढ़ाई वाले एक डिटेल्ड ब्लैक आउटफिट में रेड कार्पेट पर वॉक किया। 2023 में ऑस्कर के लिए जाने वाली लापता लेडीज से प्रसिद्धि पाने वाली टीनएजर स्टार ने फिल्म डोजियर 137 की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। यह आउटफिट कान्स के नए ड्रेस कोड से थोड़ा मेल खाता हुआ लग रहा था, जिसमें किसी भी तरह की फिजूलखर्ची और लंबी पूंछ पर प्रतिबंध है, ताकि रेड कार्पेट पर दूसरों को किसी तरह की दिक्कत ना हो।
काफी एक्साइटेड थीं नितांशी
रेड कार्पेट पर ब्रूट से बात करते हुए नितांशी ने कहा, “मैं बहुत एक्साइटेड फील कर रही हूं। मेरे पेट में तितलियां उड़ रही हैं। हे भगवान! यह सच में एक सपने के सच होने जैसा लगता है। इस साल कान्स में आना मेरे लिए बहुत खास है। यह मेरा पहला मौका है और मैं बहुत ओवरवेल्म फील कर रही हूं और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होने के लिए बहुत आभारी हूं।”
कान्स 2025 में भारतीय सितारों का मेला
इस साल नितांशी के अलावा, कई भारतीय सितारों के कान फिल्म फेस्टिवल में नजर आने की उम्मीद है, जिनमें आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय, ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर अपनी फिल्म होमबाउंड के प्रीमियर के लिए और अनुभवी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अपनी फिल्म अरण्येर दिन रात्रि की स्क्रीनिंग के लिए शामिल होंगी। कान फिल्म महोत्सव 13 मई से शुरू हुआ और 24 मई तक चलेगा। निर्देशक पायल कपाड़िया इस वर्ष की मुख्य जूरी का हिस्सा हैं।
