Nitanshi Goel Best Ethnic Looks
Nitanshi Goel Looks

Nitanshi Goel Looks: 17 साल की छोटी सी उम्र में अपनी पहली फिल्म “लापता लेडीज” में फूल कुमारी के किरदार से बॉलीवुड में कदम रखने वाली नितांशी गोयल। आज इंडस्ट्री में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट जैसी कई सीनियर एक्ट्रेसेज को पीछे छोड़ बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा आपको बता दें, नितांशी आज तक सबसे कम उम्र में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली अभिनेत्री हैं। नितांशी गोयल बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं।
जिसके चलते नितांशी के इंस्टाग्राम हैंडल पर लगभग 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे में आज हम सोशल मीडिया पर नितांशी के टॉप वायरल एथेनिक लुक्स लेकर आए हैं। जिन्हें देख आप भी अपना दिल हार जाएंगे।

लापता लेडीज की फूल कुमारी रियल लाइफ में दिखती हैं, बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश

खूबसूरत मिंट ग्रीन साड़ी लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस नितांशी गोयल अक्सर कई डिफरेंट साड़ी लुक्स स्टाइल करना पसंद करती हैं। ऐसे में नितांशी के इस साड़ी लुक की बात करें। तो उन्होंने मिंट ग्रीन कलर की लीफ प्रिंटेड साड़ी को स्टाइलिश कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ ड्रेप किया है। नितांशी इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। जिसे उन्होंने स्टड इयररिंग्स, हैवी नेक पीस, सटल ग्लोइंग मेकअप लुक और सिंपल कर्ली हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है।

फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली लुक

नितांशी गोयल ने इस एथेनिक लुक में बेहद खूबसूरत लाइट पिंक कलर अनारकली सूट को कैरी किया है। जिसे व्हाइट और ब्राइट येलो कलर के खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट्स खास लुक दे रहे हैं। सिंपल कट स्लीव्स के साथ इस खूबसूरत पिंक आउटफिट को नितांशी ने सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और न्यूड पिंक मेकअप के साथ कैरी किया है। नितांशी का ये सिंपल सोबर एथेनिक लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है।

ब्राइट येलो लहंगा लुक

एक्ट्रेस नितांशी गोयल का ये बेहद खूबसूरत ब्राइट येलो आउटफिट सोशल मीडिया पर वायरल है। इस लुक में नितांशी ने ब्राइट येलो कलर के मोनोक्रोमेटिक लहंगा-चोली को कैरी किया है। जिसे कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड ब्राउन लिप्स के साथ मेकअप को सिंपल और सटल रहा है। इसके अलावा स्टाइलिंग की बात करें तो नितांशी ने इस आउटफिट को कुंदन इयररिंग्स और बालों को स्लीक बन हेयर स्टाइल में टाय किया है।

ब्लू बांधनी प्रिंट साड़ी लुक

बॉलीवुड की सजनी या एक्ट्रेस नितांशी गोयल इस लुक में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस लुक में एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत रॉयल ब्लू कलर की बांधनी प्रिंटेड साड़ी को सिंपल कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है। नितांशी ने इस साड़ी लुक को ग्लोइंग मेकअप और डायमंड इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है। जिसमें उनका खूबसूरत ब्रेड हेयरस्टाइल लाइमलाइट बटोर रहा है।

चोली कट डिजाइनर लहंगा लुक

इस लुक बॉलीवुड एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने बेहद लॉन्ग फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे के साथ फुल स्लीव्स चोली कट ब्लाउज को कैरी किया है। इस बेहद खूबसूरत लहंगा चोली को नितांशी ने मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे और गोल्डन चांद बालियों के साथ स्टाइल किया है। इसके अलावा लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने सटल पिंक ग्लोइंग मेकअप और ब्रेड हेयरस्टाइल विद फ्लावर एक्सेसरीज को चुना है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...