Laapataa Ladies actress nitanshi goel posed in stunning floral gown
Laapataa Ladies actress nitanshi goel posed in stunning floral gown

Overview: लापता लेडीज की फूल फ्लोरल गाउन पहनकर दिखीं हसीन

नितांशी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर किसी के लिए भी उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा।

Nitanshi Goel Floral Gown: ‘लापता लेडीज‘ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स के दम पर उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है और सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। एक बार फिर, इस यंग हसीना ने अपने बेहद खूबसूरत और क्लासी आउटफिट से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। नितांशी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर किसी के लिए भी उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा।

एलिगेंस से भरपूर व्हाइट फ्लोरल गाउन

Elegant white floral gown
Elegant white floral gown

नितांशी ने एक अवॉर्ड शो के लिए एक स्टनिंग व्हाइट एलिगेंट फ्लोरल गाउन चुना, जिसमें वह ‘बला की खूबसूरत’ लग रही थीं। यह आउटफिट उन पर इस कदर जच रहा था कि उनका नेचुरल एलिगेंस पूरी तरह निखरकर सामने आ गया। उन्होंने अलग-अलग पोज में अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनका कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा है।

स्ट्रैपलेस गाउन में गजब की लगीं निताशीं

यह ड्रेस एक स्ट्रैपलेस गाउन है, जिसकी सादगी में ही असली खूबसूरती छिपी है। गाउन के निचले हिस्से पर बेहद बारीक कारीगरी की गई है। इसमें नजाकत से थ्रेड वर्क का इस्तेमाल करते हुए फ्लोरल पैटर्न बनाए गए हैं, जो इस व्हाइट ड्रेस की भव्यता को कई गुना बढ़ा देते हैं। नितांशी गोयल इस ड्रेस में कमाल की लग रही थीं। 

लीन बॉडी को फ्लॉन्ट करती दिखीं नितांशी गोयल 

इस शानदार आउटफिट को कैरी करते हुए नितांशी ने अपनी लीन बॉडी को भी बेहतरीन तरीके से फ्लॉन्ट किया, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक बन गया। उनकी इन तस्वीरों पर फैंस ने लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर दी है, और यह सिलसिला अब भी जारी है। अगर आप भी गाउन पहनकर कमाल की दिखना चाहती हैं, तो आप भी नितांशी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। 

जूलरी और मेकअप ने दिया फाइनल टच

अपने अवॉर्ड नाइट लुक को पूरा करने के लिए नितांशी ने एक खूबसूरत नेकपीस पहना। इस नेकपीस में लगे मल्टीकलर के स्टोंस, व्हाइट गाउन को शानदार कॉम्प्लिमेंट दे रहे थे और पूरे लुक में रंगत का स्पर्श जोड़ रहे थे। इस सिंपल और एलिगेंट लुक के साथ उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी यही अदा उन्हें सभी से अलग बनाती है। 

मेकअप से कंप्लीट किया शानदार लुक

वहीं, मेकअप और हेयरस्टाइल के मामले में भी नितांशी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने बिल्कुल ‘टॉप नॉच’ लुक अपनाया, जिसमें सॉफ्ट पिंकिश मेकअप उनके चेहरे की मासूमियत को बढ़ा रहा था। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा, जो उनके पूरे लुक को एक सहज और स्टाइलिश टच दे रहा था। कुल मिलाकर, नितांशी गोयल का यह पूरा लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आया और उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह स्टाइलिंग के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...