UK Woman in Taj Mahal: आप में से कई लोग दिन के उजाले में ताज महल घूमने जरूर गए होंगे, लेकिन इस दौरान हजारों लोग इस खूबसूरत अजूबे को देखने के लिए पहुंचे होते हैं। ऐसे में कई बार हम इसकी खूबसूरती को अच्छी तरह अपनी आंखों में कैद नहीं कर पाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप ताजमहल के सामने खड़े हैं और आपके आसपास कोई नहीं, सिर्फ सुबह की हल्की रोशनी और पक्षियों की मधुर चहचहाहट। ये पल कितना शांत, सुंदर और अविश्वसनीय लगेगा, है ना? कुछ ऐसा ही अनुभव हाल ही में ब्रिटेन की एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर क्रिस्टा जरमन को हुआ, जिन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे जादुई लम्हा बताया।
ताजमहल खाली होने पर दिखता है कैसा ?
दरअसल, यूनाइटेड किंगडम की ट्रैवल इन्फ्लुएंसर क्रिस्टा जारमन सुबह के 4 बजकर 45 मिनट पर ताजमहल में अपने गाइड डॉन के साथ एंट्री लेती है। जैसे ही उन्होंने बड़े मेहराबों से अंदर कदम रखा, सूरज की पहली किरणें ताज महल के सफेद गुंबदों और मीनारों पर पड़ने लगीं।

ये नजारा बहुत ही सुंदर और शांत था। इसी बात को लेकर भारत आई एक विदेशी टूरिस्ट ने मन बनाया कि वो दिन के बजाए रात के समय ताजमहल का दीदार करेगी, जिस वक्त कोई चहल-पहल या शोर-शराबा नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने कैमरे में ऐसा पल रिकॉर्ड किया, जिसने हर किसी की आंखों में आंसू ला दिए।
विदेशी महिला ने कही ये बात
क्रिस्टा ने इस खास अनुभव का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, “जब सपने हकीकत बनते हैं.” उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे ताजमहल परिसर में अकेले होना ऐसा था जैसे किसी राजकुमारी की तरह राजसी एहसास मिल रहा हो। क्रिस्टा ने इस पल को एक सपने जैसा करार दिया। उन्होंने लिखा कि उस समय बस उगते सूरज की हल्की रोशनी और पक्षियों की आवाज थी, ना भीड़, ना शोर, पूरे ताजमहल परिसर में सिर्फ मैं थी।
यह अनुभव मेरे लिए किसी जादुई सपने से कम नहीं था। उन्होंने बताया कि सुबह 4:45 बजे वह ईस्ट गेट पर पहुंचने वाली पहली टूरिस्ट थीं। उनके साथ उनका गाइड डॉन भी मौजूद था, जिसने न सिर्फ उन्हें यह खास मौका दिलाया, बल्कि शानदार तस्वीरें भी खींचीं, जो इस यात्रा को और भी यादगार बना गईं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को 23 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि वो भारत से हैं पर वो खुद भी कभी इतनी जल्दी ताज महल देखने नहीं गए। एक ने कहा कि ये नजारा बेहद खूबसूरत लग रहा है। एक ने अपना भी अनुभव साझा करते हुए बताया कि वो भी इतनी जल्दी ताज महल जा चुका है। दूसरे ने कहा, “आप बहुत लकी थीं, वरना हर कोई ताजमहल को खाली देखने की चाह में ही जल्दी पहुंचता है.” एक और ने लिखा, “डॉन भाई ने तो कमाल कर दिया, तस्वीरें लाजवाब हैं!” अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
