Most Dangerous Ant

Most Dangerous Ant In the world: अगर आपको भी ऐसा लगता है कि चींटियां सिर्फ खाने-पीने की चीजों पर अटैक करती हैं, तो आपको इस बारे में एक बार फिर से सोचना चाहिए। चींटियां ऐसी जीव हैं जो आपको कोने-अतरे में आसानी से दिख जाएंगी। चाहे कोई भी मौसम हो, चाहे दिन का कोई भी समय हो, चींटियां आपको यहां-वहां घूमते नजर आ जाएंगे। लोगों को लगता है कि लाल चींटियां या फिर काले रंग बड़े चींटे खतरनाक होते हैं, लेकिन इस दुनिया में एक ऐसी चींटी है, जिसे काटने से इंसान की जान भी जा सकती है। यह चींटी एशिया से आई है और अब यह अमेरिका में भी बड़ी तेजी से फैल रही है, जिसकी वजह से वैज्ञानिक ने चिंता जाहिर की है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर यह चींटियां इतनी खतरनाक क्यों हैं और इससे कौन सी बीमारी हो सकती है।

Most Dangerous Ant
Why can this ant take life

दरअसल, इस खतरनाक चींटी का नाम एशियन नीडल एंट है। यह मूल रूप से एशिया की है, लेकिन पिछले 90 सालों से यह अमेरिका के कुछ राज्यों में पाई जा रही है। सबसे पहले यह 1932 में अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में देखी गई थी। अब यह चींटी जॉर्जिया और आसपास के इलाकों में फैल चुकी है, जहां इसकी आबादी लगातार बढ़ती जा रही है। वैज्ञानिकों ने इस चींटी को लेकर गंभीर चेतावनी दी है, क्योंकि इसके काटने से इंसान में एनाफलैक्सिस नाम की एलर्जी हो सकती है, जिससे उसकी मौत तक हो सकती है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह चींटी आमतौर पर शांत रहती है, लेकिन अगर किसी इंसान या जानवर के पास आ जाए और वह उसे डराकर या गलती से परेशान करे। तो यह चींटी काटने का खतरनाक कदम उठा सकती है। इस चींटी से बचने के लिए हमें इसके बारे में जागरूक रहना चाहिए। अगर आप उन इलाकों में रहते हैं जहां यह चींटी पाई जाती है। आपको सावधानी बरतनी चाहिए।

shocking disclosure
Scientists made a shocking disclosure

सबसे पहले तो अगर किसी को लगता है कि ये चींटी कहीं पास है, तो अपने कपड़े अच्छे से जांचें, क्योंकि यह चींटी गलती से कपड़ों के अंदर भी घुस सकती है। इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आपने इस चींटी को देखा है, तो उससे दूर रहना चाहिए।

एनाफलैक्सिस एक एलर्जी रिएक्शन है, जो शरीर में अचानक होता है। इसका असर इंसान के श्वसन प्रणाली, दिल की धड़कन और रक्त परिसंचरण पर पड़ सकता है।

Anaphylaxis Disease
What is Anaphylaxis Disease

अगर किसी व्यक्ति को यह एलर्जी है, तो यह चींटी काटने के बाद उसे सांस लेने में परेशानी, चक्कर आना, गले और जीभ में सूजन, लो ब्लड प्रेशर, और त्वचा पर रिएक्शन हो सकता है।

बता दें, जब उन्होंने ये ट्रेंड देखा कि कई लोगों को चींटी की प्रजाति काट रही है, तो उन्हें समझ आया कि ये कैसे खतरनाक हो सकती है। अगर किसी को ये चींटी काटती है और उन्हें नीचे दिए गए लक्ष्णों में से कुछ महसूस होता है तो उन्हें एनाफलैक्सिस हो सकता है।

symptoms
How to identify it symptoms

ऐसा कोई साइंटिफिक तरीका नहीं है जिससे ये पता लगाया जा सके कि कौन एनाफलैक्सिस का अनुभव करेगा जीभ और गले का सूजनासांस लेने में तकलीफदिल की धड़कों की गति में उतार-चढ़ावउल्टी, दस्तस्किन रिएक्शनलो ब्लड प्रेशरचक्कर आनासाइकोलॉजिकल सिंप्टम।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...