Ambani’s Antilia House: वैसे तो मुंबई में कई ऊंचे ऊंचे घर है लेकिन एंटीलिया की बात ही कुछ और है। ऐसा हो भी क्यों न आखिर इस घर में देश का सबसे अमीर परिवार जो रहता है। 27 मंजिला एंटीलिया में मुकेश अंबानी का पूरा परिवार रहता है। 400,000 स्क्वायर फीट में फैली और 570 फीट ऊंची इस घर में तरह तरह की सुविधाएं है। लेकिन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ घर की 27वीं मंजिल पर ही रहते हैं। आखिर इतने फ्लोर होने के बावजूद अंबानी परिवार 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है। इस बात के पीछे की वजह खुद नीता अंबानी ने बताई है।
एक इंटरव्यू में नीता अंबानी से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने रहने के लिए एंटीलिया का सबसे ऊपर वाले फ्लोर को चुनने का राज बताया।
शोर शराबे और भीड़ भाड़ से दूर
नीता अंबानी का कहना है कि एंटीलिया के 27वीं मंजिल पर रहने की सबसे बड़ी वजह है शहर में होने वाला शोर शराबा। उनके अनुसार सबसे ऊपरी मंजिल पर शांति और सुकून का वातावरण है। इसके अलावा वहां सूरज की रोशनी के साथ ताजी हवा भी मिलती है। नीता ने बताया कि 27वीं मंजिल से उन्हें समुद्र का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलता है।
सबसे महंगे घरों में से एक
एंटीलिया मुंबई के पॉश अल्टामाउंट रोड पर स्थित है। इसे ऑस्ट्रेलिया की कंपनी लीटन एशिया ने बनाया है। यह दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है और दुनिया की सबसे महंगी प्रॉपर्टी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। एंटीलिया को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह 8.0 तीव्रता तक के भूकंप को झेल सकता है। एंटीलिया में एक स्नो रूम भी है खबरों के अनुसार यह कैमरा आर्टिफिशियल बर्फ पैदा कर देता है कहा जाता है कि इस स्नो रूम की क्षमता इतनी है कि यह कुछ देर में ही यूरोप के पर्वतीय क्षेत्र जैसा माहौल महसूस करा सकता है। ऐसे में यहां एसी की जरूरत ही नहीं पड़ती।
27वीं मंजिल पर जाने की हर किसी को नहीं अनुमति
एंटीलिया कई हाईटेक सुविधाओं से लैस है जैसे कि हेलीपैड, स्विमिंग पूल, हेल्थ स्पा, थिएटर, मंदिर आदि। नीता अंबानी ने बताया कि एंटीलिया का यह फ्लोर एक कोकून बबल की तरह है। यहां घर के सभी सदस्य शांति और सुकून से रहते हैं। कहा जाता है कि 27वीं मंजिल सबसे प्राइवेट है और यहां केवल कुछ करीबी लोगों को ही आने की अनुमति है।
सेहत के लिहाज से कितना सही
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो 30 वीं मंजिल से ऊपर की ऊंचाई पर ऑक्सीजन और हवा की गुणवत्ता बदल जाती है। ऐसे में इससे सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती है जैसे हाई ब्लड प्रेशर, तेज हार्टबीट, सांस से जुड़ी तकलीफ आदि। विशेष रूप से ऐसी परेशानियां रात को अधिक होती है। हालांकि आजकल ऊंची इमारतों में एडवांस वेंटीलेशन सिस्टम के कारण ऑक्सीजन और एयर क्वालिटी बैलेंस रहती है।
