Alia Bhatt/Deepti Sadhwani
Alia Bhatt/Deepti Sadhwani Credit: Instagram

Cannes Film Festival 2025: जब एक ही स्टेज पर दो खूबसूरत महिलाएं हों, तो वह नजारा कैसा होगा? यह सोचकर देखिए! यहां बात की जा रही है आलिया भट्ट और दीप्ति साधवानी की, जो एक साथ भारत के किसी मंच पर नहीं बल्कि विदेशी मंच पर साथ नजर आने वाली हैं। आपको यह जानकार आश्चर्य वाली खुशी होगी कि आलिया भट्ट के साथ दीप्ति साधवानी भी कांस जा रही हैं। आलिया के बारे में तो सभी जानते हैं और जिन्हें दीप्ति की पॉपुलैरिटी के बारे में पता नहीं, उन्हें हम बता दें कि दीप्ति “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो पर नजर आती हैं। 

कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह इस बार कांस जा रही हैं। तब से ही आलिया के फैंस के बीच इस खबर को लेकर खुशी की लहर फैल गई थी। गली बॉय और राज़ी जैसी फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी आलिया को पिछले साल मेट गाला में भी जाने का मौका मिला था। यह बेहद खुशी की बात है कि आलिया को इस बार कांस जाने का मौका मिल रहा है। आलिया के वर्सेटाइल टैलेंट और एक्टिंग ने उन्हें आम लोगों के साथ आलोचकों के बीच अपनी जगह बनाने के काबिल किया है। 

अपने यूनिक चार्म और एक्टिंग के जरिए फ़ेमस टीवी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में नजर आने वाली दीप्ति साधवानी को भी इस बार कांस में जाने का मौका मिल रहा है। दीप्ति ने इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म पर अपनी एक्टिंग क्षमता दिखाई है। दीप्ति की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। वह एक सिंगर भी है, जिन्होंने हरियाणा रोडवे, टूट जाएं और ला ला लोरि जैसे हरियाणवी गाने गाए हैं। दीप्ति को अपकमिंग फैशन आइकन के रूप में भी देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि कांस में दीप्ति की उपस्थिति एक्स्ट्राऑर्डनेरी होने वाली है। 

कहा जा रहा है कि कांस में दोनों की साथ की उपस्थिति फैशन, ग्लैमर और क्रिएटिविटी से भरी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों एक्टर्स को उनके अपने अलग अलग स्टाइल की वजह से जाना जाता है। फैशनिस्टा के साथ ही फैंस भी यह जानने को उत्सुक हैं कि आलिया और दीप्ति किस तरह की आउटफिट्स चुनती हैं। यह कयास लगाया जा रहा है कि दोनों टॉप डिजाइनर के साथ काम कर रहे हैं, जिसमें सबका जोर इंटरनैशनल प्लेटफॉर्म पर इंडियन हेरिटेज को दिखाना है। 

यह कोई पहली बार नहीं है जब दीप्ति को कांस जाने का मौका मिल रहा है। पिछले साल भी दीप्ति साधवानी कांस गई थीं और सबे लंबे ट्रैल वाला ऑरेंज गाउन पहनकर रिकार्ड ही बना दिया था। 

कांस फिल्म फेस्टिवल इस साल मई महीने में होने जा रहा है, जो आलिया और दीप्ति के चमकने और अपने टैलेंट को दिखाने के लिय एक परफेक्ट बैक ड्रॉप साबित होने वाला है। इन्हें सिर्फ रेड कार्पेट की उपस्थिति ही नहीं बल्कि अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स, इंटरव्यू और अपीयरेन्स के लिए भी मौका मिलने वाला है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...