Family Travel Tips: गर्मी की छुट्टियाँ आते ही अधिकांश परिवार घूमने-फिरने की योजना बनाने लगते हैं। बच्चों की स्कूल से छुट्टी, दफ्तर से छुट्टियाँ और मौसम में बदलाव सब मिलकर छुट्टियों को यादगार बनाने की चाहत जगाते हैं। लेकिन अक्सर हम ऐसे स्थानों का चुनाव कर लेते हैं जो गर्मियों में अत्यधिक भीड़-भाड़, महंगे होटल, ट्रैफिक जाम और मौसम की मार से भरे होते हैं। ऐसे में छुट्टियाँ मजेदार होने की बजाय थकान और परेशानी से भरी हो जाती हैं। इसलिए ज़रूरी है कि हम यह समझें कि किन पॉपुलर जगहों पर गर्मियों में जाने से बचना चाहिए खासकर जब हम परिवार संग यात्रा पर निकल रहे हों।
मनाली, हिमाचल प्रदेश

मनाली गर्मियों में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों में गिनी जाती है। मई-जून के दौरान यहां पर्यटकों की बाढ़ सी आ जाती है। जिसकी वजह से होटलों की कीमतें दोगुनी हो जाती हैं। ट्रैफिक जाम और पार्किंग की भारी समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। लोकल साइटसीइंग के लिए घंटों लाइन में लगकर इंतज़ार करना पड़ता है। यदि जाना ही है तो इसके बदले आप तीर्थन वैली या जिभी जैसे शांत और कम भीड़ वाले डेस्टिनेशन चुन सकते हैं।
नैनीताल, उत्तराखंड
नैनीताल अपनी झीलों और खूबसूरत नजारों के लिए फेमस है लेकिन गर्मियों में यह शहर सांस लेना भी मुश्किल कर देता है। जिसकी वजह से झील के पास पर्यटकों की भारी भीड़ लग जाती है। ट्रैफिक इतना कि गाड़ियों की कतार कई किलोमीटर तक दिखा देती है। होटल बुकिंग में परेशानी और ऊंचे किराए आपकी यात्रा के बजट को बढ़ा देते हैं। नैनीताल की बजाय आप भीमताल, नौकुचियाताल या रामगढ़ जैसे कम व्यस्त विकल्प चुन सकते हैं।
शिमला, हिमाचल प्रदेश

क्वीन ऑफ हिल के नाम से मशहूर शिमला भी गर्मियों में पर्यटकों से भर जाता है। जिसकी वजह से हर जगह पर्यटक ही पर्यटक दिखाई देते हैं। आलम यह कि मॉल रोड पर चलना भी कठिन हो जाता है। खाने-पीने की जगहों पर लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं। जिसकी वजह से होटल्स फुल हो जाते हैं और महंगे मिलते हैं। शिमला की बजाय आप कसौली, चैल या नारकंडा जैसी जगहें ट्राय कर सकते हैं जो नजदीक भी हैं और शांत भी।
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
दार्जिलिंग की चाय बागानें और टॉय ट्रेन बच्चों और बड़ों दोनों को लुभाती हैं। लेकिन गर्मियों में यहां भीड़ चरम पर होती है। ऐसा लगता है कि सारा देश एक ही जगह पर आ गया है। होटल्स और टैक्सियों की कमी रहती है। सभी लोकप्रिय स्थलों पर भारी भीड़ रहती है। मौसम भी अपेक्षा से ज्यादा गर्म और उमस भरा हो सकता है। आपके लिए अच्छा होगा कि कालिमपोंग या लावा-लोलायगाँ जैसे विकल्प चुने।
गोवा

हालाँकि गोवा को हम अक्सर सर्दियों का डेस्टिनेशन मानते हैं लेकिन कुछ लोग गर्मियों में भी यहां समुद्र के किनारे छुट्टियाँ बिताने पहुँच जाते हैं। तेज धूप और उमस से घूमना मुश्किल होता है। समुद्र में ज्यादा देर रहना भी सुरक्षित नहीं होता है। यह मौसम परिवार खासकर बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं रहता है। मानसून में या अक्टूबर–फरवरी के बीच गोवा का प्लान बनाएं ये ज़्यादा सही रहेगा।
