Overview: सुष्मिता सेन की 'एक्स-भाभी' चारु असोपा ने छोड़ा मुंबई
Sushmita Sen Ex Bhabhi Charu Asopa Facing Financial Crisis: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारु असोपा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, एक्ट्रेस के सुर्खियों में बने होने का कारण उनकी आर्थिक हालत है। खबरों के मुताबिक, चारू आसोपा अपनी बेटी जियाना के साथ मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर राजस्थान शिफ्ट हो गई हैं।
Charu Asopa News: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारु असोपा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, एक्ट्रेस के सुर्खियों में बने होने का कारण उनकी आर्थिक हालत है। खबरों के मुताबिक, चारू आसोपा अपनी बेटी जियाना के साथ मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर राजस्थान शिफ्ट हो गई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर चारू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ऑनलाइन सलवार कमीज और साड़ियां बचती नजर आ रही हैं। उनकी इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शंस दे रहे हैं। कुछ लोग उनका सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ उनकी आर्थिक स्थिति पर टीका टिप्पणी करते दिखे।
कपड़े बेचकर गुजारा कर रही हैं चारू
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चारू असोपा इन दिनों ऑनलाइन कपड़े बेच रही हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में चारू ने बताया, “मैं अपने होमटाउन बीकानेर में शिफ्ट हो चुकी हूं। मैंने मुंबई छोड़ दिया है। फिलहाल मैं अपने माता-पिता के साथ रह रही हूं। जियाना और मुझे यहां आए अब महीने से ज्यादा हो चुका है।”
मुंबई में रहना हो गया था मुश्किल

एक्ट्रेस ने बातचीत में आगे बताया, “मेरे लिए मुंबई में रहना आसान नहीं है। इतने पैसे लगते हैं। मेरा महीने का खर्च ही एक से डेढ़ लाख रुपए तक आता था। जिसमें मेरा किराया और बाकी की सभी चीज भी शामिल होती थी। यह मेरे लिए आसान नहीं था। मैं जब मुंबई में शूटिंग कर रही होती थी, तो मैं जियाना को नैनी के पास छोड़कर जाती थी। मुझे यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। यह सब कुछ मेरे लिए बहुत मुश्किल हो चुका था। घर आना और अपना खुद का काम शुरू करना पूरी तरह से प्लांड था। इसमें मैंने कोई भी फैसला जल्दी बाजी में नहीं लिया है।”
चारू ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
चारू ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा, “जब आप कोई नया काम शुरू करने जाते हैं, तो संघर्ष करना ही पड़ता है। हालांकि, मेरा मामला थोड़ा अलग है। मैं ऑर्डर लेने से लेकर पैकिंग करने तक सभी चीजें अकेले खुद संभाल रही हूं। जब मैं एक्टिंग के लिए मुंबई गई थी, वह वक्त भी मेरे लिए आसान नहीं था। मैंने अपना नाम कमाने के लिए खूब संघर्ष किया और मैं कामयाब भी रही। अब मैंने अपना खुद का बिजनेस शुरू कर लिया है, ताकि मैं अपनी बच्ची पर फोकस कर सकूं। मुझे नहीं लगता इसमें कुछ भी गलत है।”
राजीव सेन से हो चुका है तलाक

चारू की बेटी जियाना इन दिनों अपने पिता राजीव सेन के साथ हैं। चारू और राजीव रिश्तो में कुछ समस्याओं के कारण अलग हो चुके हैं। दोनों के बीच तलाक हो चुका है। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने राजीव को उनकी बेटी से मिलने के लिए बीकानेर आने की इजाजत दे रखी है। साथ ही, उन्होंने अपने प्लान के बारे में और मुंबई छोड़ने के बारे में भी उन्हें सब कुछ बताया हुआ है।
