Credit Card Billing Cycle: आजकल जिस तरह से मंहगाई और लोगों के शौक़ बढ़ रहे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए अधिकांश लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ज़रूरत के समय यह बहुत काम आता है। यहाँ तक कि कई लोग तो अपनी अधिकांश ज़रूरतें भी क्रेडिट कार्ड से ही पूरी करते हैं। लेकिन, क्रेडिट कार्ड को हैंडल करना उतना आसान नहीं होता है जितना डेबिट कार्ड को। अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल समझदारी से नहीं करते हैं तो आप मुश्किल में फँस सकते हैं। इसके लिए ज़रूरी है आप क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल के बारे में भी जानें।
क्या है क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकल?
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए इसकी बिलिंग साइकिल क्या है, यह पता होना बेहद ज़रूरी है। दरअसल, क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकल आपके कार्ड के दो स्टेटमेंट तारीख के बीच की एक निर्दिष्ट अवधि होती है। यह अवधि 27 दिन से लेकर 31 दिन तक हो सकती है। बैंक इस साइकल के दौरान होने वाली सभी खरीददारी, नकद अग्रिम और इस दौरान हुए लेनदेन से जुड़े किसी भी शुल्क को ट्रैक करता है। इस साइकल के अंत में आपका स्टेटमेंट आपके क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक द्वारा तैयार किया जाता है। इस बिल का भुगतान करने के लिए आपको ड्यू डेट तक का समय मिलता है।
सही बिलिंग साइकल का चयन करें

अपने फाइनेंस को सही तरीक़े से मैनेज करने के लिए अपनी क्रेडिट कार्ड की बिलिंग साइकल उस अवधि के बीच में रखें जब आपके पास क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए पैसा हो। यह समय आप अपनी सैलरी आने के एक या दो दिन की बाद की अवधि में रख सकते हैं। सही बिलिंग साइकल का चयन करने से आप आसानी से बिल भर सकते हैं। सही बिलिंग साइकिल होने से आपको ये फ़ायदे मिल सकते हैं-
- बिलिंग साइकिल आपकी सैलरी आने के दिन के हिसाब से होने से आप अपने बजट का प्रबंधन बेहतर तरीक़े से कर सकते हैं और अपने खर्चों को सही तरीक़े से प्लान कर सकते हैं।
- अगर आप सही बिलिंग साइकल चुनेंगे तो आप पेनल्टी के झंझट से बच जाते क्योंकि सैलरी आने के बाद आप सही समय पर बिल का भुगतान आसानी से कर पाते हैं।
- बिलिंग साइकिल सही होने से समय पर पेमेंट करने से आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है। अगर आप समय पर पेमेंट नहीं कर पाते हैं तो यह आपका क्रेडिट स्कोर बिगाड़ सकता है और आपको लोन लेने में परेशानी आ सकती है।
कैसे बदल सकते हैं क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकल?
अगर आप अपनी क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल बदलना चाहते हैं तो आप अपने कार्ड इश्यू करने वाले बैंक से संपर्क कर सकते हैं। बैंक से अनुरोध के बाद बैंक जरूरी जानकारी लेकर आपकी बिलिंग साइकिल बदल देती है।
तो, आप भी क्रेडिट कार्ड को ज़रूरत के समय अपना सबसे बड़ा हथियार बनाना चाहते हैं तो इसकी बिलिंग साइकिल को अच्छे से समझें और फिर उसके अनुसार ही अपने कार्ड को इस्तेमाल करें।
