सेक्स लाइफ में बढ़ाएं जुनून इन 8 तरीकों से
आइए हम आपको बताते हैं सेक्स लाइफ में जुनून बढ़ाने के 8 आसान तरीके, जिससे आप अपनी सेक्स लाइफ को रोमांटिक बना सकते हैं।
Increase Passion in Sex Life: शादीशुदा जीवन में सेक्स लाइफ का शानदार होना बहुत जरूरी है। इसी से कपल्स के बीच प्यार बढ़ता है और रोमांस बरकरार रहता है। लेकिन शादी के कुछ सालों के बाद कपल्स को ऐसा लगने लगता है कि अब उनके बीच पहले जैसा रोमांस नहीं रहा। अब उनके पार्टनर को उनके करीब आने पर खुशी नहीं होती है। तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है, सेक्स लाइफ में जुनून बढ़ाने के लिए जरूरी है कि कपल्स हमेशा कुछ नया और अलग ट्राई करते रहें। आइए हम आपको बताते हैं सेक्स लाइफ में जुनून बढ़ाने के 8 आसान तरीके, जिससे आप अपनी सेक्स लाइफ को रोमांटिक बना सकते हैं।
सेक्सी लुक अपनाएं

आप को यह बात थोड़ी अजीब लगेगी, लेकिन सेक्स लाइफ में जुनून बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप अच्छे से तैयार होकर अपने पार्टनर के करीब जाएँ, ताकि वे आपको देखकर आपसे दूर ना रह पाएं। इसके लिए आप सेक्सी कपड़े पहनें, खुद को अच्छी तरह से तैयार करें और हाँ अच्छा सा परफ्यूम लगाना ना भूलें।
जगह बदल कर करें सेक्स

अगर आप हमेशा बेडरूम में ही सेक्स करते हैं तो एक समय के बाद आपको बोरियत लगती हैं। अपनी सेक्स लाइफ में तड़का लगाने के लिए आप जगह जरूर बदलें। जैसे आप लिविंग रूम में सोफे पर, किचन के स्लैब, यहां तक कि आप अपने बाथरूम में भी सेक्स ट्राई कर सकते हैं। आपको इन जगहों पर सेक्स करने में एक नयापन महसूस होगा।
नई पोजीशन ट्राई करें

सेक्स के दौरान कई बार नई पोजीशन ट्राई करने से भी कामुकता बढ़ती है और पार्टनर एकदूसरे के साथ एन्जॉय कर पाते हैं। इसलिए आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर कुछ नया और अलग करें, तभी आप सेक्स का मजा ले पाएंगे।
फैंटसी को दिमाग से निकाल कर बेड पर उतारें

सेक्स को लेकर सबकी कोई ना कोई फैंटसी जरूर होती है, जिसे वे हिचकिचाहट के कारण अपने पार्टनर को नहीं बता पाते हैं। अगर आपकी भी कोई ऐसी फैंटसी है तो आप खुलकर अपने पार्टनर को बताएं और सेक्स में कुछ नया अनुभव लें।
सेक्सटिंग का सहारा लें
आप सेक्सटिंग यानी सेक्स टेक्सटिंग से अपने पार्टनर को मजेदार व नौटी तरीके से अपने करीब लाने की कोशिश कर सकती हैं। यह भी एक तरीका होता है सेक्स लाइफ में ताजगी लाने का।
नया ट्राई करने में डरें नहीं
अगर आप सेक्स का भरपूर मजा लेना चाहते हैं तो पार्टनर के साथ हमेशा कुछ न कुछ नया जरूर ट्राई करें। जैसे आप अपने पार्टनर की आंखों पर पट्टी बांध सकते हैं, उनके शरीर पर बर्फ, पंख, शहद, आइसक्रीम व चॉकलेट का उपयोग कर सकते हैं। ये चीजें आपकी सेक्स लाइफ में कामुकता को बढ़ा सकते हैं।
कुछ देर रुक कर फिर दोबारा शुरू करें

आपकी सेक्स लाइफ अच्छी बने इसके लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के करीब ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। इसके लिए जब आप चरम सुख के करीब पहुँचने लगें, तो थोड़ी देर के लिए खुद पर कंट्रोल करें और फिर से दोबारा शुरु करें। ऐसा करने से आप अपने सेक्स टाइम को बढ़ाकर पार्टनर के साथ ज्यादा देर तक एन्जॉय कर सकते हैं।
एक-दूसरे को करें अनड्रेस
सेक्स के दौरान एक्साइटमेंट बरकरार रखना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप खुद से भी पहल करके अपने पार्टनर को अनड्रेस करने की कोशिश करें। ऐसा करने से सेक्स और ज्यादा उत्तेजित करता है और पार्टनर को करीब आने में आसानी होती है।
