Increase Passion in Sex Life
Increase Passion in Sex Life

सेक्स लाइफ में बढ़ाएं जुनून इन 8 तरीकों से

आइए हम आपको बताते हैं सेक्स लाइफ में जुनून बढ़ाने के 8 आसान तरीके, जिससे आप अपनी सेक्स लाइफ को रोमांटिक बना सकते हैं।

Increase Passion in Sex Life: शादीशुदा जीवन में सेक्स लाइफ का शानदार होना बहुत जरूरी है। इसी से कपल्स के बीच प्यार बढ़ता है और रोमांस बरकरार रहता है। लेकिन शादी के कुछ सालों के बाद कपल्स को ऐसा लगने लगता है कि अब उनके बीच पहले जैसा रोमांस नहीं रहा। अब उनके पार्टनर को उनके करीब आने पर खुशी नहीं होती है। तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है, सेक्स लाइफ में जुनून बढ़ाने के लिए जरूरी है कि कपल्स हमेशा कुछ नया और अलग ट्राई करते रहें। आइए हम आपको बताते हैं सेक्स लाइफ में जुनून बढ़ाने के 8 आसान तरीके, जिससे आप अपनी सेक्स लाइफ को रोमांटिक बना सकते हैं।

Adopt a sexy look

आप को यह बात थोड़ी अजीब लगेगी, लेकिन सेक्स लाइफ में जुनून बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप अच्छे से तैयार होकर अपने पार्टनर के करीब जाएँ, ताकि वे आपको देखकर आपसे दूर ना रह पाएं। इसके लिए आप सेक्सी कपड़े पहनें, खुद को अच्छी तरह से तैयार करें और हाँ अच्छा सा परफ्यूम लगाना ना भूलें।

Change the place
Change the place to have sex

अगर आप हमेशा बेडरूम में ही सेक्स करते हैं तो एक समय के बाद आपको बोरियत लगती हैं। अपनी सेक्स लाइफ में तड़का लगाने के लिए आप जगह जरूर बदलें। जैसे आप लिविंग रूम में सोफे पर, किचन के स्लैब, यहां तक कि आप अपने बाथरूम में भी सेक्स ट्राई कर सकते हैं। आपको इन जगहों पर सेक्स करने में एक नयापन महसूस होगा।

 new positions
Try new positions

सेक्स के दौरान कई बार नई पोजीशन ट्राई करने से भी कामुकता बढ़ती है और पार्टनर एकदूसरे के साथ एन्जॉय कर पाते हैं। इसलिए आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर कुछ नया और अलग करें, तभी आप सेक्स का मजा ले पाएंगे।

fantasy
Take the fantasy out of the mind and bring it on the bed

सेक्स को लेकर सबकी कोई ना कोई फैंटसी जरूर होती है, जिसे वे हिचकिचाहट के कारण अपने पार्टनर को नहीं बता पाते हैं। अगर आपकी भी कोई ऐसी फैंटसी है तो आप खुलकर अपने पार्टनर को बताएं और सेक्स में कुछ नया अनुभव लें।

आप सेक्सटिंग यानी सेक्स टेक्सटिंग से अपने पार्टनर को मजेदार व नौटी तरीके से अपने करीब लाने की कोशिश कर सकती हैं। यह भी एक तरीका होता है सेक्स लाइफ में ताजगी लाने का।

अगर आप सेक्स का भरपूर मजा लेना चाहते हैं तो पार्टनर के साथ हमेशा कुछ न कुछ नया जरूर ट्राई करें। जैसे आप अपने पार्टनर की आंखों पर पट्टी बांध सकते हैं, उनके शरीर पर बर्फ, पंख, शहद, आइसक्रीम व चॉकलेट का उपयोग कर सकते हैं। ये चीजें आपकी सेक्स लाइफ में कामुकता को बढ़ा सकते हैं।

Wait
Wait for a while and then start again

आपकी सेक्स लाइफ अच्छी बने इसके लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के करीब ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। इसके लिए जब आप चरम सुख के करीब पहुँचने लगें, तो थोड़ी देर के लिए खुद पर कंट्रोल करें और फिर से दोबारा शुरु करें। ऐसा करने से आप अपने सेक्स टाइम को बढ़ाकर पार्टनर के साथ ज्यादा देर तक एन्जॉय कर सकते हैं।

सेक्स के दौरान एक्साइटमेंट बरकरार रखना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप खुद से भी पहल करके अपने पार्टनर को अनड्रेस करने की कोशिश करें। ऐसा करने से सेक्स और ज्यादा उत्तेजित करता है और पार्टनर को करीब आने में आसानी होती है।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...