Summary: त्वचा पर काले पैच से लेकर खुजली तक—ये 8 बदलाव बता सकते हैं डायबिटीज
यह त्वचा पर दिखने वाले उन 8 बदलावों की जानकारी देता है, जो शरीर में बढ़ते शुगर इम्बैलेंस या अंदरूनी हेल्थ बदलावों का संकेत हो सकते हैं। समय रहते इन्हें पहचानकर अपनी हेल्थ को बेहतर मैनेज किया जा सकता है।
Skin Signs of High Sugar Levels: डायबिटीज एक क्रॉनिक रोग है, जो ब्लड शुगर लेवल को रेगूलेट करने की शरीर की क्षमता को प्रभावित करता है। इसके लक्षण बढ़ी हुई प्यास, जल्दी जल्दी पेशाब जाना और थकान हैं, तो वहीं यह कम लोग ही जानते हैं कि फड़ाएबीटीज से त्वचा पर कुछ बदलाव नजर आने लगते हैं। यदि इन लक्षणों को समय रहते जल्दी ही पहचान लिया जाए तो डायबिटीज की जल्दी डायग्नोसिस और मैनेजमेंट किया जा सकता है। तो फिर देर किस बात की, आइए जानते हैं त्वचा पर नजर आने वाले उन 8 बदलावों के बारे में, जो डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं।
त्वचा पर गहरे पैच

यदि गर्दन, कांख, कमर और त्वचा के अन्य फोल्ड पर गहरे और वेलवेट जैसे पैच पाए जाते हैं तो इसे अधिकतर इन्सुलिन रेजिस्टेंस के साथ जोड़कर देखा जाताहै। यह डायबिटीज के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
डायबिटिक डर्मोपैथी
डायबिटिक डर्मोपैथी को अक्सर शिन स्पॉट्स यानी पिंडली के धब्बे के रूप में भी जाना जाता है। यह पिंडलियों पर छोटे, गोल, हल्के भूरे रंग के धब्बों के रूप में दिखाई देता है। ये धब्बे हानि नहीं पहुंचाते हैं और लंबे समय तक हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण छोटी रक्त वाहिकाओं में बदलाव के कारण हो जाते हैं।
ब्लिस्टर

डायबिटीज वाले लोगों में बिना दर्द वाले ब्लिस्टर हाथ, पैर और बांह पर हो सकते हैं। ये ब्लिस्टर बिना निशान छोड़े कुछ ही हफ्तों में अपने आप ठीक हो जाते हैं।
पीले, लाल या भूरे पैच
यह कंडीशन छोटे, उभरे और लाल रंग के बम्प होते हैं, जो धीरे-धीरे पीले केंद्र आले बड़े पैच में बदलने लगते हैं। प्रभावित त्वचा चमकदार और पतली हो जाती है, जिसमें कई बार खुजली या दर्द भी हो सकता है।
स्किन इन्फेक्शन

डायबिटीज इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है, जिससे लोगों को बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन ज्यादा होने लगते हैं। आम बैक्टीरियल इन्फेक्शन में बॉइल, स्टाई और बालों के सूजे हुए रोमछिद्र शामिल हैं। फंगल इन्फेक्शन में ब्रेस्ट के नीचे, उंगलियों के बीच में और कमर जैसे गर्म और नम जगहों पर लाल खुजली वाले रैश शामिल हैं।
खुले घाव
डायबिटीक लोगों में खराब ब्लड सर्कुलेशन और नर्व डैमेज से घाव हो सकते हैं, खासकर पैरों पर, जो बहुत धीरे ठीक होते हैं। यदि इनका इलाज न किया जाए तो ये घाव गंभीर अल्सर में बदल जाता है और इन्फेक्शन का जोखिम कई गुना अधिक बढ़ जाता है।
खुजली वाली रूखी त्वचा

हाई ब्लड शुगर से डिहाइड्रेशन हो सकता है, जिससे त्वचा खुजली वाली और रूखी हो सकती है। खराब ब्लड सर्कुलेशन डायबिटीज में आम है, जो इस समस्या को बढ़ा सकता है, खासकर पैरों में।
स्किन टैग
जिन लोगों को डायबिटीज हो जाता हैं, उन्हें छोटे, मुलायम त्वचा के रंग के टैग अमूमन गर्दन, पलकों और कांख पर हो जाते हैं। ये हानिकारक नहीं होते हैं, लेकिन स्किन टैग में बढ़ोत्तरी इंसुलिन रेसिस्टेंस से जुड़ा है।
