बॉडी के हिसाब से परफेक्ट ड्रेस खरीदने के लिए अपनाएं ये टिप : Dress Shopping Tips
चलिए जानते हैं बॉडी टाइप के अनुसार कपड़े खरीदते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
Dress Shopping Tips: हर व्यक्ति की बॉडी शेप अलग होती है, और इसके हिसाब से कपड़े चुनना बहुत जरूरी है। सही कपड़े न सिर्फ आपके लुक को बेहतर बनाते हैं, बल्कि आपके कॉन्फिडेंस लेवल को भी बढ़ाते हैं। जब आप अपनी बॉडी टाइप के अनुसार कपड़े खरीदते हैं, तो आप अपने शरीर की खूबसूरती को और भी बढ़ा सकते हैं। चलिए जानते हैं बॉडी टाइप के अनुसार कपड़े खरीदते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
सही फिटिंग चुनें
कपड़े अगर बहुत टाइट या बहुत ढीले होंगे, तो वे आपकी बॉडी के लुक को खराब कर सकते हैं। परफेक्ट फिट का मतलब है कि ड्रेस आपके शरीर के आकार के अनुसार सही से बैठे, ना ज्यादा टाइट और ना ही ढीला। सही फिट आपके पर्सनेलिटी को बेहतरीन तरीके से प्रेजेंट करता है।
टॉप और बॉटम के बीच बैलेंस

अगर आपकी बॉडी का ऊपरी हिस्सा चौड़ा है ,तो आप ए-लाइन या फ्लेयर्ड ड्रेस पहन सकते हैं जो कूल्हों और कमर को ध्यान में रखते हुए परफेक्ट बैलेंस बनाए। यदि आपके कूल्हे चौड़े हैं, तो आप फॉर्म-फिटिंग टॉप्स और फ्लेयर्ड बॉटम्स पहन सकती हैं।
स्ट्रक्चर्ड कपड़े चुनें
अगर आपकी बॉडी रेक्टेंगुलर या ऐप्पल टाइप है, तो आप स्ट्रक्चर्ड कपड़े पहन सकती हैं जो आपके शरीर के साइज को हाइलाइट करने में मदद करें। ढीले या फ्लॉपी कपड़े बॉडी को और भी बड़ा दिखा सकते हैं, इसलिए बेहतर है कि आप अपने शरीर की नेचुरल कर्व को दिखाने वाले कपड़े पहनें।
रंगों और प्रिंट्स का सही चुनाव

यदि आप लंबा दिखना चाहती हैं, तो वर्टिकल लाइन या हल्के रंगों वाले आउटफिट लें।अगर आपका शरीर अधिक चौड़ा है तो डार्क शेड पहनने से आपको पतला लुक मिलेगा। छोटे प्रिंट्स आमतौर पर पतले दिखने में मदद करते हैं, जबकि बड़े प्रिंट्स आपको छोटा दिखाते हैं।
कपड़े की लंबाई पर ध्यान दें
अगर आपकी हाइट कम है, तो आपको ऊंचे वेस्ट या कलाई से ऊपर की स्कर्ट/पैंट पहनने चाहिए, जिससे लंबाई ज्यादा दिखाई दे। लंबी हाइट वालों के लिए, लंबी ड्रेसेज़ या मैक्सी गाउन परफेक्ट होते हैं, जो उनका कद और भी शानदार दिखाते हैं। छोटे हाइट वाले लोग घुटने के ऊपर तक की स्कर्ट पहन सकते हैं, जिससे उनका शरीर लंबा और स्लिम दिखेगा।
ब्लेजर या जैकेट्स का चुनाव

यदि आपकी बॉडी पियर शेप है, तो एक फिट ब्लेज़र आपके कूल्हों को बेहतर दिखाने में मदद करेगा। डबल-ब्रेस्टेड जैकेट्स आपके हाथों और नेकलाइन को अधिक हाईलाइट दे सकते हैं, खासकर ऐप्पल या रेक्टेंगुलर बॉडी टाइप के लिए।
