ये हैं भारत की 5 सबसे महँगी साड़ियाँ
हम आपको वर्ल्ड साड़ी डे के अवसर पर बता रहे हैं भारत की 5 सबसे महँगी साड़ियों के बारे में।
World Saree Day: आज भले ही वेस्टर्न और डिज़ाइनर कपड़ों के कई सारे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन जब भी शादी या कोई खास अवसर की बात आती है तो महिलाएं साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं। वैसे तो हर महिला के पास साड़ियों का कलेक्शन होता है, लेकिन अगर हम आपसे पूछें कि क्या आप भारत की 5 सबसे महँगी साड़ियों के बारे में जानती हैं, तो शायद आप जवाब देने में कंफ्यूज हो जाएँगी। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको वर्ल्ड साड़ी डे के अवसर पर बता रहे हैं भारत की 5 सबसे महँगी साड़ियों के बारे में। आपको बता दें कि हर साल 21 दिसंबर को वर्ल्ड साड़ी डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य साड़ी की खासियत और उनके कारीगरों के बारे में सबको बताना है।
Also read: हैंडलूम साड़ी खरीदने के लिए 5 उपयोगी टिप्स
असम की मूंगा सिल्क साड़ी

भारत में मूंगा सिल्क साड़ी सबसे महँगी साड़ी के रूप में जानी जाती है। यह साड़ी असम में तैयार की जाती है और इसकी गिनती असम की पारंपरिक साड़ी में होती है। यह साड़ी पीले और गोल्डन चमकीले टेक्सचर में आती है। इस साड़ी की सबसे खास बात यह है कि यह साड़ी कई सालों तक नई की नई ही दिखाई देती है। साथ ही यह जितनी ज्यादा पुरानी होती है इसकी चमक उतनी ही बढ़ती जाती है। इस साड़ी की कीमत 5 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की होती है।
गुजरात की पाटन पटोला साड़ी

भारत में पाटन पटोला साड़ी की काफी ज्यादा मांग है। यह साड़ी गुजरात के पाटन में बनाई जाती है, इसे बनाने के लिए पटोला कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है। इस साड़ी को तैयार करने में 3 से 4 महीने तक का समय लग जाता है। इस साड़ी की कीमत 3 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है।
कडवा कटवर्क साड़ी

बनारस की बनारसी सिल्क साड़ी के बारे में तो आप जरूर जानती होंगी, इसी की तरह कडवा कटवर्क साड़ी भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इस साड़ी की सबसे खास बात यह है कि इसे तैयार करने के लिए कम से कम 2 कारीगरों की जरुरत पड़ती है। ये भारत की सबसे महंगी साड़ी है और इसे आर्डर के बाद ही तैयार किया जाता है। इस साड़ी की कीमत 5 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की होती है।
तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ी

तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ी पिछले 75 सालों से लोगों को आकर्षित कर रही है। यह साड़ी रेशम के धागे और जरी के काम से तैयार की जाती है। इस साड़ी की शुरूआती कीमत करीब 12 हजार रुपये से शुरू होकर 5 लाख रुपये तक की होती है।
बनारस की बनारसी साड़ी

भारत में बनारसी साड़ी सबसे अच्छी और बेहतरीन साड़ियों में से एक मानी जाती हैं। इस साड़ी के ऊपर सोने और चांदी की जरी से काम किया जाता है। इस साड़ी की चार मुख्य वैरायटी होती है, शुद्ध रेशम, ऑर्गेना, जॉर्जेट और शतीर बनारसी साड़ी। बनारसी साड़ी की कीमत 4 हजार रुपये से शुरू होकर 5 लाख रुपये तक की होती है।
