Eyeshadow and Lipstick Combinations : मेकअप की दुनिया में हर दिन कुछ नए ट्रेंड आते रहते हैं। आईशैडो लिपस्टिक का सही कांबिनेशन हो तो आपका लुक काफी अट्रैक्टिव बनता है। साथ ही आपकी पर्सनालिटी भी उभरकर सामने आती है। मेकअप तो सभी करते हैं लेकिन परफेक्शन तभी होती है जब आप सही रंगों और टोन का चुनाव करती हैं। आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट आईशैडो लिपस्टिक के कॉम्बिनेशन लेकर आए हैं, जिसे ट्राई करेंगी तो आप काफी खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आएंगी। स्किन टोन के हिसाब से परफेक्ट कांबिनेशन चुना जाए तो खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। शाइनी और फिनिश लुक के लिए इन प्रोडक्ट के कॉम्बो को मिक्स और मैच करें। ये बेस्ट आइडिया आपके काफी आ सकता है।
पिंक लिपस्टिक के साथ रोज गोल्ड आईशैडो

पिंक लिपस्टिक के साथ रोज गोल्ड आईशैडो पेयर करने से आपके लुक में काफी निखार आएगा। रोज गोल्ड आईशैडो आजकल ट्रेंड में है और हर स्किन टोन पर यह सूट करता है। शादी या पार्टी जैसे फंक्शन के लिए यह कॉम्बिनेशन बेस्ट है। रोज गोल्ड शेड में हल्का ग्लिटर या मैट वाले आईशैडो चुनें। पिंक लिपस्टिक के लिए आप ब्राइट पिंक लिपस्टिक चुन सकती हैं, जो आपके आउटफिट के साथ मेल खाता हो। इस कॉम्बिनेशन से आप काफी अट्रैक्टिव नजर आएंगी।
रेड लिपस्टिक के साथ स्मोकी ब्लैक आईशैडो
बोल्ड और ग्लैमरस लुक पाने के लिए स्मोकी ब्लैक आईशैडो और रेड लिपस्टिक का कॉम्बिनेशन परफेक्ट है। यह आपको काफी स्टाइलिश लुक और कॉन्फिडेंट बनता है किसी कॉकटेल पार्टी और नाइट आउट के लिए ये कॉम्बिनेशन बेस्ट है। स्मोकी आई लुक के लिए ब्लैक के साथ सिल्वर टच देंगे तो यह बहुत ही आकर्षक लगेगा। क्लासिक मैट रेड लिपस्टिक चुनें और हर पार्टी में सबकी नज़रें सिर्फ आप पर ही टिकी होंगी।
न्यूड लिपस्टिक के साथ ब्रोंज आईशैडो
न्यूड लिपस्टिक के साथ ब्रोंज आईशैडो का कॉम्बिनेशन आंखों को एक ब्राइट और वार्म लुक देता है। इसमें आंखें हाईलाइट होती है और काफी एलिगेंट लुक मिलता है। ऑफिस लुक या डे आउटिंग के लिए यह कॉम्बिनेशन एकदम परफेक्ट है। अपने स्किन टोन से मेल खाता न्यूड लिपस्टिक शेड चुनें और ब्रॉन्ज आईशैडो में हल्के मात्रा में शिमर को ऐड करने से आपको काफी आकर्षक लुक मिलेगा।
बेरी टोन लिपस्टिक के साथ सिल्वर आईशैडो

बेरी टोन लिपस्टिक के साथ सिल्वर आईशैडो का शिमरी टच आपको एक रिच और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है। सिल्वर आईशैडो से आपकी आंखें काफी हाईलाइट होती हैं। सर्दियों के मौसम में नाइट पार्टी के लिए यह कांबिनेशन परफेक्ट है। सिल्वर शेड को हल्का ही रखें, जिससे आपका मेकअप काफी हैवी नहीं लगेगा और बेरी टोन लिपस्टिक का शेड अपने स्किन टोन के हिसाब से चुनें।
न्यूड ब्राउन लिपस्टिक के साथ ब्लू आईशैडो
न्यूड ब्राउन लिपस्टिक के साथ ब्लू आईशैडो आपके लुक को काफी यूनिक और अट्रैक्टिव बनाता है। इससे आपका लुक ओवर डन नहीं लगेगा। फेस्टिवल्स या कॉकटेल पार्टी मे यह कॉम्बिनेशन आपके लिए बिल्कुल सही है। न्यूड ब्राउन लिपस्टिक में अपने स्किन टोन के अनुसार क्रीमी या कॉटन फिनिश चुन सकते हैं। ब्लू आईशैडो को भी हल्के मैट फिनिश में लगाएं, जिससे आप काफी आकर्षक लगेंगी।
