लेटेस्ट डिजाइंस वाले ये चूड़ा सेट आपके ब्राइडल लुक को बना देंगे बेमिसाल : bridal chooda set
आज हम आपके लिए चूड़ा सेट की कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिज़ाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चूज कर सकती हैं।
Bridal Chura Set: पंजाबियों और राजस्थानियों के बीच नई दुल्हनों द्वारा पहना जाने वाला चूड़ा अब केवल ट्रेडिशनल ही नहीं, बल्कि यह अब फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा बन चुका है। यही वजह है कि आजकल हर दुल्हन शादी के बाद चूड़ा पहनना पसंद करती है।
आज हम आपके लिए चूड़ा सेट की कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिज़ाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चूज कर सकती हैं। इनकी खास बात यह है कि इन चूड़ा डिज़ाइन्स को आप किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं। तो चलिए, जानते हैं इन नई डिज़ाइन्स के बारे में –
Also read: शिशु के साथ-साथ मां के लिए भी वरदान है ब्रेस्टफीडिंग
कुंदन वर्क वाले हैवी कड़ों के साथ चूड़ा

कुंदन वर्क चूड़ा सेट हर दुल्हन के ब्राइडल लुक को क्लासिक और शानदार बनाने का एक बेहतरीन आप्शन है। ये सेट ट्रेडिशनल गुजराती कुंदन कला को मोर्डन अंदाज में दिखाता है, जो चूड़े को एक रॉयल और ग्रेसफुल लुक देता है। कुंदन जड़े कड़े अपनी चमक और खूबसूरती के लिए खास होते हैं। इन चूड़ा सेट्स को आप न केवल शादी के दौरान, बल्कि चूड़ा उतारने की रस्म के बाद भी साधारण चूड़ियों के साथ आसानी से पहन सकती हैं। यह आपके हाथों को भरपूर खूबसूरती और आकर्षण प्रदान करता है।
रजवाड़ा लुक वाले कड़ों के साथ चूड़ा

राजस्थानी रजवाड़ा लुक इन दिनों दुल्हनों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि यह ट्रेडिशनल डिज़ाइनों के साथ शाही रॉयल्टी का एहसास भी कराता है। इस टाइप के चूड़ा सेट्स में चौड़े और भारी कड़े शामिल होते हैं, जिन्हें सुनहरी वर्क और बारीक डिटेलिंग से सजाया गया होता है। मोस्टली इनमें हरी और लाल रंग की चूड़ियां होती हैं, जो इसकी लुक और ज्यादा बढ़ा देती हैं। रजवाड़ा लुक चूड़ा सेट उन दुल्हनों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं, जो अपनी शादी के दिन अपने लुक में पुराने समय की परंपरा की झलक चाहती हैं।
सिंपल जरकन वर्क वाली चूड़ी सेट के साथ चूड़ा

जरकन वर्क चूड़ियां आजकल की दुल्हनों की फेवरेट बनती जा रही हैं, क्योंकि ये सादगी और खूबसूरती से भरपूर है। हल्के और सहज डिज़ाइन वाली ये चूड़ियां उन दुल्हनों के लिए आदर्श हैं, जो सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहती हैं। जरकन वर्क वाले इन चूड़ा सेट्स में पतली-पतली चूड़ियां होती हैं, जिन्हें छोटे-छोटे स्टोंस की मदद से खूबसूरती से सजाया गया है। खासतौर पर पिंक और गोल्डन कलर की जरकन वाली चूड़ियां इनमें शामिल होती हैं, जो बेहद एलीगेंट और स्टाइलिश लुक देती हैं।
अनकट डायमंड वर्क वाले कड़ों के साथ चूड़ा

आजकल अनकट डायमंड वर्क वाले कड़े दुल्हनों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं, क्योंकि ये एक मॉडर्न और लग्ज़री दोनों लुक देते हैं। अनकट डायमंड से सजे ये कड़े बेहद खास और यूनिक होते हैं, जो किसी भी चूड़ा सेट को रिच और ग्लैमरस बना देते हैं। यह स्टाइल उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट है, जो अपनी शादी के दिन शाही लुक देना चाहती हैं। अनकट डायमंड वाले कड़े हल्की रोशनी में खूबसूरत ढंग से चमकते हैं और इन्हें सफेद या पिंक रंग के चूड़े के साथ मैच करके पहना जा सकता है।
व्हाइट कंगन के साथ पिंक चूड़ा सेट

पिंक चूड़ा सेट अपनी चमकदार और प्यारी रंगत के कारण हर दुल्हन को एक मनमोहक और दिलकश लुक देता है। इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए सफेद कंगनों को शामिल किया जा सकता है। पिंक चूड़े और सफेद कंगनों का यह खूबसूरत संयोजन शादी के लिए एक परफेक्ट विकल्प है, जो आपकी सुंदरता को और भी निखारता है।
तो ये हैं कुछ खास और लेटेस्ट डिजाइंस वाले चूड़ा सेट जो ब्राइडल लुक को बनाएँगे बहुत ही सुन्दर।
