keerthi suresh latest blouse designs for wedding season 2024
keerthi suresh latest blouse designs for wedding season 2024

Overview: वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं कीर्ति सुरेश के ब्लाउज डिजाइन

इस वेडिंग सीजन में सबसे अलग दिखने के लिए आप कीर्ति सुरेश के वॉडरोब से कुछ खास ब्लाउज डिजाइन्स को कॉपी कर सकती हैं। इन ब्लाउज डिजाइन्स को पहनने के बाद आप अपने सादे से आउटफिट को भी डिजाइनर वाइब्स दे सकते हैं। आइए देखें कीर्ति सुरेश के लेटेस्ट ब्लाउज कलेक्शन….

Celebrity Blouse Designs: टॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का एथनिक फैशन कमाल का है। एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने देसी लुक्स से फैंस को लुभाती नजर आती हैं। उनके कलेक्शन में कई आइकॉनिक साड़िया और लहंगे हैं, जो किसी भी लड़की को अपना दीवाना बना सकते हैं। मैक्सिमलिस्ट फैशन से लेकर एथनिक ट्रेंड तक कीर्ति सुरेश का आउटफिट्स कलेक्शन बेस्ट है।

इस वेडिंग सीजन में सबसे अलग दिखने के लिए आप कीर्ति सुरेश के वॉडरोब से कुछ खास ब्लाउज डिजाइन्स को कॉपी कर सकती हैं। इन ब्लाउज डिजाइन्स को पहनने के बाद आप अपने सादे से आउटफिट को भी डिजाइनर वाइब्स दे सकते हैं। आइए देखें कीर्ति सुरेश के लेटेस्ट ब्लाउज कलेक्शन….

स्टोनवर्क क्वाटर स्लीव डिजाइनर ब्लाउज

अगर आपके पास कोई सिंपल साड़ी या लहंगा है, जिसे आप पहनने से कतरा रही हैं, उसे आप इस तरह के सुपरक्लासी ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। हैवी स्टोनवर्क वाले ये ब्लाउज आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे। इस ब्लाउज को लहंगे या साड़ी के साथ पेयर करके आप किसी अप्सरा जैसी लगेंगी। शादी के सीजन के लिए ये लुक परफेक्ट रहेगा।

शिमर ब्लैक बोल्ड ब्रालेट ब्लाउज

अगर इस वेडिंग सीजन में आप अपनी अदाओं के जादू से सभी को घायल करना चाहती हैं, तो इस बार आपको शिमर ब्रालेट ब्लाउज को अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाना चाहिए। इस तरह के ब्लाउज आप किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ब्लैक कलर कई कलर्स को कॉम्पलिमेंट करता है। इसके साथ आप प्लेन साड़ी भी कैरी कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर इंब्रायड्री ब्लाउज

अगर आप अपने वही बोरिंग ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो अब आपको कीर्ति सुरेश का ये ब्लाउज डिजाइन कॉपी कर ही लेना चाहिए। इसे स्टाइल करके आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी। इस तरह के इंब्रायड्री ब्लाउज लहंगे के साथ बहुत ही प्यारे लगते हैं। लास्ट मिनट रश को खत्म करते हुए आप इस ब्लाउज को डिसाइड कर सकती हैं।

टर्टलनेक मिररवर्क ब्लाउज

पटाखा कुड़ी दिखने का मन है, तो आपके लिए कीर्ति सुरेश का ये टर्टलनेक ब्लाउज एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। इसे पहनकर आप बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश दिखेंगी। शादी में सभी की नजर बस आप पर ही होगी। हर कोई आपकी च्वाइस का फैन हो जाएगा। इसे आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप इसे टॉप की तरह जींस के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

राउंडनेक डिजाइनर स्लीव ब्लाउज

राजस्थानी कल्चर पसंद करती हैं और वहां के आउटफिट्स आपको पसंद है, तो आपको राउंडनेक डिजाइनर स्लीव्स वाला ये ब्लाउज जरूर ट्राई करना चाहिए। इसे पहनने के बाद आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। इसके मल्टीकलर्स के चलते इसे आप हर कलर के आउटफिट के साथ स्टाइल कर पाएंगी। क्लासी और ट्रेडिशनल लुक के लिए आप शादी के इस सीजन में ऐसे ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...