मेथी से बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी भजिया: Methi Bhajiya Recipe
अगर आप अपने बच्चों को एक हेल्दी स्नैक देना चाहते हैं, तो मेथी के भजिये एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी रेसिपी क्या है।
Methi Bhajiya Recipe : मेथी के भजिया बच्चों के लिए एक स्वादिष्ट और पौष्टिक स्नैक हो सकते हैं, क्योंकि मेथी में आयरन, फाइबर, और विटामिन्स की अच्छी खासी मात्रा होती है, जो बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद है। मेथी के भजिये ना सिर्फ बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं, बल्कि ये बच्चों को एक नया और मजेदार स्वाद भी देते हैं। अगर आप अपने बच्चों को एक हेल्दी स्नैक देना चाहते हैं, तो मेथी के भजिये एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप घर में टेस्टी मेथी भजिया कैसे बना सकते हैं।
मेथी के भजिये बनाने के लिए सामग्री

मेथी के पत्ते – 1 कप
बेसन – 1 कप
चावल का आटा – 2-3 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच
अजवाइन – 1/4 चम्मच
गरम मसाला – 1/4 चम्मच
नमक – स्वाद अनुसार
बेकिंग सोडा – 1/4 चम्मच
पानी
तेल
मेथी के भजिये बनाने की पूरी विधि

- मेथी के पत्तों को अच्छे से धोकर काट लें। ध्यान रखें कि पत्ते ताजे और नरम हों। तभी आपके भजिए बेहद स्वादिष्ट बनने वाले है।
- एक बड़े बर्तन में बेसन, चावल का आटा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, अजवाइन, गरम मसाला, नमक और बेकिंग सोडा डालें। फिर इस मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए गाढ़ा घोल तैयार करें। घोल को इतना गाढ़ा रखें कि वह चम्मच से गिरने पर थोड़ा सा भारी लगे।
- तैयार बेसन के घोल में मेथी के पत्ते डालकर अच्छे से मिला लें, ताकि पत्ते घोल में पूरी तरह से लिपट जाएं।
- एक कढ़ाई में तेल गरम करें। तेल गरम होने पर, आप तेल की टेस्टिंग करने के लिए थोड़ा सा घोल डाल सकते हैं। अगर घोल तेल के ऊपर तुरंत तैरने लगे, तो तेल तैयार है।
- अब, छोटे-छोटे हिस्सों में घोल को गरम तेल में डालें। सावधानी से भजिया को तेल में डालें, ताकि वे एक दूसरे से चिपकें नहीं। मध्यम आंच पर इन्हें सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।
- भजिया तलने के बाद इन्हें तेल से निकालकर टिशू पेपर पर रखें ताकि अतिरिक्त तेल सोख लिया जाए।
- गर्म-गर्म मेथी के भजिया बच्चों को स्वादिष्ट सॉस या हरी चटनी के साथ परोसें।
भजिये बनाने के लिए आसान टिप्स एंड ट्रिक
- बच्चों के लिए मिर्च का प्रयोग कम करें ताकि वे तीखा न लगे। इससे उन्हें भजिया खाने में आसानी होगी।
- आप चाहें तो इन भजियों में कटा हुआ प्याज या हरा धनिया भी डाल सकते हैं, जिससे इसका स्वाद और बढ़ सकता है।
- यह मेथी के भजिया बच्चों के लिए एक हेल्दी और टेस्टी स्नैक है, जो स्वाद के साथ-साथ पौष्टिक भी होते हैं।
- भजिया का घोल ज्यादा पतला या ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए। अगर घोल ज्यादा पतला होगा, तो भजिया तलने के बाद बहुत ज्यादा तेल सोखेंगे। और अगर घोल ज्यादा गाढ़ा होगा, तो भजिया ठीक से पकेंगे नहीं और अंदर से कच्चे रह सकते हैं।
- आप भजिया का घोल बनाते समय उसमें मैदा के साथ थोड़ी सी सूजी भी मिला दें, ताकि जब आप पकौड़ी तलें तो उसका स्वाद बहुत कुरकुरा हो जाए। इससे टेस्ट भी और बढ़ जाएगा।
