शादी के मौके पर आपके लुक को खास बनाएंगे बनारसी साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइंस: Banarsi Saree
Banarsi Saree

शादी के मौके पर आपके लुक को खास बनाएंगे बनारसी साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइंस : Banarsi saree

हम यहां आपको कुछ लेटेस्ट डिज़ाइंस वाली बनारसी साड़ियां दिखा रहे हैं, साथ ही इन्हें स्टाइल करने के टिप्स भी देंगे।

Banarsi Saree: शादी जैसे खास मौकों पर कई महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। साड़ी एक एवरग्रीन फैशन है और खास फंक्शन के लिए यह सबसे बेस्ट आउटफिट मानी जाती है। अगर आप शादी में स्पेशल और ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो खूबसूरत डिज़ाइन वाली बनारसी साड़ी एक परफेक्ट आप्शन हो सकती है।

हम यहां आपको कुछ लेटेस्ट डिज़ाइंस वाली बनारसी साड़ियां दिखा रहे हैं, साथ ही इन्हें स्टाइल करने के टिप्स भी देंगे। इस तरह की साड़ियां आपको रॉयल और एलीगेंट लुक देने में मदद करेंगी। इन्हें पहनने के बाद आप शादी के माहौल में अलग और बेहद खास नजर आएंगी।

Also read: परफेक्ट लुक के लिए कैरी करें इस डिज़ाइन के बनारसी ब्लाउज

वोवन डिजाइन बनारसी साड़ी

Banarsi Saree
picture credit – my silk love

अगर आप एक अट्रैक्टिव और रॉयल लुक चाहती हैं, तो वोवन डिज़ाइन वाली बनारसी साड़ी आपके लिए बेहतरीन आप्शन है। ऐसी साड़ियां कई खूबसूरत रंगों और डिज़ाइनों में मिल जाती हैं। आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों कि तरीकों से आसानी से खरीद सकती हैं। ऑफलाइन मार्केट में ये साड़ियां आमतौर पर 2,000 से 3,000 रुपये की रेंज में मिल जाती हैं। इस साड़ी को आप बैकलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, गोल्डन कलर की आर्टिफिशियल ज्वेलरी इस साड़ी के साथ पहनने के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। यह लुक आपको बेहद ग्रेसफुल और यूनिक बनाएगा।

सिल्क बनारसी साड़ी

silk banarsi
picture credit – fabanza-silk banarsi

अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की सिल्क बनारसी साड़ी चूज कर सकती हैं। सिल्क बनारसी साड़ी भारत की एक बहुत ही फेमस और ट्रेडिशनल साड़ी है, जो विशेष रूप से बनारस में बनाई जाती है। यह साड़ी अपनी शानदार बुनाई और डिज़ाइनों के लिए काफी फेमस मानी जाती है। इसके साथ आप हेवी ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं, इससे आपका लुक और भी ज्यादा खुबसूरत लगेगा।

जरी वर्क बनारसी साड़ी

zari work banarasi saree
picture credit – whole sale textile

शादी जैसे खास मौकों पर जरी वर्क वाली बनारसी साड़ी एक बेहतरीन आप्शन है। यह साड़ी आपको एक नया और रॉयल लुक देने का काम करती है। साड़ी पर किया गया जरी वर्क इसे और भी अट्रैक्टिव बनाता है। आप इसे बाजार से ऑफलाइन या ऑनलाइन आसानी से खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ियां आमतौर पर 3,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध होती हैं। इस साड़ी को पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें। यह कॉम्बिनेशन आपको क्लासी और ग्रेसफुल लुक देगा, जिससे आप भीड़ में अलग नजर आएंगी।

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं, तो जरी वर्क वाली बनारसी साड़ी एक बेहतरीन आप्शन हो सकती है, जो आपको नया और खास अंदाज देने के लिए परफेक्ट है। अगर आपको ब्लैक रंग पसंद है या आप रिच लुक चाहती हैं, तो आप इस तरह की ब्लैक और गोल्डन वर्क वाली बनारसी साड़ी को इस खास मौके पर पहन सकती हैं।

कलमकारी डिज़ाइन

Kalamkari Design
picture credit – myntra

शादी के इस मोके को बनाना चाहते हैं और भी ज्यादा खास, तो आप इसके लिए कलमकारी डिज़ाइन वाली बनारसी साड़ी को कैरी कर सकते हैं। इसमें साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर ऑक्सिडाइज्ड पैटर्न होते हैं जो इसको एक गहरे और रिच लुक देते है, जो खासतौर पर रॉयल फंक्शन पर पहना जाता है। तो ये है कुछ खास बनारसी साड़ी डिज़ाइन जो शादी के मौके पर आपके लुक को खास बनाएंगे।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...