Thukra ke Mera Pyaar Cast: ठुकरा के मेरे प्यार मेरा इंतकाम देखेगी’, 7 साल पहले राजकुमार राव की फिल्म आई थी ‘शादी में जरूर आना’, उसमें ये गाना था. मतलब अगर इस सीरीज को उसी कहानी पर बनाना भी था तो कम से कम नाम कुछ और रख लेते ताकि धोखे में ही सही दर्शक ये सीरीज शायद देखने की गुस्ताखी कर लेते. लेकिन यहां तो नाम भी ऐसा रख दिया कि नाम से ही पता चल गया कि क्या बनाया होगा
ठुकरा के मेरा प्यार एक रोमांटिक फ़िल्म है जिसमें अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के भाई धवल ठाकुर और संचिता बसु मुख्य भूमिका में हैं। यह सीरीज़ नवंबर 2024 में ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है।
Also read: क्या श्वेता तिवारी ने विशाल आदित्य सिंह से शादी कर ली है? जानिए उनकी शादी की वायरल तस्वीरों का सच
ठुकरा के मेरा प्यार कब और कहाँ देखें?
सीरीज का प्रीमियर 22 नवंबर, 2024 को हो गया यह डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने सीरीज का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, “जितनी शिद्दत प्यार मैं थी, उतनी ही नफ़रत इंतेक़ाम मैं होगी। हॉटस्टार स्पेशल: ठुकरा के मेरा प्यार 22 नवंबर से स्ट्रीमिंग होगी।”
यह सीरीज एक निम्न वर्गीय परिवार के युवा लड़के कुलदीप की कहानी है, जो एक प्रभावशाली चौहान परिवार की लड़की शानविका से प्यार करता है। जब कुलदीप शानविका के सामने रिश्ते के लिए प्रस्ताव रखता है, तो वह शुरू में स्वीकार कर लेती है, और ऐसा लगता है कि उनके लिए सब कुछ ठीक चल रहा है। हालाँकि, जब शानविका के परिवार को कुलदीप के साथ उसके रिश्ते के बारे में पता चलता है, तो वह इससे इनकार करती है और दावा करती है कि वह उसके पीछे पड़ा है।
इस विश्वासघात से कुलदीप का दिल टूट जाता है। कहानी तब शुरू होती है जब वह शानविका से उसकी बेवफाई का बदला लेने का फैसला करता है। ट्रेलर का अंत कुलदीप के इस कथन से होता है: “प्यार में जितनी तीव्रता थी, बदले में उतनी ही नफरत होगी।”
ठुकरा के मेरा प्यार की कास्ट और प्रोडक्शन
इस सीरीज़ में धवल ठाकुर, अनिरुद्ध दवे, गोविंद पांडे, संचिता बसु और कपिल कानपुरिया जैसे कलाकार शामिल हैं। इसका निर्देशन श्रद्धा पासी जैरथ ने किया है और कमल पांडे ने इसे लिखा है। इसका निर्माण बॉम्बे शो स्टूडियो ने किया है।
