Isha Ambani Latest Outfit: अगर आपको लगता है कि आपने ईशा अंबानी के स्टाइल को समझ लिया है, तो आप शायद गलत हैं। स्टाइल आइकन जिन्हें डीप नेकलाइन , सुंदर ज्वेलरी और सभी तरह की एंटीक चीजें पसंद हैं . शनिवार को एक अवार्ड् समारोह के लिए अपने लेटेस्ट लुक के साथ, अरबपति पत्नी ने एक बार फिर दिखाया कि वह जो कुछ भी पहनती है वह हमेशा ठाठ वाला होता है, सबसे अलग होता है।
ईशा अंबानी ने इवेंट में बिखेरा जलवा
शनिवार को मुंबई में हार्पर बाज़ार वूमन ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स के लिए ईशा अंबानी ने इतालवी डिज़ाइनर लेबल शिआपरेली का ब्लैक-एंड-व्हाइट लुक पहना था। शिआपरेली के गोल्ड बटन-डिटेल वेस्ट और पियर्सिंग-डिटेल स्कर्ट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
ज्वेलरी के प्रति अपने प्यार को दिखाते हुए, उन्होंने अपने आउटफिट के साथ बड़े स्टड पहने थे। ईशा ने अपने बालों को बांधा था और अपने मिनिमल मेकअप को अपनाया।
कैसा था ईशा का ब्लैक-एंड-व्हाइट लुक?
यह ड्रेस अपने आप में अच्छी है, लेकिन इसका डिज़ाइन बहुत ही सरल है। ईशा की लंबी, फर्श को छूती स्कर्ट को टोनल कट-आउट और छेदों से सजाया गया है।
उसका फिटेड गिलेट आइवरी कैडी से बना है। इस पीस को गोल्डन चेन-लिंक्ड स्ट्रैप और सामने की तरफ बड़े गोल्डन एस एम्बलम बटन से सजाया किया गया है। दो बड़े वेल्ट पॉकेट और पीछे बटन के साथ एक एडजस्टेबल टैब इसके टेलर्ड डिटेल को पूरा करते हैं। यह शिआपरेली की वेबसाइट पर €4500 लगभग ₹ 4.1 लाख में बिक रहा है। वहीं, स्कर्ट €5500 लगभग ₹ 5,01,435 में बिक रही है। आप यह सेट ₹ 9,11,700 रुपये में खरीदार सकते है।
सेलेब्स के साथ दिए पोज
अवार्ड समारोह में ईशा को गौरी खान और अनन्या पांडे जैसी बॉलीवुड हस्तियों के साथ-साथ सोशलाइट और परोपकारी नताशा पूनावाला के साथ देखा गया।
गौरी ने अवॉर्ड नाइट के लिए स्टेला मैककार्टनी ड्रेस, हर्मीस केली बैग और जिमी चू सैंडल पहनकर सिंपल लुक अपनाया, वहीं नताशा ने शिआपरेली की ‘रोबोट ड्रेस’ पहनी । सिल्वर मिनी ड्रेस में सिल्वर और ग्रीन कलर के इलेक्ट्रॉनिक चिप्स से लेकर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और सीडी तक सब कुछ था।
