चेहरे की रंगत को ध्यान में रखते हुए करें लिपस्टिक के शेड का चुनाव: Lipstick Color According to Face Tone
Lipstick Color According to Face Tone

Lipstick Color According to Face Tone: मेकअप करना भी एक कला है। हमें देखने में तो लगता है कि मेकअप करना बेहद ही आसान है जबकि मेकअप से चेहरे के नैन नक्श को उभारना और उसकी सुंदरता में इजाफा करना एक बड़ी बात होती है। यहां हम आपको यह बताना चाह रहे हैं कि अगर आपको प्रोफेशनल मेकअप नहीं चाहिए तो भी आप कुछ छोटी-छोटी बातों को को ध्यान में रखकर परफेक्ट मेकअप लुक पा सकती हैं। इसी तरह यदि आप मेकअप में लिपस्टिक को अपने चेहरे की रंगत के हिसाब से लगाएं तो भी आपका हल्का मेकअप आपको परफेक्ट लुक देगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने रंग को देखते हुए लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

Also read: इन लिपस्टिक शेड्स से होंठ दिखेंगे खूबसूरत, मिलेगा ग्लैमरस लुक: Lipstick Shades

गोरी त्वचा

यदि आपकी त्वचा गोरी है तो आप लिप कलर इस तरह लगाएं कि आपकी त्वचा का रंग उभरे। न कि किसी लिप कलर को लगाकर आपकी त्वचा का कलर दब जाए। आजकल बहुत से लिप कलर आ रहे है जो बेहद अट्रैक्टिव होते है। आपके चेहरे पर मॉव कलर बेहद सुंदर लगेगा। यदि पिंक शेड लगाती हैं तो भी आपके चेहरे की रौनक बढ़ जाएगी। अगर आपको डार्क कलर लगाने है तो आप बेरी टोन या क्रिमसन रेड कलर लगाएं आपके चेहरे को परफेक्ट लुक मिलेगा। लिप कलर बेहद मायने रखता है कि वह आपके चेहरे की रंगत को उभार रहा है या फिर दबा रहा है। इसलिए इस पर खासा ध्यान देना आवश्यक है।

न्यूट्रल अंडरटोन

Lipstick color for neutral undertone
Lipstick color for neutral undertone

जिन महिलाओं की त्वचा अंडरटोन या फिर ऑलिव कलर की है उन्हें लिपस्टिक में थोड़े ब्राइट कलर का इस्तेमाल करना चाहिए। उन पर कोरल, लाल या हॉट पिंक कलर बेहद सुंदर नजर आते है। अगर आप ज्यादा लाइट कलर लगाएंगी तो वह उतने सुंदर नजर नहीं आएंगे। इसलिए आपको डार्क कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। डार्क कलर में आप डीप प्लम और डार्क बेरी कलर की भी इस्तेमाल कर सकती है।

मीडियम स्किन टोन

यदि आपका कलर न ज्यादा गोरा है और न ही ज्यादा दबा हुआ है तो आप पर थोड़े ब्राइट कलर ही ज्यादा अच्छे लगेंगे। क्योंकि ज्यादा लाइट कलर आपकी त्वचा के रंग को दबा देंगे। और आपका चेहरा उतना खिला हुआ नजर नहीं आएगा। तो आप पर्पल, रेड, वाइन या फिर रोज पिंक इस तरह के लिप शेडस का अपने होठों पर इस्तेमाल करें।

डार्क स्किन टोन

Lipstick color for Dark skin tone
Lipstick color for Dark skin tone

जिन महिलाओं की त्वचा डार्क कलर की होती है उन्हें लगता है कि उन पर कोई भी कलर जल्दी से अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन ऐसा नहीं है यदि आप थोड़ा सोच समझकर रंगों का इस्तेमाल करेंगी तो आपके होंठो पर लिपस्टिक कलर बेहद सुंदर लगेंगे। डार्क स्किन पर प्लम, कूल रेड या बेरी कलर के लिप शेड ज्यादा सुंदर नजर आते है। और यदि आपको हल्के रंगों का इस्तेमाल करना है तो ब्राउन, कूल रेड, गुलाबी, कोरल जैसे रंगों का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे की रौनक और बढ़ जाएगी।