जोगिनी जलप्रपात की ख़ास बात
जोगिनी जलप्रपात एक ऐसा ही पर्यटक स्थल है जो हमें ख़ूबसूरत मौसम मनोरम वातावरण और हरी भरी घाटी की तरफ़ ले जाता है। इस जगह पर आकर ऐसा लगता है कि हम किसी और ही दुनिया में आ गए हैं।
Jogini Waterfalls Manali: हिमालय में एक से बढ़कर एक ख़ूबसरत पर्यटन स्थल मौजूद हैं। कई तो ऐसे हैं जो अपनी ख़ूबसूरती से हर किसी को आश्चर्य में डाल देते हैं। जोगिनी जलप्रपात एक ऐसा ही पर्यटक स्थल है जो हमें ख़ूबसूरत मौसम मनोरम वातावरण और हरी भरी घाटी की तरफ़ ले जाता है। इस जगह पर आकर ऐसा लगता है कि हम किसी और ही दुनिया में आ गए हैं। यह सिर्फ़ अपनी छुट्टी बिताने की जगह नहीं बल्कि इसके आकर्षण में खो जाने की जगह है। जिसकी वजह से इस जगह पर देश भर से सैलानी आते हैं। अप भी यदि इस जगह पर आने का विचार बना रहे हैं तो आपको प्रकृति के इस अद्भुत उपहार को एंजॉय करना बिलकुल भी नहीं भूले।
जोगिनी झरने के पास प्रिमुला सेसिलिस फूल

जोगिनी झरने के लिए आप जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपको प्रकृति के कई रहस्य देखने को मिलते हैं। वातावरण बहुत ही शांत होता है। अग़ल बग़ल जंगली फूल हवा में झूमते दिखाई देते हैं। दूर दूर तक बर्फ से ढकी चोटियों की ख़ूबसूरती दिखाई देती है। इस जगह पर हवा में लहराते देवदार के पेड़ अपना एक अलग ही दृश्य प्रस्तुत करते हैं। यह जगह वीडियो और फोटोग्राफी के लिए बहुत ही उपयुक्त है।
जोगिनी झरना
एक भव्य मंच से पर्दा खुलने के अहसास के साथ जोगिनी झरने की पहली झलक मिलती है। यह सचमुच बहुत ही ख़ूबसूरत और देखने लायक नज़ारा होता है। ऊपर से गिरता हुआ पानी जो नज़ारा बाँधता है उसे देखकर मन प्रसन्न हो उठता है। इस जगह की ख़ूबसूरत और मौसम की रूमानियत को एक बार देखने के पश्चात हम इस जगह को कभी नहीं भुल पाते हैं। सचमुच यह एक बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है।
जोगिनी झरने की चट्टानें

जोगिनी झरने के पास कई सारी ख़ूबसूरत चट्टाने हैं जो एक अलग ही छटा दिखाती हैं। ऐसा लगता है कि पानी के साथ यह पत्थर नृत्य कर रहे हैं। यह पानी आपको अपनी तरफ़ खिंचता सा जान पड़ता है और आप कुछ ही देर में पानी में अपना पैर लटकाकर बैठ जाते हैं। सबकुछ इतना ख़ूबसूरत और मनोरम प्रतीत होता है कि मन करत है कि पहरों तक बैठे रहे। लेकिन इस जगह पर और भी काफ़ी कुछ होता है और हम किसी और अच्छी जगह की तलाश में निकल पड़ते हैं।
प्रकृति का संगीत

यह वातावरण इतना शांत है कि ऐसा लगता है कि कोई संगीत की धुन सुना रहा है और कुछ देर बाद समझ में आता है कि यह संगीत नहीं बल्कि पानी का दबाव और पत्तियों की सरसराहट है। समझ में आता है कि प्रकृति की अपनी धड़कन होती है। यदि आप इस धड़कम को सुन सकते हैं तो उसके साथ अनायास ही एक तरह का जुड़ाव महसूस करने लगते हैं। मुझे यह जुड़ाव हमेशा ही अच्छा लगता है।
जोगिनी जलप्रपात तक कैसे पहुँचें?
हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित यह जलप्रपात बहुत ही अच्छा है। इस जगह पर जाने के लिए आप वशिष्ठ मंदिर या पुराने मनाली से ट्रेक कर सकते हैं। इस जगह पर पहुंचने में आपको लगभग 4 से 6 घंटे लगते हैं, जिसमें लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है। लेकिन यह रास्ता इतना अच्छा है कि आसपास के वातावरण को देखकर मन आनंदित हो उठता है।
