नाखूनों की देखभाल के लिए ऐसे बनाएं क्यूटिकल ऑयल: Homemade Cuticle Oil
Homemade Cuticle Oil

Homemade Cuticle Oil: जब भी स्किन केयर की बात होती है तो हाथों व नाखूनों को सबसे ज्यादा नजरअंदाज किया जाता है। जबकि अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स की देखभाल करना हाथों को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए बेजद जरूरी है। दरअसल, हम दिनभर में अपने हाथों का इस्तेमाल करके कई तरह के टास्क जैस बर्तन धोने से लेकर टाइप करना आदि करते हैं। इसके अलावा, हाथों को खराब मौसम की मार भी झेलनी पड़ती है। ऐसे में अगर नाखूनों व क्यूटिकल्स पर ध्यान ना दिया जाए तो वे रूखे और कमज़ोर हो सकते हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि नाखूनों और क्यूटिकल्स को पैम्पर करने के लिए लोग तरह-तरह के फैन्सी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जबकि आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।

अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही क्यूटिकल ऑयल बना सकते हैं। इससे आप बजट फ्रेंडली तरीके से अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स को आसानी से पोषण दे सकते हैं। इन क्यूटिकल ऑयल को बेहद ही आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। इन्हें बनाने के लिए आपको अलग-अलग तरह के एसेंशियल ऑयल व कैरियर ऑयल की जरूरत होगी। इनमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो आपके क्यूटिकल्स को नमीयुक्त और मुलायम बनाते हैं। घर पर क्यूटिकल ऑयल बनाने का एक फायदा यह भी है कि आप इन्हें अपनी जरूरत के अनुसार कभी भी अपनी जरूरत व पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही क्यूटिकल ऑयल बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

यह क्यूटिकल ऑयल क्यूटिकल्स को हाइड्रेट करता है और टूटने से बचाता है। इससे आपके नेल्स मजबूत होते हैं और उनकी ग्रोथ बेहतर होती है। जहां नारियल का तेल गहराई से मॉइश्चराइज़ करता है और स्किन व नेल्स में प्रवेश करके सूखापन रोकता है। वहीं, विटामिन ई नाखूनों को मज़बूत बनाता है।

Read Also: प्री-ब्राइडल में हाथ और नेल्स की इस तरह करें देखभाल: Hand and Nail Care

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच नारियल तेल
  • 1 चम्मच विटामिन ई तेल

क्यूटिकल ऑयल बनाने का तरीका-

  • एक छोटे कटोरे में नारियल तेल और विटामिन ई तेल मिलाएं।
  • अब इसे एक छोटी बोतल में डालें।
  • इसके बाद आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Lemon Juice and Olive Oil
Lemon Juice and Olive Oil

यह क्यूटिकल ऑयल ना केवल क्यूटिकल्स को नरम और हाइड्रेट करता है, बल्कि नेल्स को साफ करने के साथ-साथ उसे शाइनी भी बनाता है। जहां, जैतून का तेल नमी और पोषण देता है, वहीं, नींबू का रस चमक लाता है और नाखूनों के दागों को हल्का करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल
  • 1 चम्मच नींबू का रस

क्यूटिकल ऑयल बनाने का तरीका-

  • एक छोटे कंटेनर में जैतून का तेल और नींबू का रस डालकर मिलाएं।
  • हर बार इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह हिलाएं।

यह क्यूटिकल ऑयल नेल्स व क्यूटिकल्स को गहराई से मॉइश्चराइज़ करता है। यह नाखूनों और क्यूटिकल्स की अपीयरेंस को बढ़ाता है। जहां एवोकाडो तेल विटामिन ए, डी और ई से भरपूर होने के कारण क्यूटिकल्स को पोषण देता है, वहीं गुलाब के तेल में सुखदायक और एंटी-एजिंग गुण होते हैं। जिससे नेल्स की अपीयरेंस बेहतर होती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच एवोकाडो ऑयल
  • 5 बूंदें रोज़ एसेंशियल ऑयल

क्यूटिकल ऑयल बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक छोटे कंटेनर में एवोकाडो ऑयल और रोज़ एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • इसे हर बार उपयोग करने से पहले हिलाएं।
Castor Oil and Peppermint Essential Oil
Homemade Cuticle Oil-Castor Oil and Peppermint Essential Oil

यह क्यूटिकल ऑयल नेल्स को हेल्दी बनाने के साथ-साथ उसकी ग्रोथ में भी मदद करताहै। इतना ही नहीं, इससे क्यूटिकल्स को एक कूलिंग इफेक्ट भी मिलता है। कैस्टर ऑयल फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो गहरी नमी प्रदान करता है। पेपरमिंट ऑयल नाखूनों के आस-पास ब्लड सर्कुलेशन को उत्तेजित करता है और कूलिंग इफेक्ट प्रदान करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल
  • 5 बूंदें पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल

क्यूटिकल ऑयल बनाने का तरीका-

  • एक छोटी बोतल में कैस्टर ऑयल और पेपरमिंट ऑयल डालकर मिलाएं।
  • अब आप हर बार इसे लगाने से पहले अच्छी तरह हिलाएं।

यह क्यूटिकल ऑयल नाखूनों को मजबूत बनाता है और क्यूटिकल्स को हेल्दी और इंफेक्शन फ्री रखता है। जहां बादाम का तेल पोषण और हाइड्रेट करता है, वहीं टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुण संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच मीठा बादाम का तेल
  • 3 बूंदें टी ट्री ऑयल

क्यूटिकल ऑयल बनाने का तरीका-

  • क्यूटिकल ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले बादाम के तेल और टी ट्री ऑयल को एक छोटे कंटेनर में मिलाएं।
  • हर बार उपयोग करने से पहले अच्छी तरह मिलाएं।
Sunflower Oil and Chamomile Essential Oil
Sunflower Oil and Chamomile Essential Oil

यह क्यूटिकल ऑयल ना केवल क्यूटिकल्स को पोषण देता है, बल्कि जलन और रेडनेस को कम करता है। जहां सूरजमुखी तेल विटामिन ई और फैटी एसिड से भरपूर होता है, और वहीं कैमोमाइल ऑयल अपने शांत करने वाले और सूजन-रोधी गुणों के लिए जाना जाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच सूरजमुखी तेल
  • 5 बूंदें कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल

क्यूटिकल ऑयल बनाने का तरीका-

  • एक छोटी बोतल में सूरजमुखी तेल और कैमोमाइल तेल डालकर मिलाएं।
  • हर बार इस्तेमाल से पहले इसे अच्छी तरह हिलाएं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...