क्या आप जानते हैं क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल नेल्स के लिए क्यों किया जाता है
क्यूटिकल ऑयल एक ऐसा मॉइस्चराइजर होता है जिससे नाखूनों की देखभाल की जा सकती है।
Cuticle Oil for Nail: आजकल महिलाएं जितना ध्यान अपनी स्किन पर देती है उतना ही ध्यान अपने नाखूनों पर भी दे देती है। अपने नाखून को ब्यूटीफुल बनाने के लिए वह डिफरेंट नेल आर्ट डिजाइन भी बनवाती हैं। इसे भले ही उनके नेल्स अच्छे लगे लेकिन वास्तव में इस तरह से नेल्स हेल्दी नहीं बनते हैं। इसके लिए आपको अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत होती है। मेनिक्योर करने के अलावा अपने नेल्स के डैमेज को रिपेयर करने और उसे हल्दी बनाने के लिए क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
क्यूटिकल ऑयल एक ऐसा मॉइस्चराइजर होता है जिससे नाखूनों की देखभाल की जा सकती है। क्यूटिकलस पर कॉटन बॉल, ब्रश या पेन से लगाया जा सकता है। यह नेल्स की हेल्थ को बनाए रखने में मदद करता है। आइए आपको बताते हैं कि क्यूटिकल ऑयल से नेल्स को और क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
इस तरह बनाए अपने नाखून को मजबूत

अगर आप अक्सर अपने कमजोर नाखून होने की वजह से परेशान रहती है यह आपके नाखून बार-बार टूटते हैं तो ऐसे में आपको अपने नेल केयर रूटीन में क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल करना जरूरी है। दरअसल क्यूटिकल ऑयल में रिपेयरिंग इनग्रेडिएंट्स पाए जाते हैं जिसकी वजह से ड्राई डैमेज और रफ नेल्स को रिपेयर करने में मदद मिलती है। इसी के साथ क्यूटिकल ऑयल में सिलिका और फोलेट पाया जाता है जो कॉलेजन उत्पादन को प्रोत्साहित करने और अपने नाखूनों को थिक मजबूत और स्वस्थ बनाने में भी मदद करता है।
अपने नाखूनों को फंगस से बचाएं

क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल करने से सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि आपके नाखूनों को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाया जा सकता है। दरअसल क्यूटिकल ऑयल में बहुत से मिनिरल और न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जिनमें एंटीमाइक्रोबॉयल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भी पाई जाती है। जिसकी वजह से यह फंगस और अन्य नेल इशू से बचाव करता है। यह नेल इशू वास्तव में आपकी नेल्स ग्रोथ में रुकावट पैदा करते हैं। ऐसे में दिन में एक बार क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल नाखूनों पर करने से बहुत सारी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।
मेनिक्योर को बनाएं लास्ट लॉन्ग

अगर आपको अक्सर नेल्स पर मैनीक्योर करना अच्छा लगता है और आप चाहते हैं कि आपके नेल आर्ट लंबे समय तक ऐसे ही बने रहे तो ऐसे में आपको क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल अपने नाखूनों पर जरूर करना चाहिए। जब आपके नाखूनों का बेस एरिया ड्राई हो जाता है तो इससे आपके नाखूनों पर लगा नेल पेंट और जेल कोनो व ऊपर से उतरने लगता है, और उस समय नेलपेंट यकीनन बहुत ही ज्यादा गंदा दिखाई देता है। अगर आप मैनीक्योर सेक्शन के बाद नेल्स पर क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल करती हैं तो यह आपके नेल्स को डिहाइड्रेट होने से बचाता है, जिससे नेल्स के ऊपर की नेल पॉलिश नहीं उतरती है।
अगर आपके नेल हेल्दी नहीं है तो आप भी क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको बहुत सारी समस्याओं से निजात दिला सकता है। उम्मीद करते हैं आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी।
