Boost Sex Power
Boost Sex Power Credit: Istock

Favorite Day of Intimacy: प्‍यार करना, एक-दूसरे के साथ समय बिताना किस कपल को अच्‍छा नहीं लगता। कपल्‍स कभी भी, कितनी भी देर तक अपने पार्टनर के साथ बाहों में बाहें डालकर बैठे रह सकते हैं लेकिन क्‍या किसी भी समय सेक्‍स कर सकते हैं। नहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि सेक्‍स करने के लिए भी अनुकूल दिन और समय होता है। एक स्‍टडी से पता चलता है कि सप्‍ताह में एक निश्चित दिन और समय होता है जब दुनियाभर में अधिकांश लोग सेक्‍स करते हैं। हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप हफ्ते में किस दिन और समय सेक्‍स करते हैं लेकिन दिन में कुछ समय ऐसा होता है कि जिस समय आपके सेक्‍स हार्मोन अधिक एक्टिव होते हैं। उस समय सेक्‍स करना काफी सेटिसफाइंग हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कपल्‍स हफ्ते में किस दिन और समय सेक्‍स का सबसे ज्‍यादा आनंद उठाते हैं।

Also read: शादी के बाद भी नहीं छूटेगी दोस्ती, बस इन टिप्स को करें फॉलो: Friendship After Marriage

सेक्‍स के लिए बेस्‍ट दिन और समय

Favorite Day of Intimacy
Best day and time for sex

स्‍टडी के अनुसार सप्‍ताह में एक निश्चित दिन और समय होता है जब दुनियाभर में अधिकांश लोग सेक्‍स करते हैं। जी हां, शनिवार के दिन रात 10 बजकर 9 मिनट पर अधिकांश कपल्‍स सेक्‍स करना पसंद करते हैं। कपल्‍स का मानना है कि शनिवार के दिन वह काम के तनाव से पूरी तरह से फ्री होते हैं साथ ही अगले दिन संडे होने की वजह से उनकी दिनचर्या लेट शुरू होती है। इसलिए शनिवार का दिन सेक्‍स करने के लिए सबसे बेस्‍ट माना गया है। रिपोर्ट के अनुसार 43 प्रतिशत लोगों का शनिवार फेवरेट दिनों में से एक है।

मंडे नहीं है पसंद

अधिकांश लोगों का मानना है कि सेक्‍स के लिए मंड सबसे बोरिंग और बेकार दिन होता है। इस दिन घर और ऑफिस की अधिक थकान और तनाव होता है। ऐसे में सेक्‍स के लिए समय निकालना बेहद मुश्किल होता है।

क्‍या है सेक्‍स के लिए बेस्‍ट समय

आमतौर पर सेक्‍स करने के लिए देर रात का समय उपर्युक्‍त होता है। लेकिन रात 10 बजकर 9 मिनट पर दुनियाभर में अधिकांश कपल सेक्‍स करना पसंद करते हैं। इसकी एक वजह ये है कि इस वक्‍त अधिकांश कपल साथ समय बिताते हैं। घर के सभी काम समाप्‍त हो जाते हैं। इसके अलावा इस दौरान महिला और पुरुष दोनों के सेक्‍स हार्मोन अधिक एक्टिव हो सकते हैं।

हफ्ते में कितनी बार करना चाहिए सेक्‍स

किस दिन कपल्‍स करते हैं अधिक सेक्‍स
How many times should you have sex a week

एक हेल्‍दी लाइफ के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार सेक्‍स जरूर करना चाहिए। इससे शारीरिक और मानसिक समस्‍याओं से बचाव हो सकता है। सेक्‍स तनाव को कम करने का एक आसान माध्‍यम है इसलिए एक्‍सपर्ट कपल्‍स को हफ्ते में कम से कम एक बार सेक्‍स करने की सलाह देते हैं। हालांकि सेक्‍स करना या न करना कपल्‍स का अपना फैसला होता है। वह हफ्ते में एक से ज्‍यादा बार भी सेक्‍स कर सकते हैं।

Also read: बहुत प्यार करने के बाद भी पार्टनर नहीं देता ध्यान, तो जानें क्या है आपकी गलती: Partner Doesn’t Pay Attention

सेक्‍स के दौरान इन बातों का रखें ध्‍यान

  • – सेक्‍स के दौरान कपल्‍स के बीच आपसी समझ होनी बेहद जरूरी है।
  • – सेक्‍स करते वक्‍त प्रोटेक्‍शन का यूज करना न भूलें।
  • – इंटरकोर्स करने से पहले कपल्‍स को फोरप्‍ले का आनंद उठाना चाहिए।
  • – हर किसी की अपनी सेक्‍सुअल फेंटेसी होती है। सेक्‍स करने से पहले कपल्‍स को एक दूसरे की जरूरतें और ख्‍वाहिशों के बारे में पता होना चाहिए।