गृहलक्ष्मी टॉप 10 फेस वॉश: Top 10 Face Wash
Top 10 Face Wash

Top 10 Face Wash: चेहरे पर दिनभर की धूल और गंदगी को हटाने के लिए एक अच्छे फेस वॉश चाहिए होता है। ऐसे में एक सही फेस वॉश चुनना बेहद जरूरी है। अगर आप अपने फेस वॉश बदलना चाहती हैं या अपने लिए आप एक परफेक्ट फेस वॉश चुनना चाहती हैं तो गृहलक्ष्मी की इस टॉप 10 सीरीज को जरूर देखें। ये सीरीज रिसर्च और रेटिंग पर आधारित है। जहां से आप अपनी त्वचा और पसंद के हिसाब से फेस वॉश चुन सकती हैं। आइए डालते हैं एक नजर-

Also read: फेस वॉश करते समय इन 7 बातों का रखें ध्यान: Face Cleanup

मामाअर्थ

Top 10 Face Wash
Top 10 Face Wash-Mamaearth Face Wash

ये राइस फेस वॉश चेहरे से गंदगी और मैल को गहराई से साफ़ कर त्वचा को कोमल बनाता है। इसके इस्तेमाल के बाद चेहरा हाइड्रेटेड रहता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये त्वचा की रंगत को भी निखारता है और दाग-धब्बे भी कम करता है, जिससे आपकी त्वचा साफ और चमकदार हो जाती है। इसके 100 एमएल की कीमत 269 रूपये है।

बायोटिक

इस फेस वॉश में पपीता, हल्दी और नीम के गन मौजूद हैं जो आपके चेहरे की स्किन से मेकअप और अतिरिक्त तेल को गहराई से हटाता है। साथ ही ये स्किन को एक्सफोलिएट कर उसकी रंगत को भी निखारता है। ये 100% नेचुरल बोटैनिकल एक्सट्रैक्ट्स और हार्मफुल केमिकल्स से मुक्त फार्मूला है। इसके 200 एमएल के पैक की कीमत 315 रूपये है।

मिनिमिलिस्ट

अल्फा लिपोइक एसिड युक्त इस फेस वॉश में एंटीऑक्सीडेंट और एक्सफोलिएंट के गुण हैं। ये स्किन को सन प्रोटेक्शन देने के साथ डेड स्किन सेल्स को हटाता है। इसमें मौजूद विटामिन B5 और बीटाइन एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों को और बढ़ाता है और त्वचा को हाइड्रेट करता है। महिला और पुरुष दोनों ही इस फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके 100 एमएल के पैक की कीमत 399 रूपये है।

गुड वाइब्स

Good Vibes Face Wash
Top 10 Face Wash-Good Vibes Face Wash

हल्दी, केसर और विटामिन B3 युक्त ये फेस वॉश धीरे-धीरे चेहरे से गंदगी और अन्य अशुद्धियों को हटाता है, जिससे आपको ताजा और साफ त्वचा मिलती है। साथ ही ये चेहरे से दाग-धब्बों को कम कर चमक प्रदान करता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और सॉफ्ट बनती है। इसके 120 एमएल पैक की कीमत 249 रुपये है।

लक्मे

Lakme Face Wash
Lakme Face Wash

नींबू एक्सट्रैक्ट्स से भरपूर इस फेस वॉश के इस्तेमाल से गंदगी और अशुद्धियों को दूर करने में मदद मिलती है। ये त्वचा को एक्सफोलिएट कर अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करता है। इसका लगतार इस्तेमाल से त्वचा की रंगत भी निखरती है। इसके 100 एमएल पैक की कीमत 259 रूपये है।

न्यूट्रोजेना

ये फेस वॉश रोमछिद्रों को गहराई से साफ करता है और मुहांसों से लड़ता है। साथ ही त्वचा से अतिरिक्त तेल के उत्पादन को भी कम करता है। ये सॉफ्ट और जेंटल फार्मूला डर्मटोलॉजिस्ट्स द्वारा सुझाया गया है, जिसको सभी प्रकार की त्वचा पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके 175 एमएल पैक की कीमत 795 रूपये है।

डॉट एंड की

Dot & Key Face Wash
Dot & Key Face Wash

ये एक एंटी एक्ने फेस वॉश है, जो ऑयली और सेंसिटिव स्किन पर इस्तेमाल किया जा सकता है। ये चेहरे से गंदगी और प्रदूषण के बारीक कणों को गहराई से निकालकर त्वचा की सफाई करता है। साथ ही ये त्वचा से डेड सेल्स को हटाकर उसको मुलायम और चमकदार बनाता है। इसके 100 एमएल पैक की कीमत 249 रूपये है।

हिमालया

ये एक हर्बल फॉर्मूला है जो रोमछिद्रों को बंद करने वाली गंदगी को साफ कर त्वचा को साफ, ताजा और मुलायम बनाता है। इसमें मौजूद नीम और हल्दी के गुण मुहासों को कम कर उन्हें रोकते हैं। साथ ही मुहासों से होने वाली जलन और खुजली से भी राहत दिलाता है। इसके 400 एमएल पैक की कीमत 425 रूपये है।

दा डर्मा को

The Derma Co.
The Derma Co.

इस फेस वॉश में मौजूद ब कोजिक एसिड, नियासिनमाइड और अल्फा आर्बुटिन डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को कम कर चेहरे को निखारता है। ये एक नॉन-ड्राइंग फार्मूला है जो आवश्यक नमी को हटाए बिना चेहरे को हाइड्रेट रखता है। ये फेस वॉश सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। इसके 100 एमएल पैक की कीमत 299 रूपये है।

सेटाफिल

ये फेस वॉश एक जेंटल स्किन क्लींजर है। इसमें यासिनमाइड, विटामिन बी5 और हाइड्रेटिंग ग्लिसरीन गुण है जो त्वचा से रूखापन खत्म कर उसे सामान्य बनाता है। ये एक नॉन-कॉमेडोजेनिक, हाइपोएलर्जेनिक फार्मूला जिसमें पैराबेंस, सल्फेट, खुशबु और तेल नहीं है। इसके 125 एमएल की कीमत 399 रूपये है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...