Problems in Age Gap Relationship
Problems in Age Gap Relationship

Problems in Age Gap Relationship: कहते हैं कि किसी भी रिश्ते में प्यार ही सबसे अधिक मायने रखता है। जब आप प्यार करते हैं तो जाति-धर्म, रंग-रूप या उम्र के फासले से कोई फर्क नहीं पड़ता है। दुनिया भर में ऐसे कई कपल्स हैं, जिन्होंने अपना धर्म बदलकर अपने प्यार को जीवनसाथी बनाया या फिर उनके रिश्ते में उम्र का बहुत बड़ा गैप है। आम लोगों से लेकर कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं, जिनमें उम्र का बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलता है। मॉडर्न युग में लोग इसे गलत नहीं मानते हैं। हालांकि, यह तो हर किसी की अपनी सोच है, लेकिन फिर भी यह देखने में आता है कि जिन रिश्तों में दोनों पार्टनर की उम्र में काफी बड़ा फासला होता है, उनके बीच अक्सर कई तरह की समस्याएं आती हैं।

इस तरह की परेशानियों पर किसी का बस नहीं होता है, लेकिन उम्र के फासले की वजह से अक्सर उनके बीच अंडरस्टैंडिंग प्रोब्लम हो जाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि एज गैप रिलेशन में कपल्स में अक्सर किस तरह की समस्याएं आती हैं-

Problems in Age Gap Relationship
Problems in Age Gap Relationship

जब दो लोगों की उम्र में बड़ा फासला होता है, वहां पर अक्सर उनकी पसंद-नापसंद में काफी अंतर देखने को मिल सकता है। यह म्यूजिक से लेक मूवीज, हॉबीज व अन्य कई चीजों में दिखाई देता है। जब दोनों पार्टनर की पसंद-नापसंद अलग होती है तो उनके बीच तनाव पैदा हो सकता है। मसलन, एक पार्टनर को घर में बैठकर रिलैक्सिंग म्यूजिक सुनना पसंद हो तो दूसरा अपने पार्टनर के साथ डिस्क जाना पसंद करे। किसी को नेचर के साथ रहना अच्छा लगता हो तो दूसरे को पूरी दुनिया एक्सप्लोर करना और हमेशा कुछ एडवेंचर्स करने की इच्छा हो। ऐसे में जब दोनों पार्टनर की पसंद-नापसंद मैच नहीं करती तो ऐसे में रिलेशन में रहते हुए भी वे अकेलेपन का अहसास करते हैं।

जिन कपल्स की उम्र में बहुत अधिक फासला होता है, उन्हें अक्सर सामाजिक स्वीकृति आसानी से नहीं मिलती है। ऐसे कपल्स को अक्सर लोग गलत तरीके से देखते हैं और उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह के जजमेंट करते हैं। यहां तक कि दोस्त और परिवार ही उम्र के अंतर के कारण रिश्ते को स्वीकार नहीं कर सकते हैं। जब कपल्स को लगातार समाज, परिवार व दोस्तों से उपेक्षा मिलती है तो कहीं ना कहीं उनके मन में भी कुंठा पनपने लगती है। लगातार ऐसा होने की स्थिति में कपल्स के रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है।

उम्र का बहुत अधिक फासला स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं की वजह भी बनता है। यह काफी हद तक संभव है कि उम्र में बड़े पार्टनर को उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जबकि युवा साथी ने अभी तक उन स्थितियों का सामना ही नहीं किया है, इसलिए वह अपने पार्टनर की स्थिति को उतना बेहतर तरीके से समझ ही नहीं सकता है। इससे शारीरिक और भावनात्मक ज़रूरतों में असंतुलन हो सकता है, जिससे तनाव की भावना पैदा हो सकती है या व्यक्ति को अपना रिश्ता बोझिल महसूस होने लगता है। इतना ही नहीं, रिश्ते में जैसे-जैसे समय बीतता है, बढ़ती उम्र के कारण शारीरिक आकर्षण और अंतरंगता में कमी आने लगती है। इससे भी रिश्ते में तनाव काफी हद तक बढ़ जाता है।

जब किसी रिश्ते में दोनों पार्टनर के बीच एज गैप बहुत अधिक होता है तो यकीनन उनका सोशल सर्कल भी काफी अलग होता है, जिससे बहिष्कार या असहजता की भावना पैदा हो सकती है। छोटा पार्टनर अपने बड़े पार्टनर के दोस्तों के बीच खुद को असहज महसूस कर सकता है। यही फीलिंग दूसरे पार्टनर को भी आ सकती है। ऐसे में कपल के रूप में उन्हें ऐसी सोशल एक्टिविटी को ढूंढने में समस्या आ सकती है, जिनका वे दोनों आनंद लेते हों, क्योंकि उनके दोस्तों की रुचियाँ और ऊर्जा का स्तर अलग-अलग हो सकता है।

Problems in Age Gap Relationship
Problems in Age Gap Relationship

जब आप एक रिश्ते में होते हैं तो यकीनन आप लॉन्ग टर्म प्लानिंग करते हैं। मसलन, बच्चों से लेकर रिटायरमेंट तक की योजनाएं पहले से ही बनाते हैं। हो सकता है कि उम्र में कम पार्टनर बच्चे चाहता हो या फिर जीवन को एक अलग तरह से जीने की इच्छा रखता हो, जबकि अधिक उम्र के पार्टनर की सोच व जीवन को देखने का नजरिया अलग हो। इतना ही नहीं, कई बार छोटी उम्र का पार्टनर अपने पार्टनर को जल्द खोने व जीवन को अकेले जीने के डर से भी तनावग्रस्त महसूस करता है। 

अमूमन यह देखने में आता है कि एज गैप रिलेशन में अक्सर दोनों पार्टनर में फैमिली प्लानिंग को लेकर एकमत नहीं होते हैं। अक्सर उम्र में कम पार्टनर बच्चा चाहता है और अपनी फैमिली शुरू करने की इच्छा रखता है। जबकि अधिक उम्र का पार्टनर अपनी हेल्थ कॉम्पलीकेसी और बच्चे की परवरिश को लेकर डरता है। जिसकी वजह से वह फैमिली प्लानिंग से बचने की कोशिश करता है। कई बार यह भी देखने में आता है कि अधिक उम्र के पार्टनर के पहले से ही बच्चे होते हैं और उनकी उम्र भी अधिक होती है। ऐसे में उन बच्चों के लिए नए पार्टनर को स्वीकार करना मुश्किल हो सकता है और इससे भी पारिवारिक तनाव पैदा हो सकता है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...